Greater Noida News : जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के करीब सात हजार खरीदारों के घर का सपना पूरा करने के लिए यमुना प्राधिकरण (यीडा) ने प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। इस समिति को शासन ने हरी झंडी दे दी है। इसी सप्ताह इसकी अधिसूचना भी जारी होने के आसार हैं। इसके साथ ही प्राधिकरण रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) भी जारी करेगा। समिति गठित करने के साथ ही यीडा परियोजनाओं को पूरा करने की तैयारी में जुट गया है।
खरीदारों पर नहीं आएगा आर्थिक बोझ
इसके तहत स्पेशल डेवलपमेंट जोन (एसडीजेड) में खाली पड़ी 609 एकड़ जमीन का उपयोग कर परियोजनाओं को पूरा करने की योजना है। इसमें 276 एकड़ आवासीय और 291 एकड़ व्यावसायिक उपयोग की जमीन औसतन 80 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से आवंटित कर धन अर्जित करेगा। इससे खरीदारों पर आर्थिक बोझ नहीं आएगा। वर्ष 2009-10 में जेएएल की सहायक कंपनी जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स को स्पोर्ट्स सिटी के विकास के लिए एसडीजेड योजना के तहत 1000 हेक्टेयर भूमि आवंटित हुई थी। परियोजना में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट समेत सात हजार से अधिक फ्लैट खरीदारों से जुड़ी दस आवासीय परियोजनाएं भी शामिल हैं। न्यायालय ने प्राधिकरण को खरीदारों के फ्लैट तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी।
वादे के अनुसार मिलेंगे फ्लैट
खरीदरों को उसी हिसाब के फ्लैट दिए जाएंगे जैसा उनसे जेपी एसोसिएट ने वादा किया था। इन परियोजनाओं के करीब 1800 खरीदार बिल्डर से पूर्व में ही अपनी रकम वापस ले चुके हैं। अभी सात हजार खरीदार फंसे हैं। डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ यमुना प्राधिकरण ने बताया कि जेपी एसोसिएट के फंसे खरीदारों को लाभ देने के लिए 15 दिन में आरएफपी निकालकर विकासकर्ता एजेंसी का चयन किया जाएगा। इसके लिए समिति का गठन हो गया है, जल्द ही उत्तर प्रदेश शासन से इसका नोटिफिकेशन भी प्राप्त हो जाएगा। Greater Noida News
10 परियोजनाओं की कीमत की 80 फीसदी कर ली वसूली
जेपी एसोसिएट्स ने 10 परियोजनाओं को पूरा करने में 2433 करोड़ रुपये का आकलन किया था। इसमें करीब 80 फीसदी धनराशि 1900 करोड़ रुपये बॉयर्स से वसूले जा चुके हैं। न्यायालय ने इन परियोजनाओं की समयसीमा तय की है। इसमें 75% निर्माण कार्य वाली परियोजनाएं एक साल में पूरी करनी होंगी। वहीं 50 % निर्माण कार्य वाली परियोजनाएं 18 महीने में पूरी की जाएंगी। 25 % निर्माण कार्य वाली परियोजनाएं 30 महीने में पूरी होंगी। Greater Noida News
इंतजार खत्म, ग्रेनो में 541 खरीदारों को जल्द मिलेगा मालिकाना हक
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।