ग्रेटर नोएडा में किसानों का प्रदर्शन, डूब क्षेत्र में कनेक्शन की मांग
परिषद ने अपने ज्ञापन में मांग की कि नियमों के दायरे में रहते हुए डूब क्षेत्र की पात्र कॉलोनियों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों को अस्थायी और अवैध विकल्पों पर निर्भर न रहना पड़े।

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को नियमानुसार बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान परिषद ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे, नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग उठाई।
प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग
प्रदर्शन की अगुवाई परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने की। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र की कई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को लंबे समय से बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इससे परिवारों को रोजमर्रा की जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई, सुरक्षा और छोटे कारोबार तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि लाखों लोगों की इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक ठोस हल नहीं निकल सका है। परिषद ने अपने ज्ञापन में मांग की कि नियमों के दायरे में रहते हुए डूब क्षेत्र की पात्र कॉलोनियों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों को अस्थायी और अवैध विकल्पों पर निर्भर न रहना पड़े। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रेटर नोएडा में आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
सूरजपुर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट में यह ज्ञापन एडीएम मंगलेश दुबे को सौंपा गया। एडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गौतमबुद्धनगर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात के लिए रवाना हो गए, ताकि ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि स्तर पर भी पहल तेज की जा सके। Greater Noida News
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बसी कॉलोनियों को नियमानुसार बिजली कनेक्शन दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान परिषद ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। परिषद के कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे, नारेबाजी की और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग उठाई।
प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग
प्रदर्शन की अगुवाई परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने की। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र की कई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को लंबे समय से बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इससे परिवारों को रोजमर्रा की जरूरतों, बच्चों की पढ़ाई, सुरक्षा और छोटे कारोबार तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि लाखों लोगों की इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक ठोस हल नहीं निकल सका है। परिषद ने अपने ज्ञापन में मांग की कि नियमों के दायरे में रहते हुए डूब क्षेत्र की पात्र कॉलोनियों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों को अस्थायी और अवैध विकल्पों पर निर्भर न रहना पड़े। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रेटर नोएडा में आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।
सूरजपुर कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट में यह ज्ञापन एडीएम मंगलेश दुबे को सौंपा गया। एडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले पर गंभीरता से विचार-विमर्श कर समाधान की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गौतमबुद्धनगर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से मुलाकात के लिए रवाना हो गए, ताकि ग्रेटर नोएडा के डूब क्षेत्र में बिजली कनेक्शन की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि स्तर पर भी पहल तेज की जा सके। Greater Noida News












