Stock Market: शेयर मार्केट की शुरुआत में हुई तेज़ी, सेंसेक्स ने 124 अंक की लगाई छलांग
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 03:08 AM
नई दिल्ली: मुहर्रम की छुट्टी करने के बाद आज शेयर बाजार की शुरुआत (Stock Market) जोरदार हुई थी। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में 59000 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है, हालांकि यह 124 अंक ऊपर 58977 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान करने के बाद किया था।
अच्छी शुरुआत के कुछ ही देर बाद शेयर बाजार
लड़खड़ाकर लाल निशान (Stock Market) पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों के नुकसान करने के बाद 58803 के स्तर पर कारोबार हो रहा था। जबकि, निफ्टी 2 अंकों की बढ़त के साथ 17527 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी टॉप गेनर में नेस्ले इंडिया, आईसीआई बैंक, सन फार्मा, सिप्ला और पावर ग्रिड शामिल है जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा का नाम है।
गेल (इंडिया) लिमिटेड अपनी शेयर पूंजी को दोगुना करने के बाद अपने कारोबार में विशेष रसायन और स्वच्छ ऊर्जा जोड़ने की योजना बनाने को लेकर तैयारी हो रही है। इसके साथ सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी प्राकृतिक गैस पारेषण और वितरण से परे कारोबार किया जा रहा है।
इस सप्ताह बाजार में ऐसा रहेगा हाल
12 अगस्त को सीपीआई और आईआईपी आंकड़ों की घोषणा होने जा रही है। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े 10 अगस्त को आने जा रहे हैं। इस सप्ताह बाजार का सामना तिमाही आय के अंतिम चरण से शुरू होगी। बाजार को एसबीआई, एचपीसीएल और बीपीसीएल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देना अहम हो जाता है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एलआईसी, ओएनजीसी और बाटा इंडिया के परिणाम भी आगामी सप्ताह में आने जा रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 03:08 AM
नई दिल्ली: मुहर्रम की छुट्टी करने के बाद आज शेयर बाजार की शुरुआत (Stock Market) जोरदार हुई थी। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स प्री-ओपनिंग में 59000 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है, हालांकि यह 124 अंक ऊपर 58977 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान करने के बाद किया था।
अच्छी शुरुआत के कुछ ही देर बाद शेयर बाजार
लड़खड़ाकर लाल निशान (Stock Market) पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों के नुकसान करने के बाद 58803 के स्तर पर कारोबार हो रहा था। जबकि, निफ्टी 2 अंकों की बढ़त के साथ 17527 के स्तर पर पहुंच गया था। निफ्टी टॉप गेनर में नेस्ले इंडिया, आईसीआई बैंक, सन फार्मा, सिप्ला और पावर ग्रिड शामिल है जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, विप्रो और टेक महिंद्रा का नाम है।
गेल (इंडिया) लिमिटेड अपनी शेयर पूंजी को दोगुना करने के बाद अपने कारोबार में विशेष रसायन और स्वच्छ ऊर्जा जोड़ने की योजना बनाने को लेकर तैयारी हो रही है। इसके साथ सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी प्राकृतिक गैस पारेषण और वितरण से परे कारोबार किया जा रहा है।
इस सप्ताह बाजार में ऐसा रहेगा हाल
12 अगस्त को सीपीआई और आईआईपी आंकड़ों की घोषणा होने जा रही है। अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े 10 अगस्त को आने जा रहे हैं। इस सप्ताह बाजार का सामना तिमाही आय के अंतिम चरण से शुरू होगी। बाजार को एसबीआई, एचपीसीएल और बीपीसीएल के नतीजों पर प्रतिक्रिया देना अहम हो जाता है। इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प, एलआईसी, ओएनजीसी और बाटा इंडिया के परिणाम भी आगामी सप्ताह में आने जा रहे हैं।
Stock Market: उतार-चढ़ाव के साथ शेयर बाजार में हुआ कारोबार, निवेशकों को हफ्ते के दौरान मिली राहत
Pic Source: TV9 BharatVarsh
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 05:28 AM
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) को लेकर देखा जाए तो हफ्ते के आखरि दिन में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। बाजार हरे निशान के बाद खुल गया था, लेकिन दिन भर के ट्रेडिंग करने के समय उतार-चढ़ाव होना शुरु हो गया था।
इससे पहले गुरुवार के समय भी ट्रेड के दौरान भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव होना शुरु हो गया था। वहीं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 89.13 अंक की तेजी करने के बाद 58,387.93 अंकों पर पहुंचकर बन्द हो गया है जबकि निफ्टी केवल 7.80 अंकों यानी 0.045% की तेजी करने के बाद 17,389.80 अंक पर बन्द हुआ था।
इन शेयर्स में हुई बढ़त
इस हफ्ते के दौरान कुछ कंपिनियों के शेयर्स (Stock Market) में काफी बढ़त हुई है। हालांकि हफ्ते की शुरुआत करेक्शन से हुई थी लेकिन कुछ समय बाद निवेशकों को राहत मिली थी और बाजार में भारी मुनाफे से फायदा हुआ था। इसमें सिप्ला, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, अपोलो अस्पताल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स, टाइटन, इंडसइंड बैंक, NTPC, मारुति सुजुकी और पावरग्रिड शामिल है।
अमेरिकी बाजारों में हुई काफी खरीदारी
बुधवार के दिन अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी शुरु हुई थी। डाउ जोन्स में 416.33 अंकों की तेजी हुई और यह 32,812.50 के स्तर पर बंद हो गया था। S&P 500 इंडेक्स में 1.56% तेजी हुई और यह 4,155.17 के लेवल पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक में 2.59% तेजी रही और यह 12,668.16 के लेवल पर पहुंच गया था। टेक शेयरों में शानदार रैली देखी जा चुकी है।
अडानी समूह के शेयर में हुई भारी उछाल
अडानी पावर वाले शेयरों में इस साल देखा जाए तो 237 पर्सेंट से अधिक उछाल हुई है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अडानी पावर के शेयर 101.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। 4 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर फिलहाल 343 रुपये के स्तर पर ट्रेड करना शुरु कर दिया है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान अडानी पावर में लगभग 280 पर्सेंट की तेजी हो चुकी है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 05:28 AM
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) को लेकर देखा जाए तो हफ्ते के आखरि दिन में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। बाजार हरे निशान के बाद खुल गया था, लेकिन दिन भर के ट्रेडिंग करने के समय उतार-चढ़ाव होना शुरु हो गया था।
इससे पहले गुरुवार के समय भी ट्रेड के दौरान भारतीय बाजारों में उतार-चढ़ाव होना शुरु हो गया था। वहीं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 89.13 अंक की तेजी करने के बाद 58,387.93 अंकों पर पहुंचकर बन्द हो गया है जबकि निफ्टी केवल 7.80 अंकों यानी 0.045% की तेजी करने के बाद 17,389.80 अंक पर बन्द हुआ था।
इन शेयर्स में हुई बढ़त
इस हफ्ते के दौरान कुछ कंपिनियों के शेयर्स (Stock Market) में काफी बढ़त हुई है। हालांकि हफ्ते की शुरुआत करेक्शन से हुई थी लेकिन कुछ समय बाद निवेशकों को राहत मिली थी और बाजार में भारी मुनाफे से फायदा हुआ था। इसमें सिप्ला, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, अपोलो अस्पताल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स, टाइटन, इंडसइंड बैंक, NTPC, मारुति सुजुकी और पावरग्रिड शामिल है।
अमेरिकी बाजारों में हुई काफी खरीदारी
बुधवार के दिन अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी शुरु हुई थी। डाउ जोन्स में 416.33 अंकों की तेजी हुई और यह 32,812.50 के स्तर पर बंद हो गया था। S&P 500 इंडेक्स में 1.56% तेजी हुई और यह 4,155.17 के लेवल पर बंद हो गया था। जबकि नैस्डैक में 2.59% तेजी रही और यह 12,668.16 के लेवल पर पहुंच गया था। टेक शेयरों में शानदार रैली देखी जा चुकी है।
अडानी समूह के शेयर में हुई भारी उछाल
अडानी पावर वाले शेयरों में इस साल देखा जाए तो 237 पर्सेंट से अधिक उछाल हुई है। इस साल की शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को अडानी पावर के शेयर 101.30 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। 4 अगस्त 2022 को बीएसई में कंपनी के शेयर फिलहाल 343 रुपये के स्तर पर ट्रेड करना शुरु कर दिया है। वहीं, पिछले एक साल के दौरान अडानी पावर में लगभग 280 पर्सेंट की तेजी हो चुकी है।
Paytm Down: Paytm डाउन से हुई परेशानी, लोगों को पेमेंट करना हुआ मुश्किल
भारत
चेतना मंच
05 Aug 2022 05:38 PM
नई दिल्ली: भारत में ऐसे बहुत लोग है जिनको पेटीएम से डिजिटल पेमेंट (Paytm Down) करने में परेशानी हो रही है। कई लोगों ने जानकारी दिया है कि उनका अकाउंट अपने से ही ऐप से लॉगआउट होना शुरू हो जाता है। कई लोगों की मनी सामने वाले तक नहीं पहुंच सका है।
हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कोई जानकारी साझा नहीं हुई थी। ये भी पता चला है कि पेटीएम डाउन होने की जानकारी शेयर (Paytm Down) कर दी है। उन्होंने बताया के पेमेंट करने के बाद उन्हें भी परेशानी होना शुरू हो गई है। और उनका अकाउंट ऐप में से लॉगआउट कर दिया गया है। पेमेंट भेजने के बाद सेशन टाइम आउट भी हो जाता है।
https://twitter.com/PaytmMoney/status/1555404042637316096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1555404042637316096%7Ctwgr%5E6391a47137388f12fc352d80a3aeb6d7cda99333%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
आउटेज को ट्रैक करने जा रही वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी कंफर्म कर दिया गया है कि पूरे भारत में पेटीएम यूजर्स को इस तकनीकी समस्या के चलते ऐप में दिक्कत हुई है। इसका सबसे अधिक प्रभाव असर बड़े शहरों में नजर आना शुरू हो गया है, जिसमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे शहर सूची में शामिल है।
हालांकि थोड़ी देर के बाद देखा जाए तो कंपनी की तरफ से ट्वीटर पर एक ट्वीट साझा करने के बाद इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में स्पष्ट तौर पर बताया है कि ऐप में नेटवर्क ऐरर के चलते कई लोगों को लॉगइन करने में परेशानी हुई है और कई लोग पेमेंट भी नहीं कर सके।
भारत
चेतना मंच
05 Aug 2022 05:38 PM
नई दिल्ली: भारत में ऐसे बहुत लोग है जिनको पेटीएम से डिजिटल पेमेंट (Paytm Down) करने में परेशानी हो रही है। कई लोगों ने जानकारी दिया है कि उनका अकाउंट अपने से ही ऐप से लॉगआउट होना शुरू हो जाता है। कई लोगों की मनी सामने वाले तक नहीं पहुंच सका है।
हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कोई जानकारी साझा नहीं हुई थी। ये भी पता चला है कि पेटीएम डाउन होने की जानकारी शेयर (Paytm Down) कर दी है। उन्होंने बताया के पेमेंट करने के बाद उन्हें भी परेशानी होना शुरू हो गई है। और उनका अकाउंट ऐप में से लॉगआउट कर दिया गया है। पेमेंट भेजने के बाद सेशन टाइम आउट भी हो जाता है।
https://twitter.com/PaytmMoney/status/1555404042637316096?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1555404042637316096%7Ctwgr%5E6391a47137388f12fc352d80a3aeb6d7cda99333%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
आउटेज को ट्रैक करने जा रही वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी कंफर्म कर दिया गया है कि पूरे भारत में पेटीएम यूजर्स को इस तकनीकी समस्या के चलते ऐप में दिक्कत हुई है। इसका सबसे अधिक प्रभाव असर बड़े शहरों में नजर आना शुरू हो गया है, जिसमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे शहर सूची में शामिल है।
हालांकि थोड़ी देर के बाद देखा जाए तो कंपनी की तरफ से ट्वीटर पर एक ट्वीट साझा करने के बाद इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में स्पष्ट तौर पर बताया है कि ऐप में नेटवर्क ऐरर के चलते कई लोगों को लॉगइन करने में परेशानी हुई है और कई लोग पेमेंट भी नहीं कर सके।