Greater Noida News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिला प्रशासन, शासन व पीएम की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर 2024 को ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। प्रधानमंत्री इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले इलेक्ट्रोनिक इंडिया व प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया का उदघाटन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम 11 सितंबर से 13 सितंबर तक प्रस्तावित है।
सुरक्षा को लेकर हुई बैठक Greater Noida News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आगमन के संभावित कार्यक्रम को लेकर ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक में शासन व जिला प्रशासन के अलावा प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम नहीं मिला
गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से जुड़ा कार्यक्रम अभी जिला प्रशासन को नहीं मिला है। संभावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा करने के लिए बैठक की गई है। Greater Noida News
पुराना iPhone खदीने पहले इन चीजों को करें चेक, वरना डूबेंगे पैसे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।