Bollywood : ‘पान सिंह तोमर’ के पटकथा लेखक संजय चौहान का निधन

Ramcharitmanas Controversy : रामचरितमानस को जलाने के बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री के विरुद्ध दी तहरीर
Bollywood
दास ने बताया कि 'लीवर सिरोसिस' से पीड़ित 61 वर्षीय पटकथा लेखक का बृहस्पतिवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। दास ने बताया कि कल रात 11.30 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे लीवर सिरोसिस के कारण वेंटीलेटर पर थे।AIRLINE NEWS: अफवाह साबित हुआ दिल्ली-पुणे विमान में बम होने की सूचना: स्पाइसजेट
Bollywood
चौहान ने 1990 के दशक में सोनी टीवी के क्राइम ड्रामा शो 'भंवर' के साथ एक लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वह पहले नई दिल्ली में एक पत्रकार थे। इसके बाद उन्होंने सुधीर मिश्रा की हिट फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के लिए संवाद लिखे, जो 2003 में रिलीज हुई थी। उन्होंने ‘धूप’, 'सलाम इंडिया’, ‘राइट या रॉग’ और ‘आई एम कलाम’ जैसी फिल्मों के लिए भी लेखन कार्य किया था। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
Ramcharitmanas Controversy : रामचरितमानस को जलाने के बयान पर बिहार के शिक्षा मंत्री के विरुद्ध दी तहरीर
Bollywood
दास ने बताया कि 'लीवर सिरोसिस' से पीड़ित 61 वर्षीय पटकथा लेखक का बृहस्पतिवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। दास ने बताया कि कल रात 11.30 बजे अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे लीवर सिरोसिस के कारण वेंटीलेटर पर थे।AIRLINE NEWS: अफवाह साबित हुआ दिल्ली-पुणे विमान में बम होने की सूचना: स्पाइसजेट
Bollywood
चौहान ने 1990 के दशक में सोनी टीवी के क्राइम ड्रामा शो 'भंवर' के साथ एक लेखक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। वह पहले नई दिल्ली में एक पत्रकार थे। इसके बाद उन्होंने सुधीर मिश्रा की हिट फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ के लिए संवाद लिखे, जो 2003 में रिलीज हुई थी। उन्होंने ‘धूप’, 'सलाम इंडिया’, ‘राइट या रॉग’ और ‘आई एम कलाम’ जैसी फिल्मों के लिए भी लेखन कार्य किया था। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







