Aryan Khan- आर्यन खान डेब्यू करने को हैं तैयार, एक्टिंग नहीं बल्कि जानिए करेंगे काम!

IMG 20220222 WA0005
आर्यन खान शुरू करने जा रहे अपना कैरियर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:56 PM
bookmark
AryanAryan Khan- आपको बता दे की किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। वही खबरों की मानें तो आर्यन खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं।

जल्द डेब्यू करेंगे आर्यन खान।

बीते कुछ वक्त से एक सवाल सभी के मन में आ रहा हैं, कि आखिर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन कब फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री करेंगे। हालांकि कई बार किंग खान इंटरव्यू में ये भी कह चुके हैं कि आर्यन खान का एक्टिंग की तरफ रुझान नहीं है बल्कि फिल्म मेकिंग की तरफ है। वहीं अब ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि आर्यन खान जल्द ही डेब्यू करने वाले हैं। वहीं अगर मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आर्यन खान (Aryan Khan) कई आडियाज पर काम कर रहे हैं। जिनमें कई वेब सीरीज और फीचर फिल्म शामिल है। वही कहा ये भी जा रहा है कि आर्यन जिन विषयों पर काम कर रहे हैं उनमें से रेड चिलीज इंटरटेनमेंट (Chillies entertainment) के बैनर तले अमेजन प्राइम के लिए वेब सीरीज बनाई जाएगी। वही उसके बाद एक फीचर फिल्म भी बनाई जाएगी।
Ankita Lokhande के पति Vicky Jain का एक्टिंग डेब्यू, जानिए किस शो में नजर आएगी जोड़ी

बीते दिनों किस वजह से रहे थे चर्चा में!

वही आर्यन खान बीते दिनों ड्रग्स केस की वजह से सुर्खियों में रहे थे। मुंबई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने 1 अक्टूबर को आर्यन खान को ड्रग्स के आरोप में कुछ अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया था। अगले दिन यानी 2 अक्टूबर, उन्हें और 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिस मामले में आर्यन खान (Aryan Khan) बहुत ही चर्चा में थे।
अगली खबर पढ़ें

Ankita Lokhande के पति Vicky Jain का एक्टिंग डेब्यू, जानिए किस शो में नजर आएगी जोड़ी

IMG 20220222 WA0003
अंकिता लोखंडे के पति का एक्टिंग डेब्यू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:52 AM
bookmark
Ankita Lokhande - अंकिता जो कि एक टीवी एक्ट्रेस हैं, उनके लिए ये शो शायद कोई मुश्किल काम नहीं होगा, पर बिजनेसमैन विक्की के लिए, यह उनका पहला शो होगा। वही अगर बात करे विक्की की तो कारोबार की दुनिया में उन्होंने कामयाबी का स्वाद जरूर चखा होगा, पर पर्दे पर वे खुद को कैसे संभालेंगे ये देखने में सबको मजा आयेगा।

Vicky Jain का एक्टिंग डेब्यू।

दरअसल टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) के फैंस के लिए गुडन्यूज है। अब तक पर्दे पर सिर्फ अंकिता को देखने वाले अब उनके पति विक्की को भी स्क्रीन पर देख सकेंगे। जी हां, आपने सही पढ़ा विक्की जैन बहुत जल्द एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैं। वही अंकिता ने इस शो का प्रोमो शेयर कर विक्की का कैमरे की दुनिया में स्वागत किया है। और जिस शो का नाम है स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi TV Show)।
Urfi Javed: उर्फी जावेद के साथ कास्टिंग डायरेक्टर ने की गंदी बातें एक्‍ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

जानिए कब होगा शो का प्रीमियर

आपको बता दे की शनिवार को शो का प्रीमियर होगा। वही प्रोमो के साथ अंकिता ने लिखा की - 'पता नहीं था कि तुम भी एक्टिंग कर सकते हो, लाइट, कैमरा और एक्शन की दुनिया में स्वागत है तुम्हारा मेरे बेबी, मुझे विश्वास है कि एक-दूसरे के साथ वाले इस सफर को हम एंजॉय करेंगे और खूबसूरत यादें समेटेंगे जो हमारे साथ हमेशा रहेगी। इसी के साथ अंकिता ने शो के चैनल और टाइमिंग की भी जानकारी दी। वही स्मार्ट जोड़ी नाम का यह शो शनिवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Kareena Kapoor: करीना का छोटा बेटा जहांगीर हुआ पूरे एक साल का, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर बेटे के लिए ये कहा

Picsart 22 02 21 13 37 50 435
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Feb 2022 07:19 PM
bookmark
बॉलीवुड की सेंसेशन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के लिए आज बेहद खुशी भरा दिन है। क्योंकि एक्ट्रेस के छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) आज यानी 21 फरवरी 2022 को एक साल के पूरे ​हो गए हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहा है। बताते चलें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor)ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, और लिखा, 'भाई, रुको मेरे लिए मैं भी आज तुम्हारे साथ हूं। चलो साथ में दुनिया घूमते हैं। जाहिर तौर पर अम्मा भी हमारे साथ होंगी जो हमारे पीछे आ रही हैं। हैप्पी बर्थडे जेह बाबा। माय लाइफ। मेरा बेटा। मेरा शेर।' किताब में बेटे के नाम का किया था खुलासा  करीना कपूर ने अपनी किताब  ‘Kareena Kapoor Khan's Pregnancy Bible: The Ultimate Manual for Moms-To-Be’ में अपने बेटे जेह के नाम का खुलासा किया था। किताब के आखिरी पन्नों में करीना ने अपनी प्रेग्रेंसी और डिलवरी के बाद की फोटोज शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में करीना कपूर (Kareena Kapoor)ने अपने बेटे के नाम 'जहांगीर' लिखा है। यही नहीं, आखिरी पन्ने में करीना ने जहांगीर की पहली फोटो भी शेयर की है। इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor)अब फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान होंगे। लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज होगी। करीना कपूर इसके अलावा कीगो हिगाशिनो की 'द डिवोशन ऑफ सस्पेंक्ट एक्स' ( The Devotion of Suspect X) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। फिल्म में करीना कपूर(Kareena Kapoor) के अलावा एक्टर जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अहम रोल निभाते नजर आएंगे।
Read Also: Dadasaheb Phalke Awards : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को मिला फिल्म ऑफ द ईयर, वहीं बॉलीवुड के ये सितारे भी रहे लिस्ट में सबसे ऊपर