Noida News : नोएडा कमिश्नरी पुलिस (गौतमबुद्धनगर) इन दिनों बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण पेश कर रही है। पुलिस व्यवस्था में कहा जाता है कि विकसित तथा विकासशील समाज में अपराध तो होते ही हैं। पुलिस का काम है कि अपराधियों के ऊपर जल्दी से जल्दी सख्त एक्शन करे। इस काम में नोएडा पुलिस अव्वल साबित हो रही है। नोएडा पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग अभियाना चला रखे हैं। इन अभियानों का असर यह हुआ कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत गौतमबुद्धनगर में सक्रिय रहने वाले अपराधी या तो जेल में बंद हैं या नोएडा पुलिस कमिश्नरी को छोड़कर जा चुके हैं।
नोएडा पुलिस के साथ रोज होती है अपराधियों की मुठभेड़
नोएडा पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र में पुलिस के साथ हर रोज अपराधियों की मुठभेड़ होती है। यह आरोप भी लगता है कि नोएडा पुलिस फर्जी मुठभेड़ करके अपराधियों को लंगड़ा कर रही है। इस अभियान को “अभियान लंगड़ा” कहा जाता है। मुठभेड़ फर्जी है अथवा असली इस बात से नोएडा क्षेत्र की आम जनता पर कोई असर नहीं पड़ता है। नोएडा के नागरिकों का स्पष्ट मत है कि अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाने के लिए नोएडा कमिश्नरी पुलिस शानदार काम कर रही है। नोएडा पुलिस कमिश्नरी के क्षेत्र को अपराधियों से मुक्त करने में नोएडा पुलिस के प्रयासों की गौतमबुद्धनगर जिले का हर खास तथा आम आदमी तारीफ करता है। सरकार के विरोधी दलों के नेता भी बताते हैं कि नोएडा कमिश्नरी पुलिस बेहतरीन काम कर रही है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह अपनी पुलिस कमिश्नरी के प्रत्येक पुलिसकर्मी को यह बताने में सफल रही हैं कि पुलिस को हर क्षण अपराध तथा अपराधियों पर कहर बनकर टूटते रहना है।
नोएडा की स्पेशल टॉस्क फोर्स के सहयोग से हुआ शातिर बदमाश का खात्मा
नोएडा कमिश्नरी पुलिस के साथ ही नोएडा में स्थापित स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) की यूनिट भी कमाल का काम कर रही है। मंगलवार को नोएडा STF की यूनिट ने मेरठ पुलिस के साथ मिलकर एक खूंखार अपराधी का जड़ से खात्मा कर दिया है। आपको बता दें कि, स्पेशल टास्क फोर्स नोएडा यूनिट और मेरठ पुलिस से मंगलवार देर रात मुंडाली थाना क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर एक लाख के इनामी जीतू उर्फ जितेंद्र ढेर हो गया। वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था। उसके पास से 9 एमएम की कारबाइन, कारतूस व बाइक बरामद हुई। उसका साथी फरार हो गया। मुठभेड़ में एसटीएफ के हेड कांस्टेबल राहुल भाटी और मुंडाली थानाध्यक्ष दिव्य प्रताप सिंह भी घायल हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसटीएफ मेरठ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि, एसटीएफ नोएडा को सूचना मिली थी कि एक लाख का इनामी जीतू उर्फ जितेंद्र मुंडाली क्षेत्र में आया है। मंगलवार रात करीब पौने दो बजे शाफियाबाद लौटी गांव के जंगल में बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमे एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। एक बदमाश फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए सीएचसी खरखौदा भेजा गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र के रूप में हुई है। जिस पर गाजियाबाद से एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। जितेंद्र ने 2016 में झज्जर में डबल मर्डर कर रखा था, जिसमे उसको उम्रकैद की सजा हुई थी। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था। पैरोल जम्प करके भाग गया। तभी से वह वांछित था। जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया था। फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा था। वह सुपारी लेकर हत्या करता था। इस समय वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शॉर्प शूटर था। उस पर आठ संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
इसी प्रकार नोएडा पुलिस हर रोज अपराधियों के ऊपर कहर बनकर टूट रही है। नोएडा पुलिस के प्रत्येक एक्शन के समाचार हम आपको चेतना मंच के जरिए प्रतिदिन पढ़वाते ही रहते हैं। कोट पुल नहर से बसंतपुर बांगर गांव को जाने वाले रास्ते पर पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, चोरी की बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि बागपत के नई बस्ती पट्टी मुंडाला, खेकड़ा और दिल्ली सीलमपुर निवासी सोनू उर्फ निजाम बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने के लिए कोट पुल के समीप घूम रहा था। बदमाश पर जनपद पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी।
बुधवार की दोपहर बाद जब सोनू उर्फ निजाम कोट पुल नहर से बसंतपुर बांगर गांव जाने वाले रास्ते पर आया तो पुलिस की घेराबंदी देखकर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। आरोपी के कब्जे से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि 2022 में अपने आठ साथियों के साथ मिलकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लोहे की चादरों से भरे ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंग के बदमाशों को ट्रक के साथ गिरफ्तार किया था। बदमाश सोनू उर्फ निजाम फरार चल रहा था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी पर अलग-अलग थानों में सात मामले दर्ज हैं।
हाईकोर्ट के कटघरे में जल्द खड़ा होगा नोएडा प्राधिकरण! करोड़ों के घोटाले की जांच करेगी CBI
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।