Bollywood : ‘पान सिंह तोमर’ के पटकथा लेखक संजय चौहान का निधन

Sanjay 1
'Paan Singh Tomar' screenwriter Sanjay Chauhan passes away
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Jan 2023 08:10 PM
bookmark
मुंबई। ‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहिब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी फिल्मों के पटकथा लेखक संजय चौहान का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। उनके दोस्त और फिल्म निर्माता अविनाश दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चौहान के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं।

Ramcharitmanas Controversy : रामचरितमानस को जलाने के बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री के विरुद्ध दी तहरीर

Bollywood

दास ने बताया कि 'लीवर सिरोसिस' से पीड़ित 61 वर्षीय पटकथा लेखक का बृहस्पतिवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। दास ने बताया कि कल रात 11.30 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे लीवर सिरोसिस के कारण वेंटीलेटर पर थे।

AIRLINE NEWS: अफवाह साबित हुआ दिल्ली-पुणे विमान में बम होने की सूचना: स्पाइसजेट

Bollywood

चौहान ने 1990 के दशक में सोनी टीवी के क्राइम ड्रामा शो 'भंवर' के साथ एक लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वह पहले नई दिल्ली में एक पत्रकार थे। इसके बाद उन्होंने सुधीर मिश्रा की हिट फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के लिए संवाद लिखे, जो 2003 में रिलीज हुई थी। उन्होंने ‘धूप’, 'सलाम इंडिया’, ‘राइट या रॉग’ और ‘आई एम कलाम’ जैसी फिल्मों के लिए भी लेखन कार्य किया था। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Bollywood : अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने Sales Tax विभाग को दी चुनौती

09 8
Bollywood News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jan 2023 09:30 PM
bookmark
Bollywood News : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Bollywood actress Anushka Sharma) ने महाराष्ट्र मूल्य वर्धित कर (VAT) अधिनियम के तहत बिक्री कर उपायुक्त द्वारा वित्त वर्ष 2012-13 और 2013-14 के लिए पारित दो आदेशों को बॉम्बे उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

Bollywood News

न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ ने बृहस्पतिवार को बिक्री कर विभाग को अभिनेत्री की याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया और मामले की अगली सुनवाई छह फरवरी के लिए सूचीबद्ध कर दी। शर्मा ने अदालत से बिक्री कर विभाग द्वारा पारित आदेशों को रद्द करने का अनुरोध किया है। उन्होंने मूल्यांकन वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 और 2015-16 के लिए चार याचिकाएं दायर की हैं। दिसंबर 2022 में उच्च न्यायालय द्वारा बिक्री कर विभाग के आदेशों को चुनौती देने वाले शर्मा के कराधान सलाहकार श्रीकांत वेलेकर द्वारा दायर याचिका पर विचार करने से इनकार करने के बाद अभिनेत्री ने पिछले सप्ताह याचिका दायर की। उच्च न्यायालय ने तब कहा था कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि प्रभावित व्यक्ति (अनुष्का) खुद याचिका दायर न कर सके। शर्मा की याचिकाओं के अनुसार, उन्होंने त्रि-पक्षीय समझौते के तहत एक कलाकार के रूप में फिल्मों और पुरस्कार समारोहों में प्रदर्शन किया। यह समझौता उनके एजेंट, यशराज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड और निर्माता/कार्यक्रम आयोजकों के बीच था। याचिका में कहा गया है कि मूल्यांकन अधिकारी ने बिक्री कर फिल्म को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि उत्पाद के विज्ञापन और पुरस्कार समारोह में किए गए प्रदर्शन के आधार पर लगाया है। विभाग ने 2012-13 के लिए 12.3 करोड़ रुपये पर 1.2 करोड़ रुपये ब्याज सहित बिक्री कर, जबकि वर्ष 2013-14 के लिए लगभग 17 करोड़ रुपये पर 1.6 करोड़ रुपये बिक्री कर तय किया है।

Big Boss 16: Archana के भाई Gulshan ने किया सबको एंटरटेन

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Bollywood News: नाटु नाटु’ को 21.7 करोड़ से अधिक बार देखा गया

Naatu naatu 1648186405
Bollywood News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:53 PM
bookmark
Bollywood News: नई दिल्ली। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म ‘आरआरआर’ के लोकप्रिय गीत ‘नाटु नाटु’ को सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार मिलने के बाद ‘आरआरआर’ बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।

Bollywood News

‘आरआरआर’ के बारे में ट्विटर पर कम से कम 180,000 पोस्ट किये गए। साथ ही इसके बारे में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी कई पोस्ट किये गए। "नाटु नाटु" का मतलब ‘नाचना’ होता है। यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार है। सोशल मीडिया के हजारों उपयोगकर्ताओं ने ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फिल्म और इसके तेलुगू गाने के बारे में पोस्ट किये। इस गीत को यूट्यूब पर पहले ही 11.1 करोड़ बार देखा जा चुका है। राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माये गए इस गीत को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा लाइक मिले हैं और एक भी डिसलाइक नहीं है। इसका हिंदी संस्करण ‘‘नाचो नाचो’’ 21.7 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। गीत को 22 लाख लाइक मिले हैं और इसे कोई डिसलाइक नहीं मिला है। प्रेम रक्षित द्वारा ‘कोरियोग्राफ’ किए गए इस गाने के ‘फॉलोअर’ अब भी इसके ‘स्टेप’ में महारत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बुधवार को कई उपयोगकर्ताओं ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो पोस्ट किये। कई लोगों ने फिल्म के संगीतकार एम एम कीरावनी द्वारा पुरस्कार लिए जाने के वीडियो भी साझा किए। अन्य लोगों ने रिहाना द्वारा ‘‘आरआरआर’’ टीम को उनकी जीत पर बधाई देते हुए वीडियो पोस्ट किया।

Joshimath News: भूधंसाव प्रभावितों को बाजार दर पर देंगे मुआवजा: मुख्यमंत्री

News uploaded from Noida