UP News भाजपा का समर्थन करना पड़ा भारी, अपने ही समुदाय के लोगों ने ली जान

Babar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Mar 2022 04:34 PM
bookmark

UP News : कुशीनगर (UP News) के भाजपा विधायक पीएन पाठक अपने समर्थक बाबर के जनाजे में शामिल होकर कंधा दिए। बाबर (UP News) के अंतिम संस्कार में भाजपा विधायक उसके गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि कि दोषी पर कड़ी कार्यवाही होगी । बता दें बाबर के ही समुदाय के लोगों ने उसे पीट कर घायल किया था। जिसकी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

UP News

जनपद कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के कटघरही में एक सप्ताह पूर्व चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें बाबर घायल हो गया था। इलाज के दौरान लखनऊ में 25 मार्च को उसकी मौत हो गई । पत्नी की तहरीर पर रामकोला पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

बाबर की पत्नी फातिमा खातून ने रामकोला थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरे पति को चुनावी रंजिश में मारा गया। मेरे पति विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटे। यही बात हमारे पड़ोसियों को जो मुस्लिम समुदाय से हैं नागवार लगी और उनके साथ मारपीट कर लिये। जिसमें मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। बाबर से मारपीट करने वाली दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा ने बताया कि कटघररही में हुई घटना के संबंध में 21 मार्च को रामकोला थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें वांछितों की तलाश जारी थी। दो अभियुक्तों आरिफ और ताहिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा अन्य अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं।

>> Brajesh Pathak: कभी योगी आदित्यनाथ के ‘जानी दुश्मन’ के करीबी थे ब्रजेश पाठक
अगली खबर पढ़ें

Noida News: बाइक बोट घोटाले के आरोपियों की संपत्ति कुर्क

IMG 20220323 WA0176
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Mar 2022 05:25 PM
bookmark
Noida : नोएडा । कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत विशेष न्यायालय पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा गैंगस्टर/माफियाओं एवं आपराधियों तथा उनके सहयोगियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए माफियाओं की सम्पत्ति कुर्क की जा रही है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत विशेष न्यायालय पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार 14 (1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत बाइक बोट प्रकरण घोटला प्रकरण से सम्बन्धित मु0अ0सं0 697/2020 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 थाना दादरी से सम्बन्धित अभियुक्त राजेश भारद्वाज पुत्र शंकर लाल शर्मा निवासी 40 शेख पेन चम्पालाल की हवेली खुर्जा थाना खुर्जा नगर जिला बुलन्दशहर द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति एक अदद फ्लैट सं0 1402,13/14वा तल डी-1 क्लोकाउण्टी सै0 121 नोएडा कीमत करीब 1 लाख, 82 हजार रुपये को अन्तर्गत धारा 14(ए) उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण)अधिनियम के तहत थाना कासना पुलिस द्वारा कुर्क किया गया है। कमिश्नरेट प्रणाली के अन्तर्गत गैंगस्टर अधिनियम के तहत पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा भविष्य में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/माफियाओं के विरूद्ध सम्पत्ति कुर्क की कार्यवाही जारी रहेगी।
अगली खबर पढ़ें

The Kashmir Files को लेकर आपस में भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, दोनों पर कार्रवाई

Kanpur police sixteen nine
The-Kashmir-Files-kanpur-police-sixteen-nine
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:33 PM
bookmark
The Kashmir Files फिल्म पर बवाल अभीभी जारी है. इस फिल्म को लेकर अब यूपी में पुलिसवाले आपस में भिडे. कानपुर में यह घटना सामने आई है, जहा ACP के गनर और ड्राइवर में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, दोनों में मारपीट हो गई. फिलहाल ACP के गनर और ड्राइवर पर एक्शन लेते हुए दोनो को लाइन हाजिर कर दिया है. दरअसल, गोविन्द नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे (ACP Vikas Pandey) के ड्राइवर स्वतंत्र यादव और गनर नरेश सिंह के बीच 'The Kashmir Files' को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हुई. इतना ही नही ACP के गनर नरेश सिंह ने ड्राइवर यादव के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज देने की स्वरूप नगर थाने में FIR भी दर्ज कर दी है. >> यह भी पढ़े:- Notice to Lord Shiva: तहसीलदार ने भेजा भगवान शिव कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस स्वरूप नगर के एसीपी ब्रज नारायण सिंह (ACP Braj Narayan Singh) का कहना है कि ACP विकास पांडे 13 मार्च को ऑफिसर कॉलोनी में आए थे, बाहर उनकी गाड़ी में ड्राइवर और उनके गनर मौजूद थे. गनर ने FIRकराई है कि, उसी दौरान ड्राइवर 'The Kashmir Files' फिल्म की बुराई करने लगा, जिसका मैंने विरोध किया तो वह इतना नाराज हुआ कि मुझे मारने लगा.' >> यह भी पढ़े:- कार्यकर्ताओं को BJP के निर्देश, गाड़ियों पर झंडे लगाकर आएं शपथ ग्रहण समारोह ACP ब्रज नारायण सिंह के मुताबिक, नरेश ने इसकी एफआईआर कराई है, जिसकी जांच की जा रही है लेकिन झगड़ा दोनों के बीच हुआ था, जो ड्यूटी पर थे इसीलिए दोनों को लाइन हाजिर करके जांच की जा रही है. गनर नरेश सिंह ने 323, 504 और 506 धारा में एफआईआर दर्ज कराई है.
कश्मीरी पंडितो के पलायन पर बनी The Kahsmir Files, जिसका एक तबका विरोध कर रहा है तो दूसरा तबका खुलकर समर्थन कर रहा है. आपको बता दू, इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) है. >> यह भी पढ़े:- यूक्रेन के खिलाफ चीन से हथियार मांगकर रूस ने खड़ा किया नया विवाद