Sunday, 13 April 2025

जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित होगा सबसे ऊंचा तथा बड़ा ॐ

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के आस-पास का नजारा अद्भुत होने…

जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित होगा सबसे ऊंचा तथा बड़ा ॐ

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बगल में स्थापित हो रहे जेवर एयरपोर्ट के आस-पास का नजारा अद्भुत होने वाला है। जेवर एयरपोर्ट के पास बसाई जाने वाली फिल्म सिटी में एक गजब की इमारत बनाई जाएगी। जेवर एयरपोर्ट के पास बनने वाली फिल्म सिटी एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी। जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी में दुनिया का सबसे बड़ी तथा सबसे ऊंची ॐ की आकृति स्थापित की जाएगी। ॐ की यह आकृति आसमान से भी साफ-साफ नजर आएगी।

जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी की जमीन पर लिया कब्जा

आपको बता दें कि, जेवर एयरपोर्ट के पास स्थापित होने वाली फिल्म सिटी का विकास कार्य प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर की देख-रेख में भूटानी इंफ्रा नामक कंपनी करेगी। बृहस्पतिवार को यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने फिल्म सिटी की जमीन का कब्जा फिल्मकार बोनी कपूर तथा भूटानी इंफ्रा को सौंप दिया है। जमीन का कब्जा मिलने के बाद भूटानी इंफ्रा के CEO आशीष भूटानी ने बड़ी घोषणा की है। बड़ी घोषणा करते हुए आशीष भूटानी ने कहा है कि,  जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी में दुनिया का सबसे ऊंचा तथा सबसे बड़ा ॐ का स्तम्भ स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ॐ के इस अदभुत स्तम्भ का निर्माण एक करोड़ वर्ग फुट जमीन पर किया जाएगा। सबको पता है कि जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी प्रस्तावित है। पहला चरण 230 एकड़ और दूसरा चरण 670 एकड़ में बनना है।

फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने बताया कि ॐ का स्तम्भ दुनिया का आठवां अजूबा होगा। ॐ का स्तम्भ फिल्म सिटी का मुख्य आकर्षण होगा और इसी धार्मिक मॉडल पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा। अंतरिक्ष से दिखाई देने वाला यह दुनिया का तीसरा स्थान होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही फिल्म सिटी में जलाशयों और कृत्रिम नहरों का भी निर्माण किया जाएगा। इनमें स्टीमर, याट और आकर्षक नाव चलेंगी। भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने बताया कि यह फिल्म सिटी दुनिया की सबसे आधुनिक, सबसे बड़ी और तकनीकि रूप से सबसे आगे रहने वाली होगी। इसका नक्शा 21 देशों का भ्रमण करने के बाद तैयार किया गया। इसका पूरा डिजाइन कनाडियन कंपनी फोरेक ने बनाया है। यह वही कंपनी है, जिसने यूनिवर्सल स्टूडियो और डिजनीलैंड को डिजाइन किया है।

जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-21 में बसेगी फिल्म सिटी

जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा विकसित किए जा रहे यमुना सिटी शहर के सेक्टर 21 में फिल्म सिटी का निर्माण होगा। यीडा का सेक्टर-21 ग्रेटर नोएडा शहर के पास स्थित है। सेक्टर-21 नवनिर्मित जेवर एयरपोर्ट की बिल्कुल बगल में स्थित है। यीडा के सीईओ (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण कार्य मार्च 2025 में शुरू हो जाएगा। निर्माण शुरू होने के तीन साल के अंदर फिल्म सिटी पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। यीडा के सीईओ (CEO) डॉ. अरुणवीर सिंह ने यह भी बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण समय से पूरा हो जाए, इसके लिए निर्माणकर्ता कंपनी पर जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है। फिल्म सिटी का निर्माण करनी वाली कम्पनी को तीन वर्ष का समय दिया जाएगा। तीन वर्ष में काम पूरा ना करने पर कंपनी पर प्रतिदिन 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

अपराध तथा अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post