Thursday, 19 December 2024

चोरों ने अलग-अलग घरों पर बोला धावा, लाखों की नकदी व जेवरात किए पार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक जारी है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर…

चोरों ने अलग-अलग घरों पर बोला धावा, लाखों की नकदी व जेवरात किए पार

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में चोरों का आतंक जारी है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ताला तोड़कर दी चोरी की घटना को अंजाम

गुलावटी खुर्द गांव निवासी निक्की ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 17-18 दिसंबर की रात को चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर की अलमारी से सोने की दो अंगूठी, अन्य जेवरात, कपड़े व कीमती दस्तावेज चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने गांव के ही भूपेंद्र पुत्र भोला उर्फ खुशी पाल के घर भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। थाना जारसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

एक और मामला आया सामने

वहीं, थाना फेस-3 में ग्राम मामूरा निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि, 16 दिसंबर को वह अपने ग्राउंड फ्लोर पर थे। 2:00 बजे के आसपास फर्स्ट फ्लोर पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ने अलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, 6 अंगूठी, गले का सेट 3 लाख की लॉन्ग चार जोड़ी चांदी की पायल, बिछुआ व 9500 चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। Greater Noida News

आबकारी विभाग का अभियान : फायदे के लिए महंगे दाम में बेचते हैं शराब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post