Share Market News:शेयर बाजार ने शुरुआत में मारी छलांग, सेंसेक्स में 99 अंक की हुई उछाल

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:28 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Share Market News) आज गिरावट में पहुंच गया है। तीन दिनों तक लगातार बढ़ोतरी के बाद निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स इस समय 58 पॉइंट्स बढ़त के बाद 59,914 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। सेंसेक्स (Sensex) 66 पॉइंट्स ऊपर पहुंचने के बाद 59,921 पर खुल गया था। दिन में इसने 59,942 का ऊपरी और 59,794 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके 30 शेयर्स में से 11 शेयर गिरावट में और 19 स्टॉक बढ़त में पहुंच गए हैं। IT कंपनियों के शेयर में दबाव देखने को मिल रहा है। TCS का शेयर (Share Market News) आधा पर्सेंट, HCL टेक का 1.22%, इंफोसिस 0.80%, टेक महिंद्रा 0.70% और विप्रो का शेयर 0.66% गिरावट में पहुंच चुका है। अन्य गिरने वाले स्टॉक में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एयरटेल, टाइटन, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और अन्य शामिल हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हो चुका है। सेंसेक्स के 292 शेयर अपर सर्किट में और 140 लोअर सर्किट में पहुंच गए हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 271.70 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 25 अंक बढ़ने के बाद 17,780 पर कारोबार चल रहा है। इसके नेक्स्ट 50, मिड कैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स बढ़त में हो गए हैं। निफ्टी के 50 स्टॉक में से 29 तेजी और 21 गिरावट में कारोबार हो रहा है। निफ्टी ने दिन में 17,828 का ऊपरी और 17,771 का निचला स्तर बनाया। यह 17,820 पर खुला गया था। इसके बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में बजाज फाइनेंस, इंडियन ऑयल, अल्ट्राटेक, बजाज फिनसर्व और ICICI बैंक शामिल हो चुके हैं। गिरने वाले शेयर में HCL टेक, इंफोसिस, विप्रो, TCS और टेक महिंद्रा मौजूद हैं।  
अगली खबर पढ़ें

Share Market News:नए साल में शेयर बाजार मचा रहा धमाल, आज बढ़त में खुला सेंसेक्स

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jan 2022 04:30 PM
bookmark
 नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market News) में साल के दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स में 305 पॉइंट्स की बढ़त करने के बाद 59,488 पर कारोबार जारी है। इसके 30 शेयर्स में से केवल 4 गिरावट में पहुँच चुके हैं। आज सेंसेक्स (Sensex) 160 अंक की उछाल के बाद 59,343 पर खुल गया था। दिन में इसने 59,468 का ऊपरी और 59,257 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके 30 शेयर्स में से केवल 4 गिरावट में हो चुके है। 26 स्टॉक बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बढ़त वाले शेयर्स में NTPC, पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस शामिल हैं। इसके साथ ही बजाज फिनसर्व, ITC, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और नेस्ले शामिल है। वहीं गिरने वाले शेयर्स (Share Market News) में HDFC बैंक, HCL टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट हैं। इनमें एक पर्सेंट से भी कम गिरावट हुई है। सेंसेक्स के 450 शेयर अपर सर्किट में और 64 लोअर सर्किट में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इसका मतलब कि एक दिन में इससे ज्यादा बढ़त या गिरावट उस शेयर्स में नहीं दर्ज हो सकती है। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) 270.89 लाख करोड़ रुपए पहुँच गया है। कल यह 269.95 लाख करोड़ रुपए हो गया था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90 पॉइंट्स बढ़त करने के बाद 17,715 पर कारोबार कर रहा है। दिन में इसने 17,720 का ऊपरी और 17,647 का निचला स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की। निफ्टी 17,681 पर खुला था।

निफ्टी के 40 शेयर्स में हुई बढ़त

इसके 50 शेयर में से 40 बढ़त में और 10 गिरावट में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निफ्टी (Nifty) के नेक्स्ट 50, बैंकिंग, फाइनेंशियल और मिडकैप इंडेक्स तेजी में पहुंच गए हैं। इसके प्रमुख बढ़ने वाले स्टॉक में NTPC, ONGC, पावरग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल है। गिरावट वाले शेयर्स टाटा मोटर्स, HCL टेक, विप्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट हैं।
अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel Price:कच्चे तेल के दाम ने मारी छलांग, पेट्रोल के दाम से मिली राहत

Petrol-Diesel Price:कच्चे तेल के दाम ने मारी छलांग, पेट्रोल के दाम से मिली राहत
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
नई दिल्ली; देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार या 4 जनवरी, 2022 को भी तेल विपणन कंपनियों ने देश में तेल के दामों में कोई संशोधन नहीं करवाया गया है। वहीं कच्चा तेल (Crude Oil) बाजार में मांग बढ़ने की वजह से तेजी दर्ज हो चुकी है। सोमवार की शाम को वैश्विक मानक माने के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का दाम 1.45 प्रतिशत बढ़ने के बाद 78.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट में कच्चे तेल का दाम 1.34 प्रतिशत की तेजी करने के बाद 76.22 डॉलर प्रति बैरल हो गया था। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में पेट्रोल ₹104.67 प्रति लीटर जबकि डीजल ₹89.79 प्रति लीटर है,चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल ₹91.43 प्रति लीटर है, नोएडा में पेट्रोल ₹95.51 प्रति लीटर औऱ डीजल ₹87.01 प्रति लीटर है, भोपाल में पेट्रोल ₹107.23 प्रति लीटर जबकि डीजल ₹90.87 प्रति लीटर हो गया है। बैंगलोर में पेट्रोल ₹100.58 प्रति लीटर और डीजल ₹85.01 प्रति लीटर है, लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर दूसरी तरफ डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर है और चंडीगढ़ में पेट्रोल ₹94.23 प्रति लीटर जबकि डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

इस तरह से चेक करें कीमत

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालने के बाद 9224992249 पर मैसेज भेजकर दाम चेक कर सकते हैं। शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर दिख जाएगा। मैसेज भेजने भेजने के तुरंत बाद ही आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव पता चल जाएगा। इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप करने के बाद 9223112222 पर SMS भेज दें। HPCL के ग्राहक HP Price लिखने के बाद 9222201122 लिखकर SMS भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

रोजान पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होता है बदलाव

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International Market) में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों को आधार बनाकर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा तेल विपणन कंपनियों जैसे कि इंडियन ऑयल द्वारा दैनिक आधार पर किया जाता है और कोई भी संशोधन सुबह 6 बजे से लागू होता है।