Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना ईकोटेक- 3 में एक व्यक्ति ने प्लॉट देने के नाम पर 9 लाख रुपये हड़पने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि पैसे लेने के बावजूद भी आरोपियों ने उसके नाम प्लॉट का बैनामा नहीं किया। बैनामा करने के लिए कहने पर उसके साथ मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया गया।
पैसा मिलने के बाद प्लाट का बैनामा करने को कहने पर टरकाने लगे
आर्य नगर रेलवे कॉलोनी गाजियाबाद निवासी पंकज कुमार, उसके जानकार बिट्टू कुमार व सोनिया प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने वर्ष 2022 में कहा कि वह ग्रेटर नोएडा में एक प्लॉट ले लें। इनकी बातों में आकर उक्त प्लाट का सौदा 15 लाख रुपये में तय हुआ। पंकज कुमार के मुताबिक उसने विभिन्न तिथियां में आरोपियों को 900000 रुपये अदा कर दिए। इसके बाद अंजू, सोनिया, इंद्रसेन, बिट्टू व वीर सेन ने जल्द ही उक्त प्लाट का बैनामा उसके हक में करने की बात कही। पंकज कुमार के मुताबिक उसने जब आरोपियों से बैनामा करने को कहा तो वह उसे टरकाने लगे। कई बार कहने के बावजूद भी अंजू ने उक्त प्लाट का बैनामा उसके हक में नहीं किया।
Greater Noida News in hindi
हत्या करने का किया प्रयास
बीते 18 अगस्त, 12 अगस्त को अंजू व उसके पति से जब उसने प्लॉट का बैनामा अपने नाम करने को कहा तो उन्होंने कहा कि उसे अब 35 लाख रुपये देने होंगे तभी वह बैनामा करेंगे। इस पर उसने अपने 900000 रुपये वापस मांगे तो अंजू, सोनिया, अंडरस्टैंड बिट्टू वाइब्रेशन तथा उसके दोनों साथियों ने उसे दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी तथा उसकी हत्या करने का प्रयास किया। किसी तरह वह इन लोगों के चंगुल से बचकर निकल गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
खुशखबरी : जेवर एयरपोर्ट से परी चौक तक चलेगी लाइट मेट्रो
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।