Thursday, 12 December 2024

यूपी बोर्ड में नकल करने वालों की खैर नहीं, हल्की सी हरकत पर कंट्रोल रूम में आएगा फोन

UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। इस परीक्षा के लिए यूपी के …

यूपी बोर्ड में नकल करने वालों की खैर नहीं, हल्की सी हरकत पर कंट्रोल रूम में आएगा फोन

UP Board Exam 2024 : यूपी बोर्ड की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। इस परीक्षा के लिए यूपी के  10वीं और 12वीं के छात्र तैयारियों में लगे हुए हैं। यूपी बोर्ड इस  परीक्षा को बिना नकल के करवाने  के लिए हर उपाय कर रही है , जो किसी चुनौती से कम नहीं है। यूपी बोर्ड, देश का सबसे बड़ा रीजनल बोर्ड है और इसकी परीक्षा में हर साल करीब 50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होते हैं।

नकल रहित परीक्षा के लिए तैयारियां तेज

यूपी बोर्ड की 10वीं और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हो रही हैं। बात करें ग्रेटर नोएडा की तो यहां 59 परीक्षा केंद्रों को नकल रहित परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय से नजर रखी जाएगी। इस काम को सफल करने के लिए सभी केंद्रों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के आईपी एड्रेस को शासन को मुहैया कराया जा रहा है। परीक्षा देते हुए किसी भी परीक्षार्थी की गर्दन मोड़ते हुए दिखाई दी, तो केंद्र संचालक को उसी समय यह सूचना मिलेगी। कक्ष में चल रही हर गतिविधि को शासन स्तर से मॉनिटर किया जाएगा। जनपद स्तर पर केंद्रों की जांच के लिए बनाई गई कमिटी ने सीसीटीवी कैमरे और वाइस रिकॉर्डर की देखरेख से जुड़ी रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षण डॉ. धर्मवीर सिंह (DIOS) को दे दी है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि नकल पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी।

UP Board Exam 2024

हर एक्टिविटी पर सीसीटीवी से रखेंगे नजर

इस बात की जानकारी देते हुए डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर बिना नकल के परीक्षा करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद से कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। नोएडा और ग्रेनो के 59 परीक्षा केंद्रों पर 42 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर पूरे दिन में हो रही एक्टिविटी पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिसरख, दादरी सदर और जेवर तहसील स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों की टीम बनाई गई है, जिसमें परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए थे। सभी जगह चयनित हुए परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हुए है, जिसकी रिपोर्ट मिली है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर 360 डिग्री घूमने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। जिससे नकल को रोकने में मदद मिलेगी।

टीम को अलर्ट रहने का आदेश

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर DIOS ने बताया कि केंद्रों और कंट्रोल रूम में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों के आईपी एड्रेस शासन स्तर पर दिए जाएंगे, जिससे माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय से परीक्षा के दौरान हो रही एक्टिविटी पर नजर रखी जा सकेगी। अगर परीक्षा के दौरान किसी भी बच्चे की गर्दन इधर से उधर घूमती है, तो तत्काल कॉल करके केंद्र संचालक को अलर्ट किया जाएगा। साथ ही अगर शिक्षक भी कल्स में राउंड लगाने की जगह पर काफी देर तक बैठा रहेगा तो टीम को उसी समय अलर्ट किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post