Sunday, 1 December 2024

Share Market : सेंसेक्स 274 अंक की छलांग से नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर…

Share  Market : सेंसेक्स 274 अंक की छलांग से नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स 274 अंक उछलकर 65,479.05 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों का निवेश जारी रहने और निवेशकों की धारणा मजबूत होने से भी बाजार को समर्थन मिला।

Share Market

शेयरों में लिवाली से मिला बाजार को समर्थन

इसके अलावा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 274 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 65,479.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स एक समय 467.92 अंक तक चढ़कर 65,672.97 अंक पर पहुंच गया था।

New Delhi News : पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती

निफ्टी ने भी बनाया रिकार्ड

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,389 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 111.6 अंक की तेजी के साथ 19,434.15 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 7.71 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाइटन, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी में तेजी रही।

Share Market

इन शेयरों में हुआ नुकसान

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे।

New Delhi News : दिल्ली में ऑटो और टैक्सी चालकों को पहननी होगी वर्दी, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

यूरोप के बाजारों में मिला-जुला रुख

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 75.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को 1,995.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। एफपीआई ने जून महीने में घरेलू शेयर बाजार में 47,148 करोड़ रुपये लगाए हैं। यह एफपीआई के निवेश का 10 माह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#sharemarket #nifty #sensex

Related Post