Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा में एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपनी बहन के बेटे सहित चार युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्या है पूरी घटना? Greater Noida News
इस मामले की जानकारी देते हुए जारचा कस्बे की रहने वाली रजिया (काल्पनिक नाम) ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह मजलिस से अपने घर आ रही थी। इस दौरान उसके घर के पास तीन मोटरसाइकिल पर आए चार युवक उसकी बेटी को जबरन ले जाते हुए दिखे। उसने जब अपनी बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया तो युवकों ने उसे धक्का मार कर गिरा दिया और उसकी बेटी को लेकर फरार हो गए।
रजिया के मुताबिक आरोपियों में उसकी बहन का बेटा इरशाद अली व उसके साथी जिया, मोहम्मद काला, असकरी आदि शामिल थे। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और किशोरी की तलाश की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा में कलयुगी पति का खौफनाक चेहरा, पत्नी को कर दिया लहूलुहान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।