Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल-डीजल का जारी हुआ नया दाम, जानिए आपके शहर में कितना कम हुआ रेट

Navbharat times 1
Source: Navbharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2022 05:20 PM
bookmark
नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज के दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के दाम जारी किया है जिसके बाद लोगों को राहत मिली है। शनिवार को सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा कर दिया था। इसके बाद पेट्रोल के दामों में अधिकतम नौ रुपये और डीजल के दामों में सात रुपये की कटौती हुई है। आज दिल्ली में बात करें तो एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर (Petrol-Diesel Price) जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये व डीजल की कीमत 97.28 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.24रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचकर तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दिया था। तेल डीलरों का कहना था कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि होने वाली है। जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं। शहर      डीजल                             पेट्रोल दिल्ली।   89.62                             96.72 मुंबई।    97.28                           111.35 कोलकाता 92.76                           106.03 चेन्नई      94.24                               102.63

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर भेजकर जानकारी देनी होती है। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाता है। बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू होती है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना कीमत पर पहुंच जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां द्वारा किया जाता है। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग होते हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेच रहे हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जोड़ दिया जाता है।    
अगली खबर पढ़ें

LPG Gas Subsidy: रसोई गैस पर सरकार देगी 200 रुपये का लाभ, 9 करोड़ लोगों को दी जाएगी सब्सिडी

Sitharaman 1
Picture Source: The Hindu
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 May 2022 03:11 AM
bookmark
नई दिल्ली: शनिवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (LPG Gas Subsidy) कम करने के साथ लोगों को एक और खुशखबरी दिया है। उन्होंने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने को लेकर ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दो बड़ी घोषणाएं कर दिया है जिसका फायदा मिलना शुरु हो जाएगा। पहला पेट्रोल डीजल (LPG Gas Subsidy) की एक्साइज ड्यूटी कम करने को लेकर पेट्रोल के दामों में 8 और 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी की कटौती किया है। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देने को लेकर ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दिया है कि इससे हमारी माताओं और बहनों को काफी सहायता मिलने जा रही है। ईंधन की कम करने के साथ और उज्जवला योजना के तहत 9 करोड़ लाभार्थियों को सब्सिडी देने वाली घोषणा पर पीएम मोदी ने ट्वीट करने के बाद जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया है कि, हमेशा हमारे लिए लोग पहले अहम माने जाते हैं। आज के फैसले में विशेष रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट इसका सबूत समझा जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने जा रहा है, हमारे नागरिकों को राहत प्रदान किया जाएगा और 'ईज ऑफ लिविंग' को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलने जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Excise Duty: पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये की होगी गिरावट, सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाने का किया फैसला

1570980 nirmala sitharaman 1 1
Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:10 AM
bookmark
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल (Excise Duty) की बढ़ती कीमतों का सामना करने वाले देश के नागरिकों को केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत देने को लेकर ऐलान किया जा चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दिया है कि हम पेट्रोल (Excise Duty) पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम किया जा सकता है। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर घटा दिया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने यह भी जानकारी दिया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी का फायदा मिलने जा रहा है। उन्होंने जानकारी दिया है कि इससे हमारी माताओं और बहनों को काफी सहायता होगी।

प्लास्टिक उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी भी हुई कम

सीतारमण ने बताया है कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों को लेकर कच्चे माल और बिचौलियों पर भी कस्टम ड्यूटी कम करने की योजना बनाई जा रही है। जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक हो चुकी है। स्टील वाले कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को कम करने पर विचार किया जा रहा है। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाने की योजना बनाई जा रही है। वित्त मंत्री ने जानकारी दिया है कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करना चाहते हैं तो इसके लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने को ध्यान रखते हुए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लेने का कार्य किया जा रहा है।

शनिवार को पेट्रोल-डीजल के इतने रहे दाम

शनिवार को बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.51 रुपये और डीजल की 105.77 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।