Friday, 3 January 2025

वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था बदमाश, गोली खाकर आया काबू में

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जिस तरह से बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने में व्यस्त है…

वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था बदमाश, गोली खाकर आया काबू में

Greater Noida News : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जिस तरह से बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने में व्यस्त है ठीक वैसे ही पुलिस भी बदमाशों को सबक सिखाने में लग गई है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हर दिन पुलिस के साथ बदमाश का आमना-सामना हो रहा है। इसी बीच ग्रेटर नोएडा से मुठभेड़ का ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लूटी गई बाइक पर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे एक बदमाश की थाना नॉलेज पार्क पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया इसके पास से तमंचा, कारतूस व लूटी गई बाइक बरामद हुई है।

गोली लगने से घायल हुआ बदमाश

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रेलवे अंडर पास के पास पुलिस ने बाइक पर आ रहे एक युवक को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। पीछा करने पर बाइक सवार ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।

आपराधिक इतिहास का पता कर रही पुलिस

पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम जीतू पुत्र अनिल निवासी बुलंदशहर बताया। इसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के पास से बरामद बाइक भी लूटी हुई है। जीतू ने बताया कि वह आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। पुलिस पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास का पता लगाने का प्रयास कर रही है। Greater Noida News

फर्जी वारंट देखकर बैंककर्मी के छूटे पसीने, रजिस्टर्ड डाक से मिला वारंट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post