Noida : क्यू एस ऑनलाइन एमबीए रैकिंग की सूची में एमिटी
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 12:08 PM
Noida : नोएडा। विश्व प्रसिद्ध क्यूएस ग्लोबल बिजनेस एजुकेशन एनालिस्ट(World Renowned QS Global Business Education Analyst) द्वारा वर्ल्डस बेस्ट ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम 2022 (World's Best Online MBA Program 2022) की सूची में एमिटी ऑनलाइन एमबीए ने अपनी जगह बनाई है। भारत से एकमात्र एमिटी ऑनलाइन एमबीए को इस सूची मे स्थान मिला है। विदित हो कि लगातार पांचवे वर्ष एमिटी ऑनलाइन एमबीए इस प्रतिष्ठित रैकिंग का हिस्सा बनी है और मूल्यांकन के लिए क्यूएस के मानक मैट्रिक्स को पूरा करने वाला भारत का एकमात्र संस्थान बना हुआ है। एमिटी ने विश्व स्तर पर क्लासरूम एक्सपिरियेंस के लिए सातवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया है और दुनिया भर में सबसे किफायती क्यूएस रैंक वाला ऑनलाइन एमबीए है। विश्व के यूके, यूएसए, आस्ट्रेलिया, बेल्जीयम, न्यूजीलैंड, स्विजऱलैंड, इटली, नीदरलैंड और स्पेन के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम 2022 बने जिसमें भारत से एकमात्र एमिटी ऑनलाइन एमबीए ने भारतीय विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के अध्यक्ष श्री अजीत चौहान ने कहा कि आज की यह क्यू एस रैकिंग, हमारी सफलता और एक डिजिटल शिक्षण परिवेश बनाने की दिशा में हमारे कार्य को दर्शाती है जो वैश्विक वातावरण में छात्रों को अपने व्यवसायिक लक्ष्यों से जोडऩे, प्रगति करने और जुडऩे के लिए प्रासंगिक है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 12:08 PM
Noida : नोएडा। विश्व प्रसिद्ध क्यूएस ग्लोबल बिजनेस एजुकेशन एनालिस्ट(World Renowned QS Global Business Education Analyst) द्वारा वर्ल्डस बेस्ट ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम 2022 (World's Best Online MBA Program 2022) की सूची में एमिटी ऑनलाइन एमबीए ने अपनी जगह बनाई है। भारत से एकमात्र एमिटी ऑनलाइन एमबीए को इस सूची मे स्थान मिला है। विदित हो कि लगातार पांचवे वर्ष एमिटी ऑनलाइन एमबीए इस प्रतिष्ठित रैकिंग का हिस्सा बनी है और मूल्यांकन के लिए क्यूएस के मानक मैट्रिक्स को पूरा करने वाला भारत का एकमात्र संस्थान बना हुआ है। एमिटी ने विश्व स्तर पर क्लासरूम एक्सपिरियेंस के लिए सातवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर किया है और दुनिया भर में सबसे किफायती क्यूएस रैंक वाला ऑनलाइन एमबीए है। विश्व के यूके, यूएसए, आस्ट्रेलिया, बेल्जीयम, न्यूजीलैंड, स्विजऱलैंड, इटली, नीदरलैंड और स्पेन के प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम 2022 बने जिसमें भारत से एकमात्र एमिटी ऑनलाइन एमबीए ने भारतीय विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन के अध्यक्ष श्री अजीत चौहान ने कहा कि आज की यह क्यू एस रैकिंग, हमारी सफलता और एक डिजिटल शिक्षण परिवेश बनाने की दिशा में हमारे कार्य को दर्शाती है जो वैश्विक वातावरण में छात्रों को अपने व्यवसायिक लक्ष्यों से जोडऩे, प्रगति करने और जुडऩे के लिए प्रासंगिक है।
Noida : एमिटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 03:08 AM
Noida : नोएडा । अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day)पर एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) के एमिटी वूमेन हेल्प डेस्क द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ डॅाक्युमेंट्री फिल्म निर्माता अजय चिटनिस, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइसेस की निदेशक डा निरूपमा प्रकाश द्वारा किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए डॅाक्युमेंट्री फिल्म निर्माता अजय चिटिनिस ने संबोधित करते हुए कहा कि उनकी बनाई डॉक्युमेंट्री फिल्म ने कार्यस्थल में काम कर रही महिलाओं की परेशानी और शोषण को दर्शाया है। आज महिलायें हर क्षेत्र में अपना उंचा मुकाम हासिल कर रही है और लैगिंक समानता किसी भी समाज, समुदाय, संस्थान और राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर अजय चिटिनिस द्वारा निर्मित डॉक्युमेंट्री फिल्म '' पायल चावला द माइंड दैट मैटर्स" का प्रदर्शन भी किया गया।
एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विश्व का अस्तित्व महिलाओं के कारण है। जीवन की प्रथम महिला हमारी मॉं होती है जो हमारे विकास की नींव रखती है। एक तरफ आज महिलायें विज्ञान तकनीकी, कला, खेल सभी क्षेत्रों में उंचा मुकाम हासिल कर रही है वही दूसरी तरफ कुछ महिलाओं को समानता का मौका नही मिल रहा और उनके साथ भेदभाव हो रहा है। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान का विश्वास है कि बालिकाओं को सशक्त बनाने में शिक्षा महत्वपूर्ण योगदान देती है इसलिए उनके द्वारा अमिताशा विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जिससे शोषित वर्ग की हजारों छात्राये लाभांवित हो रही है। इस सम्मेलन के जरीए विभिन्न वैश्विक संस्थानों में कार्यस्थल पर महिलाओं की स्थिती और चुनौतियों को समझने और चर्चा की जायेगी।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 03:08 AM
Noida : नोएडा । अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day)पर एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) के एमिटी वूमेन हेल्प डेस्क द्वारा दो दिवसीय ऑनलाइन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ डॅाक्युमेंट्री फिल्म निर्माता अजय चिटनिस, एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ सोशियल सांइसेस की निदेशक डा निरूपमा प्रकाश द्वारा किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए डॅाक्युमेंट्री फिल्म निर्माता अजय चिटिनिस ने संबोधित करते हुए कहा कि उनकी बनाई डॉक्युमेंट्री फिल्म ने कार्यस्थल में काम कर रही महिलाओं की परेशानी और शोषण को दर्शाया है। आज महिलायें हर क्षेत्र में अपना उंचा मुकाम हासिल कर रही है और लैगिंक समानता किसी भी समाज, समुदाय, संस्थान और राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है।
इस अवसर पर अजय चिटिनिस द्वारा निर्मित डॉक्युमेंट्री फिल्म '' पायल चावला द माइंड दैट मैटर्स" का प्रदर्शन भी किया गया।
एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि इस विश्व का अस्तित्व महिलाओं के कारण है। जीवन की प्रथम महिला हमारी मॉं होती है जो हमारे विकास की नींव रखती है। एक तरफ आज महिलायें विज्ञान तकनीकी, कला, खेल सभी क्षेत्रों में उंचा मुकाम हासिल कर रही है वही दूसरी तरफ कुछ महिलाओं को समानता का मौका नही मिल रहा और उनके साथ भेदभाव हो रहा है। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान का विश्वास है कि बालिकाओं को सशक्त बनाने में शिक्षा महत्वपूर्ण योगदान देती है इसलिए उनके द्वारा अमिताशा विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जिससे शोषित वर्ग की हजारों छात्राये लाभांवित हो रही है। इस सम्मेलन के जरीए विभिन्न वैश्विक संस्थानों में कार्यस्थल पर महिलाओं की स्थिती और चुनौतियों को समझने और चर्चा की जायेगी।
Noida:इंटरनेशनल प्रतियोगिता में एमिटी स्कूल के छात्र प्रथम
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 01:48 PM
Noida : नोएडा । एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा (Amity International School Noida) के कक्षा दसवीं के चार छात्रों वंशिका अग्रवाल, लक्षित सेठ, अद्वितेय राजवंश और सानवी बंसल की टीम ने एमिटी विश्वविद्यालय के इनबुश एरा वर्ल्ड समिट में आयोजित 'थिंनक्यूबेटर- द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता' में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एमिटी के छात्रों ने 'थिंनक्यूबेटर-द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता' में प्रथम स्थान हासिल करके हमें गौरवांवित किया है। हम युवाओं में नवाचार और अनुभवात्मक सीखने के ज्ञान को बढ़ाने के लिए उद्यमशीलता कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करते है। छात्रों की असाधारण प्रतिभा को विकसित करने के लिए एमिटी मे हम सदैव प्रयास करते है।
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए उद्यमिता शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण है। एमिटी में हम संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान और एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान के मार्गदर्शन में छात्रों में वैज्ञानिक और उद्यमिता के गुण विकसित करने के लिए प्रयासरत रहते है जिससे अपने क्षितिज को व्यापक बनाकर, छात्र सफल उद्यमी बनें। हमारे छात्रों का विजयी होना हमारी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण का प्रमाण है। विदित हो कि एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के छात्रो की टीम 'इनविक्टम नेगोशियम' प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के प्रतियोगियों की टीम थी जिन्होने 'फिनटीन; नामक ऐप बनाया जो व्यवसाय में वित्तीय और तकनीकी क्षेत्र पर केन्द्रीत है और यह ऐप 10 से 18 साल के बच्चों को भारत में स्वतंत्र रूप से भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। यह पैसे खर्च करते समय बरतने वाली सावधानी को भी विकसित करेगा। इस 'थिंनक्यूबेटर- द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिताÓ में प्रारंभिक दौर में विश्व भर की 32 टीमों में से 12 टीमों को शार्टलिस्ट किया गया और सेमीफाइनल में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम टॉप 5 टीमों में में चुनी गई।
भारत
चेतना मंच
29 Nov 2025 01:48 PM
Noida : नोएडा । एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा (Amity International School Noida) के कक्षा दसवीं के चार छात्रों वंशिका अग्रवाल, लक्षित सेठ, अद्वितेय राजवंश और सानवी बंसल की टीम ने एमिटी विश्वविद्यालय के इनबुश एरा वर्ल्ड समिट में आयोजित 'थिंनक्यूबेटर- द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता' में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान ने छात्रों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एमिटी के छात्रों ने 'थिंनक्यूबेटर-द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिता' में प्रथम स्थान हासिल करके हमें गौरवांवित किया है। हम युवाओं में नवाचार और अनुभवात्मक सीखने के ज्ञान को बढ़ाने के लिए उद्यमशीलता कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करते है। छात्रों की असाधारण प्रतिभा को विकसित करने के लिए एमिटी मे हम सदैव प्रयास करते है।
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू सिंह ने कहा कि 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने के लिए उद्यमिता शिक्षा एक महत्वपूर्ण उपकरण है। एमिटी में हम संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान और एमिटी विद्यालय समूह की चेयरपरसन डा अमिता चौहान के मार्गदर्शन में छात्रों में वैज्ञानिक और उद्यमिता के गुण विकसित करने के लिए प्रयासरत रहते है जिससे अपने क्षितिज को व्यापक बनाकर, छात्र सफल उद्यमी बनें। हमारे छात्रों का विजयी होना हमारी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण का प्रमाण है। विदित हो कि एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के छात्रो की टीम 'इनविक्टम नेगोशियम' प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के प्रतियोगियों की टीम थी जिन्होने 'फिनटीन; नामक ऐप बनाया जो व्यवसाय में वित्तीय और तकनीकी क्षेत्र पर केन्द्रीत है और यह ऐप 10 से 18 साल के बच्चों को भारत में स्वतंत्र रूप से भुगतान करने में सक्षम बनाएगा। यह पैसे खर्च करते समय बरतने वाली सावधानी को भी विकसित करेगा। इस 'थिंनक्यूबेटर- द इंटरनेशनल बिजनेस प्लान प्रतियोगिताÓ में प्रारंभिक दौर में विश्व भर की 32 टीमों में से 12 टीमों को शार्टलिस्ट किया गया और सेमीफाइनल में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की टीम टॉप 5 टीमों में में चुनी गई।