'ओम शांति ओम' के सीन से मनोज कुमार को आया था गुस्सा, बाद में शाहरुख खान ने मांगी माफी

Picsart 25 04 04 14 28 15 774
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:54 PM
bookmark
Manoj Kumar Passes Away: आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत दुख भरा दिन है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज कुमार लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले हालत गंभीर होने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज 3:30 पर अभिनेता ने अपनी आखिरी सांसे ली। मनोज कुमार के निधन की खबर सामने आते ही आम जनता और सेलिब्रिटीज के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी शोक व्यक्त किया। नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर मनोज कुमार के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि - "बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्म के निर्देशक मनोज कुमार जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। मनोज जी का सिनेमा मन में राष्ट्रीय गर्व की भावना जगा देता है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। ओम शांति!”

मनोज कुमार के निधन से हुआ सिनेमा के एक युग का अंत:

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार फिल्म इंडस्ट्री में भारत कुमार के नाम से भी प्रसिद्ध थे। दरअसल मनोज कुमार की अधिकतर फिल्में देशभक्ति से प्रेरित थी। उनकी फिल्मों ने देश की जनता को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। उपकार, पूरब और पश्चिम, क्रांति जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने सबके दिलों पर राज किया। उनकी फिल्म का गाना "है प्रीत जहां की रीत सदा" हर हिंदुस्तानी के दिल में बसता है। आज अभिनेता के निधन से हिंदी सिनेमा के एक युग का अंत हुआ है। आज अभिनेता के निधन के साथ ही उनसे जुड़ी कई नई पुरानी यादें सबके दिलों पर छाई हुई है। इसी बीच अभिनेता का शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा एक बार फिर सबको याद आ गया है।

जब शाहरुख खान से नाराज हो गए थे मनोज कुमार:

बात साल 2007 की है, जब शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। उस दौरान अभिनेता मनोज कुमार फिल्म के एक सीन की वजह से शाहरुख खान से बुरी तरह से नाराज हुए थे। यहां तक की उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कर दिया था। दरअसल फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन में मनोज कुमार के कैरेक्टर को इनडायरेक्टली दर्शाया गया था। मनोज कुमार को यह सीन पसंद नहीं आया। उन्होंने इसे अपनी बेइज्जती समझी और शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया। उस दौरान यह मामला काफी चर्चा में रहा। हालांकि बाद में जब किंग खान को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पब्लिकली मनोज कुमार से माफी मांगी और बाद में फिल्म से इस सीन को एडिट भी कर दिया गया था। दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, इस सुपरहिट फिल्म ने दिया था ‘भारत कुमार’ नाम
अगली खबर पढ़ें

दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, इस सुपरहिट फिल्म ने दिया था 'भारत कुमार' नाम

Picsart 25 04 04 10 04 21 154
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:45 PM
bookmark
Manoj Kumar Death News: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया है। रोटी कपड़ा और मकान, पूरब-पश्चिम और उपकार जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता मनोज कुमार ने 87 वर्ष की अवस्था में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

नहीं रहें दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार:

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के एक युग का अंत हो गया है। आज दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने 87 वर्ष की अवस्था में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभिनेता के निधन की खबर सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल अभिनेता लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्हें पिछले कुछ महीनों से डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस की समस्या हो गई थी। हालत बिगड़ने पर फरवरी महीने के आखिरी में उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह करीब 3:30 पर अभिनेता ने अपनी आखिरी सांसे लीं।

कल होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार:

अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर सामने आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। खबरों के मुताबिक कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले आज दोपहर से विशाल टॉवर, जुहू में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

भारत कुमार के नाम से मशहूर थे मनोज कुमार:

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार को उनकी एक सुपरहिट फिल्म ने भारत कुमार नाम दिया था। दरअसल अभिनेता की फिल्म उपकार काफी पॉपुलर हुई थी और इसी फिल्म के चलते इन्हें भारत कुमार नाम की उपाधि मिली थी। अभिनेता ने अपने जीवन काल में दो बदन', 'हरियाली और रास्ता' और 'गुमनाम', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'पूरब और पश्चिम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। पूरब और पश्चिम फिल्म का गाना ' भारत का रहने वाला हूं' आज भी लोगों की जुबान पर बसा हुआ है। Panchayat Season 4 की रिलीज डेट का ऐलान, फुलेरा का नया ड्रामा देखने के लिए हो जाइए तैयार
अगली खबर पढ़ें

Panchayat Season 4 की रिलीज डेट का ऐलान, फुलेरा का नया ड्रामा देखने के लिए हो जाइए तैयार

Picsart 25 04 03 17 32 18 382
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:11 PM
bookmark
Panchayat Season 4 Release Date: अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पापुलर वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने की खुशी में, इसके नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। अमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी शेयर की गई है। अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बताया गया है कि 2 जुलाई से 'पंचायत सीजन 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।

Panchayat Season 4 रिलीज डेट आई सामने:

वेब सीरीज पंचायत अमेजॉन प्राइम वीडियो की मोस्ट पापुलर वेब सीरीज है। इसके हर सीजन के रिलीज होने के बाद फैंस इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पंचायत वेब सीरीज के तीन सीजन के सुपर डुपर हिट होने के बाद अब इसके चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं पंचायत का तीसरा सीजन अपने साथ एक बड़ा सवाल छोड़ गया था कि "आखिर प्रधान जी को गोली किसने मारी"? ऐसे में फैंस बेसब्री से इसके चौथे सीजन के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे फैंस का यह इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि अमेजॉन प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत वेब सीरीज के 5 साल पूरे होने की खुशी में, इसकी नई सीरीज के रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। आज अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पंचायत वेब सीरीज के पॉपुलर स्टार कास्ट की कुछ फोटोज, प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर करते हुए, नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया है। आपको बता दे कि 2 जुलाई से 'पंचायत 4' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, जहां फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

2020 में रिलीज हुआ था Panchayat Season 1:

पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत का पहला सीजन साल 2020 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था। इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया। तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है। पंचायत सीरीज एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो अभिषेक की कहानी दिखाता है। अभिषेक, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, कम जॉब ऑप्शंस की वजह से यूपी के एक दूर-दराज गांव में पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी की नौकरी पकड़ लेता है। अब आने वाले सीजन में देखिए कैसे अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के प्यारे लोग नई चुनौतियों से जूझते हैं और मजेदार किस्सों में उलझते नज़र आएंगे। Kesari 2 का ट्रेलर रिलीज, जलियां वाला बाग हत्याकांड का भयानक मंजर और अक्षय कुमार के तीखे सवाल, मचा क्रेज