Budget: बजट से आपको कितना फायदा? क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा? यहां जानें

Budget: बजट से आपको कितना फायदा? क्‍या हुआ सस्‍ता और क्‍या महंगा? यहां जानें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2022 05:17 PM
bookmark
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कल संसद में आम बजट 2022-23 ( Budget 2022 ) पेश कर दिया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह चौथा बजट है जिसमें आम आदमी को कुछ राहत मिली है। बजट में आयकर दरों या स्‍लैब में बदलाव की उम्‍मीद लगाए टैक्‍सपेयर्स काफी निराश हो गए हैं। आयकर की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लोगों की यह जानने में भी उत्‍सुकता रही कि बजट में क्‍या महंगा हुआ और जरूरत की किन वस्‍तुओं के लिए अब उनको ज्यादा कीमत देनी होगी। बजट (Budget 2022) आने के बाद जहां इलेक्‍ट्रॉनिक आइटम्‍स, जवाहरात-आभूषण, घड़‍ियां और कैमिकल्‍स सस्‍ते हो जाएंगे तो दूसरी ओर वहीं विदेशी छाते महंगे होने जा रहे हैं। निर्मला सीतारमण के बजट में नौकरीपेशा लोगों, किसानों और कारोबारियों को कोई भी अहम सौगात नहीं मिल सकी है। इसमें डिजिटल करेंसी (Digital Currency), डिजिटल बैंकिंग यूनिट का बड़ा ऐलान किया गया है। कोरोना काल में स्कूली पढ़ाई लिखाई को पहुंचे नुकसान को ध्यान में रखकर सरकार ने डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का ऐलान कर दिया है, जो ऑनलाइन एजुकेशन में मदद करने जा रही है। इसके अलावा 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट भी स्थापित करने की घोषणा वित्‍त मंत्री ने किया है। हालांकि इनकम टैक्स (Income Tax) में कोई बदलाव नहीं होने से मध्यमवर्गीय (Middle class) और वेतनभोगियों को फिर मायूसी ही मिली है। सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न में बदलाव की सुविधा दिया है। अब दो साल पुराने आईटीआर में अपग्रेड करने का मौका मिल रहा है।ड्यूटी घटने से कपड़े, चमड़े, पॉलिश्ड डायमंड, मोबाइल फोन, चार्जर (Charger) और कृषि उपकरण सस्ते होने वाले हैं। सहकारी संस्थाओं पर भी अब कॉरपोरेट टैक्स की तरह 15 फीसदी टैक्स लगने वाला है। सरकार ने राज्य कर्मियों को NPS में योगदान 14 फीसदी करने की छूट दिया है जिसे काफी प्रभावी माना जा रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बजट के बाद शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स ने 313 अंक की लगाई छलांग

Why do stock prices change frequ
(Stock Market) Source: Business Today
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2022 04:37 PM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के तीसरे दिन भारी तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयर्स (Banking Shares) में बढ़त देखी जा रही है। सेंसेक्स (Sensex) आज 431 पॉइंट्स ऊपर 59,293 पर खुल गया था। फिलहाल सेंसेक्स 464 अंक उछाल के बाद 59,313 पर पहुंच गया है। पहले घंटे में इसने 59,364 का ऊपरी और 59,248 का निचला स्तर बनाया था। इसके 30 शेयर्स में से 3 गिरावट में और 27 बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स (Share Market) में ITC, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक और HDFC शामिल हो गया है। इनके अलावा मारुति, SBI, NTPC, ICICI बैंक, टाइटन, एयरटेल, नेस्ले, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्‌डी और TCS भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार जारी है। गिरने वाले प्रमुख शेयर में टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा के साथ टेक महिंद्रा शामिल है। सेंसेक्स (Sensex) के 165 स्टॉक अपर सर्किट में और 180 लोअर सर्किट में पहुंच चुका है। इसका मतलब यह है कि एक दिन में इनकी कीमत (Stock Market) में एक तय सीमा से ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं किया जा सकता है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 269.21 लाख करोड़ रुपए हो गया है। अब Cryptocurrency से हुई आय पर लगेगा 30 प्रतिशत टैक्‍स उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 117 अंकों की तेजी करने के बाद 17,694 पर कारोबार जारी है। यह 17,706 पर खुला था और 17,723 का ऊपरी तथा 17,686 का निचला स्तर बना लिया था। इसके मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स तेजी में कारोबार चल रहा है। निफ्टी के 50 स्टॉक में से 41 बढ़त में हैं और 9 गिरावट में पहुंच गया है। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में आयशर मोटर्स, कोटक बैंक, पावरग्रिड, ITC और बजाज फाइनेंस शामिल है। गिरने वाले में टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, अडाणी पोर्ट और अल्ट्राटेक हैं। इससे पहले मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 848 पॉइंट्स बढ़कर 58,862 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 अंक की तेजी के साथ 17,576 पर बंद हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

अब Cryptocurrency से हुई आय पर लगेगा 30 प्रतिशत टैक्‍स

अब Cryptocurrency से हुई आय पर लगेगा 30 प्रतिशत टैक्‍स
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Feb 2022 01:56 PM
bookmark
Cryptocurrency Tax: नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेश किए गए वित्‍त वर्ष 2022-23 के बजट (Budget) में इनकम टैक्‍स स्‍लैब (Income Tax) में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन निवेशकों को क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर झटका दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी और अन्य डिजिटल संपत्तियों को लेकर टैक्‍स प्रणाली को स्‍पष्‍ट किया है. वित्‍त मंत्री ने ऐसी संपत्तियों में लेन-देन को लेकर 30 प्रतिशत कर लगाने का प्रस्ताव बजट में किया. मतलब अब क्रिप्‍टोकरेंसी के लेनदेन से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्‍स चुकाना होगा. उन्‍होंने इसके साथ ही ऐसी संपत्तियों को कर के दायरे में लाने के लिए इस संपत्ति (Cryptocurrency) की श्रेणी में एक सीमा से अधिक के लेन-देन पर एक प्रतिशत टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) लगाने का भी प्रस्ताव किया. वित्‍त मंत्री ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि क्रिप्टो और डिजिटल संपत्तियों में उपहार पर कर लगेगा. Rail Budget: बजट में रेलवे को कई सौगात, 3 साल में चलेंगी 400 नई वंदे भारत ट्रेन संसद में बजट पारित होने के बाद कर प्रस्ताव एक अप्रैल से अमल में आएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक 2022-23 में ब्लॉकचेन तकनीक आधारित डिजिटल रुपया पेश करेगा. विशेषज्ञों ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री से प्राप्त आय पर 30 प्रतिशत कर लगाना लॉटरी, गेम शो से जीती गई राशि पर लगाये जाने वाले कर की दर के बराबर है.