लारा दत्ता ने ट्रोलर्स को सिखाया सबक, दिया करारा जवाब

Capture 6 24
Lara Dutta
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:10 PM
bookmark
Lara Dutta : साल 2000 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम करने वाली लारा दत्ता (Lara Dutta) ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। Lara Dutta ने अपनी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग से लाखों के दिल में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर लारा दत्ता के एक इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती हुई नजर आ रही हैं।

Lara Dutta

बॉलीवुड अभिनेत्री Lara Dutta ने फिल्मों में अपने जबरदस्त किरदार से एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। अभिनेत्री लारा दत्ता ने हिन्दी सिनेमा की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। Lara Dutta 90 के दशक की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक थी जिन्होंने साल 2000 में Miss Universe का खिताब जीतने के बाद एक्टिंग की दुनिया में दस्तक दी थी। फिल्मों से लंबा ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर से लारा दत्ता  वेब सीरीज 'रणनीति : बालाकोट एंड बियॉन्ड' में नजर आएंगी। लारा दत्ता अपनी अपकमिंग बेव सीरीज को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर उनकी बॉडी को लेकर होने वाले भद्दे टिप्पणी को लेकर खुलकर बात की है।

Trollers को दिया मुंहतोड़ जवाब

इन दिनों सोशल मीडिया पर Lara Dutta का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें लारा ऑनलाइन ट्रोलिंग पर खुलकर बातचीत करती हुई नजर आ रही है। जब लारा से पूछा गया कि वह सोशल मीडिया पर होने वाली नेगेटिव बातें और ट्रोलिंग का सामना कैसे करती है तो लारा ने कहा, 'अगर पर्सनली देखा जाए तो मैं सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हूं। मैं सोशल मीडिया पर उतनी ही एक्टिव हूं, जितना मैं रहना चाहती हूं। हां अगर मुझे लगातार फॉलोवर्स, लाइक्स और कमेंट्स की भूख है तो फिर मुझे इसके साथ आने वाली हर चीज के लिए तैयार रहना होगा।'

लोगों को जज नहीं करती लारा

Lara Dutta का कहना है कि Social Media पर उनके कुछ अच्छे फोलोवर्स हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो उनके बारे में काफी भद्दे कॉमेंट करते हैं। अदाकारा अपनी बात जारी करते हुए कहती हैं कि, 'बेशक लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है, वह कहेंगे अरे बुड्ढी हो गई हो, अरे मोटी हो गई। लेकिन क्या इन सब बातों से सच में मेरी जिंदगी में कोई फर्क पड़ने वाला है? मैं जानती हूं कि ट्रोलिंग हैंडल्स के पीछे कुछ गुमनाम लोग हैं और मैं नहीं जानती कि वो अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, इसलिए मैं किसी को जज नहीं कर सकती'।

अपने गानों से करोड़ों को मदहोश करने वाले Arijit Singh, मना रहे अपना 37 वां जन्मदिन

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

अपने गानों से करोड़ों को मदहोश करने वाले Arijit Singh, मना रहे अपना 37 वां जन्मदिन

Capture5 1
Arijit Singh Birthday Special
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Apr 2024 06:42 PM
bookmark
Arijit Singh Birthday Special : अपने संगीत में टूटे दिल का हाल बयां करने वाले अरिजीत सिंह (Arijit Singh) जब स्टेज पर गाना गाना शुरू करते हैं तो करोड़ों लोग उनके मुरीद हो जाते हैं। अपनी आवाज से दुनिया को पागल बनाने वाले मशहूर सिंगर Arijit Singh 25 अप्रैल को अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अरिजीत सिंह की फैंस फॉलोविंग देश में तो है ही लेकिन विदेश में भी उनकी फैंस फॉलोविंग कम नहीं है। क्या आप जानते हैं आवाज के बादशाह बनने से पहले Arijit Singh ने काफी मेहनत की है। चलिए अरिजीत के जन्मदिन के खास मौके पर जान लेते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

Reality Show में नहीं जमा सके थे सिक्का

अपने गानों में रोमांस का तड़का लगाकर जान भरने वाले Arijit Singh ने 'सतरंगा', 'ऐ दिल है मुश्किल', केसरिया, 'चन्ना मेरेया' गेरूआ, जन्म-जन्म जैसे कई अनगिनत गाने बॉलीवुड को दिए हैं। अपनी आवाज से करोडों को मदहोश करने वाले अरिजीत इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। जिनकी गिनती बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में होती है। जब अरिजीत गाना शुरू करते हैं तो लोग उनके मुरीद होकर पूरी तरह से उनके गानों में डूब जाते हैं। साल 2005 में अरिजीत ने रियलिटी सिंगिंग शो 'फेम गुरुकुल' में भाग लेकर कई जज का दिल जीत लिया था, लेकिन कम वोट मिलते के चलते वो अपना सिक्का नहीं जमा पाए थे और रियलिटी शो से बाहर हो गए थे।

'तुम ही हो’ ने चमकाई किस्मत

वैसे तो Arijit Singh ने बॉलीवुड फिल्मों को तमाम गाने दिए हैं लेकिन अरिजीत की किस्मत साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' का मशहूर गाना 'मेरी आशिकी तुम ही हो' ने चमकाई थी। फिल्म का गाना दर्शकों को इतना पसंद आया था कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। वहीं 'तुम ही हो' से मिली सफलता के बाद अरिजीत लगातार मेहनत करते रहे और उन्होंने उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दूसरे रियलिटी शो में लहराया परचम

Arijit Singh 'फेम गुरुकुल' के बाद रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' का हिस्सा बने और जमकर मेहनत की। कहते हैं ना कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है। रियलिटी शो में Arijit की मेहनत और जबरदस्त आवाज लोगों को इतनी पसंद आई कि अरिजीत ने शो का ताज अपने नाम किया। जीत के बाद उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी और 10 लाख की प्राइज मनी मिली, जिसका उन्होंने म्यूजिक स्टूडियो शुरू किया और वह एक संगीत निर्माता बनें। इसके बाद अरिजीत ने विज्ञापनों, समाचार चैनलों और रेडियो स्टेशनों के लिए संगीत और सिंगिंग कम्पोजिंग शुरू कर दी और आज उन्होंने अपनी आवाज से करोड़ों के दिल जीत लिया है।

IPL अवैध स्ट्रीमिंग केस फिर बना चर्चा का विषय, आया इस अभिनेत्री का नाम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

IPL अवैध स्ट्रीमिंग केस फिर बना चर्चा का विषय, आया इस अभिनेत्री का नाम

Untitled design 2024 04 25T112343.911
IPL Illegal Streaming
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:16 PM
bookmark
IPL Illegal Streaming : साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक में अपने अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाने वाली अभिनेत्रा तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार तमन्ना भाटिया का नाम कानूनी पचड़े में फंसता हुआ दिखाई दे रहा है जिसके कारण उनकी परेशानी काफी बढ़ती हुई नजर आ रही है।

IPL Illegal Streaming

साउथ इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड जगत में भी अपने नाम का सिक्का जमाने वाली अदाकारा Tamannaah Bhatia इन दिनों भारी मुश्किल में फंस गई हैं जिसके चलते उनकी परेशानी काफी बढ़ती दिखीं। दरअसल आईपीएल का अवैध स्ट्रीमिंग (IPL Illegal Streaming) मामला एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। अवैध IPL मैच स्ट्रीमिंग मामले में अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutta) के बाद Tamannaah Bhatia का नाम जुड़ गया है। जिसे लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने अभिनेत्री को नोटिस भेजकर 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिकTamannaah Bhatia से फेयरप्ले ऐप पर IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़े मामले को लेकर सवाल किए जाएंगे। जिससे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (IRL) की सहायक कंपनी वायाकॉम को करोड़ों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा था। ऐसा कहा जा कि Tamannaah Bhatia को 29 अप्रैल को गवाह के तौर पर बुलाया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तमन्ना भाटिया ने फेयरप्ले का प्रमोशन किया था। अब इस मामले को लेकर अभिनेत्री की परेशानियां बढ़ती जा रही है।

Tamannaah Bhatia को भेजा नोटिस

बता दें आईपीएल मैचों की कई वेबसाइट्स पर गैर कानूनी तारीके से स्ट्रीमिंग की जा रही है। इस बात की जानकारी एएनआई ने ट्वीट के जरिए सभी के साथ शेयर की है। आपको बता दें कि इस मामले में Tamannaah Bhatia से पहले संजय दत्त को भी नोटिस  भेजा गया था। जिसे लेकर संजय दत्त ने बयान दर्ज करने के लिए तारीख मांगते हुए कहा था कि वह अभी भारत में नहीं हैं, जिसके कारण वह दी गई तारीख पर मौजूद हो पाएंगे। Sanjay Dutta ने अपने बयान को दर्ज करवाने के लिए दूसरी तारीख की मांग की है। फिलहाल इस मामले में 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर (Maharashtra Cyber) के सामने Tamannaah Bhatia को पेश होने के लिए कहा गया है।

बिग बी ने ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ किया अपने नाम, ये हस्तियां भी रहीं शामिल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।