Share Market : सेंसेक्स 90 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 19400 अंक के नीचे, HDFC के शेयर टूटे

21 4
Sensex fell 90 points, Nifty also below 19400 points, HDFC shares broke
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:20 AM
bookmark
मुंबई। शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को कमजोर रही। बीएसई सेंसेक्स पर सुबह 90.01 अंक यानी 0.14 फीसदी की टूट के साथ 65,389.04 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 16.90 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 19,372.10 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी के शेयर में 1.76 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.66 फीसदी की टूट देखने को मिल रही थी।

Share Market

ये शेयर टूटे सेंसेक्स पर HDFC Bank में 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह एचडीएफसी में 1.39 फीसदी, बजाज फिनजर्व में 0.47 फीसदी और एनटीपीसी में 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

जेवर के अवैध अस्पताल चौधरी मेडिकेयर के मुद्दे पर क्यों सांप सूंघ गया है समाज के ठेकेदारों को Noida News

इन शेयरों में तेजी सेंसेक्स पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 1.32 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक में 0.83 फीसदी, एशियन पेंट्स में 0.81 फीसदी और एचसीएल टेक में 0.76 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस, सन फार्मा, मारुति, नेस्ले इंडिया, एसबीआई, भारती एयरटेल और पावरग्रिड में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

Share Market

Mafia Boss : पश्चिमी यूपी के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ पर चला बाबा का बुलडोजर, कुर्क होगी 79 करोड़ की प्रॉपर्टी

GIFT Nifty से मिले संकेत NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 12 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 19,505.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे संकेत मिलते हैं कि बुधवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटिव रह सकती है। प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 100 अंक की गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, निफ्टी गिरकर 19,390 अंक के स्तर पर आ गया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #sharemarket #sansex #nifty
अगली खबर पढ़ें

Share Market : सेंसेक्स 274 अंक की छलांग से नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

22 4
Sensex jumps 274 points to new all-time high, Nifty also hits new record
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:26 PM
bookmark

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479.05 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश जारी रहने और निवेशकों की धारणा मजबूत होने से भी बाजार को समर्थन मिला।

Share Market

शेयरों में लिवाली से मिला बाजार को समर्थन

इसके अलावा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 274 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,479.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 467.92 अंक तक चढ़कर 65,672.97 अंक पर पहुंच गया था।

New Delhi News : पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती

निफ्टी ने भी बनाया रिकार्ड

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,389 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 111.6 अंक की तेजी के साथ 19,434.15 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 7.71 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी में तेजी रही।

Share Market

इन शेयरों में हुआ नुकसान

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे।

New Delhi News : दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालकों को पहननी होगी वर्दी, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

यूरोप के बाजारों में मिला-जुला रुख

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 1,995.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। एफपीआई ने जून महीने में घरेलू शेयर बाजार में 47,148 करोड़ रुपये लगाए हैं। यह एफपीआई के निवेश का 10 माह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #sharemarket #nifty #sensex
अगली खबर पढ़ें

Tina Ambani FEMA Case: अनिल अंबानी के बाद टीना अंबानी भी ED के सामने पेश हुईं, FEMA केस में आज हुई पेशी

Tina ambani
Tina Ambani FEMA Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:57 PM
bookmark
    Tina Ambani FEMA Case: जाने-माने उद्योगपति और रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी तथा पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री टीना अंबानी,(Tina Ambani) 4 जुलाई, मंगलवार की सुबह मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पेश हुईं। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत दायर एक तथाकथित मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें बुलाया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा अनिल अंबानी से पूछताछ के अगले ही दिन टीना अंबानी को आज जांच एजेंसी के अधिकारियों ने तलब किया था। इससे पूर्व सोमवार को रिलायंस एडीए समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए थे।

Tina Ambani FEMA Case : कल हुई थी अनिल अंबानी की पेशी

जांच अधिकारियों ने बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में बयान दर्ज कराने के लिए अनिल अंबानी (64) बलार्ड एस्टेट इलाके में संघीय एजेंसी के कार्यालय में पेश हुए। इससे पहले भी अनिल अंबानी यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 2020 में भी ईडी के सामने पेश हुए थे। पिछले साल अगस्त में इनकम टैक्स विभाग ने अनिल अंबानी को दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर कथित तौर पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी के लिए काले धन विरोधी कानून के तहत नोटिस जारी किया था। हालांकि आर्थिक दिक्कतों से जूझते अनिल अंबानी को बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी।

Tina Ambani FEMA Case पूर्व अभिनेत्री है टीना अंबानी

Tina Ambani FEMA Case अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी एक जानी-मानी पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। उन्होंने अनिल अंबानी से विवाह करने से पूर्व 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया है। तब उन्हें टीना मुनीम के नाम से जाना जाता था, टीना ने अपने करियर की शुरुआत एवरग्रीन देवानंद के साथ की थी। लेकिन उनकी सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ जोड़ी बहुत सफल रही थी। दोनों ने मिलकर बॉलीवुड को कई बड़ी-बड़ी हिट फिल्में दी थीं। राजेश खन्ना के अलावा भी टीना मुनीम ने उस समय के लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। कुल मिलाकर उनका फिल्मी करियर काफी सफल रहा था।Tina Ambani FEMA Case #TinaAmbani #AnilAmbani #FEMACase #breaking #reliance

Share Market : बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 65,500 के पार, निफ्टी न भी लगाई छलांग