अनुज नहीं बल्कि अनुपमा हुई हादसे का शिकार, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Untitled design 2024 04 24T161120.083
Anupama
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2024 09:43 PM
bookmark
Anupama : स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' ने अपने पहले ही एपिसोड सभी घरों में अपने लिए एक जगह बना ली। जिसके बाद से अनुपमा की चर्चा हर घर में जरूरत होती है। लोगों के बीच ‘अनुपमा’ की चर्चा होने की बहुत बड़ी वजह है इस शो में हर दूसरे दिन एक नया ट्विस्ट आना, जो लोगों को बहुत पसंद आता है। वहीं जल्द ही दर्शकों को अनुपमा में एक नया ट्विस्ट भी देखने को मिलने वाला है। जहां एक तरफ अनुज की मौत के ट्रैक को लेकर शो के फैन्स परेशान हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ मेकर्स दर्शकों को और एक झटका देने की तैयारियों में जुट गए हैं। जी हां, सही समझे आप जल्द सिर्फ अनुज ही नहीं बल्कि अनुपमा (Anupama) की जिंदगी भी खतरे में है। जल्द ही रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की इस कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा, जहां अनुपमा को अस्पताल में दाखिल किया जाएगा। यानी अनुज का तो पता नहीं लेकिन फिलहाल अनुपमा (Anupama) के चाहने वालों को अपनी इस लाडली बहू की सलामती के लिए भगवान से दूआ मांगनी होगी।

आने वाले एपिसोड में होगा ये ट्विस्ट

मिली जानकारी के मुताबिक अनुपमा में जल्द लोगों को देखने को मिलेगा कि अनुपमा (Anupama) कुकिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार शेफ’ के 5वें राउंड में पहुंच चुकी है। इस राउंड में उसे सुपरमार्केट में जाकर कुकिंग के लिए जरूरी चीजें खरीदने का टास्क दिया जाता है। अन्य कंटेस्टेंट के मुकाबले अनुपमा को अपना टास्क पूरा करने में थोड़ी देरी होगी। लेकिन फिर भी बिना किसी की मदद लिए अनुपमा सामना खरीद लेगी और उन्ही चीजों से खाना बनाने की कोशिश करेगी। इस दौरान मिक्सर ब्लेंडर में खराबी आने की वजह से अनुपमा को एक बड़े हादसे का शिकार हो सकती है।

इस तरह घायल होगी 'अनुपमा'

दरअसल खाना बनाने के लिए अनुपमा जिस मिक्सर ब्लेंडर का इस्तेमाल करेंगी उसमें कुछ खराबी आ जाएगी, जिस वजह से ब्लेंडर में ब्लास्ट हो जाएगा। इस ब्लास्ट में अनुपमा बुरी तरह से घायल हो कर नीचे गिर जाएगी। इस दौरान मौके पर मौजूद बीजी और यशदीप अनुपमा को अस्पताल लेकर जाएंगे। साथ ही अपनी ‘अनु’ का शो टीवी पर देखने वाले अनुज भी अचानक हुए इस एक्सीडेंट को देख दंग रह जाएंगे। खुद को संभालते हुए वो भी अनुपमा को देखने अस्पताल में पहुंच जाएंगे। अब इसमें लोगों को यह देखने मिलेगा कि इस हादसे से अनुपमा (Anupama) उनके कुकिंग रियलिटी शो से बाहर हो जाएगी? या फिर कहानी में कोई नया ट्विस्ट आने वाला है।

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे ड्रीम गर्ल रखें राजनीति में कदम, इस बात का था डर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। 
अगली खबर पढ़ें

धर्मेंद्र नहीं चाहते थे ड्रीम गर्ल रखें राजनीति में कदम, इस बात का था डर

Capture 6 21
Hema Malini
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:20 PM
bookmark
Hema Malini : ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 90 के दशक की ऐसी अदाकारा थी जिन्होंने बड़े पर्दे पर अपने दमदार किरदार से धमाल मचाया था। बॉलीवुड (Bollywood) को अपनी बेहतरीन फिल्में देने वाली Hema Malini की खूबसूरती  के लोग कायल हुआ करते थे। फिल्मों के अलावा अभिनेत्री हेमा मालिनी ने राजनीति में भी अपना कमाल दिखाकर कई जीत हासिल की है।

Hema Malini

फिल्मों में अपनी जबरदस्त अदाओं से जान भरने वाली अभिनेत्री Hema Malini को कौन नहीं जानता है। अपनी खूबसूरती और धमाकेदार एक्टिंग से बड़े पर्दे पर अपने नाम का परचम लहराने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी चुनाव में लगातार जीत हासिल करती नजर आ रही है। हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान हेमा मालनी ने अपने पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

Politics में नहीं मिला था धर्मेंद्र का साथ

उम्र के पड़ाव में आकर भी Dream Girl काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा किया कि उनका राजनीतिक करियर धर्मेंद्र को बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। हेमा का कहना है कि, 'धरमजी को मेरा ये फैसला पसंद नहीं था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चुनाव ना लड़ूं। यह बहुत मुश्किल है। धरमजी बोले मुझे इसका एक्सपीरिएंस है। ये एक कठिन काम है। फिर मैंने सोचा कि चलो इसे एक चुनौती के तौर पर लेती हूं।'

Dharmendra को किस बात का था डर?

बता दें अभिनेता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि Hema Malini राजनीति का हाथ थामे। धर्मेन्द्र ने हेमा मालिनी को राजनीति में कदम रखने के लिए लाख मना किया था लेकिन इसके बावजूद ड्रीम गर्ल ने चुनाव लड़ा। अभिनेत्री का कहना है कि, 'जब आप राजनीति में काम करने वाले एक फिल्म स्टार होते हैं, तो लोगों में आपके के लिए और ज्यादा दीवानगी होती है और वे आपसे मिलना चाहते हैं। हम सभी जानते हैं की धरमजी को लेकर लोग कितने दीवाने थे, तो इससे उन्हें परेशानी होती थी। मुझे भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए धरमजी को ये पसंद नहीं आता है।'

Vinod Khanna से हुई थी प्रेरित

Hema Malini ने अपने इंटरव्यू के दौरान ये बात भी कही कि वो विनोद खन्ना के राजनीतिक सफर से काफी प्रेरित थीं। आगे अभिनेत्री ने कहा कि, "मैं विनोद खन्ना से प्रेरित थी, क्योंकि वह मुझे अपने चुनाव कैंपेन के लिए अपने साथ लेकर जाते थे। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया, भाषण कैसे देते हैं और कैसे जनता का सामना करना है। 5000-6000 लोगों के बीच भाषण देना कोई मजाक नहीं है, आप पहली बार में नर्वस हो जाते हैं।

आरती सिंह को है मामा गोविंदा का इंतजार, कश्मीरा शाह ने कह दी बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

आरती सिंह को है मामा गोविंदा का इंतजार, कश्मीरा शाह ने कह दी बड़ी बात

Capture 5 23
Aarti Singh Ceremony
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Apr 2024 05:51 PM
bookmark
Aarti Singh Ceremony : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा की भांजी आरती सिंह (Aarti Singh) अपने शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। 25 अप्रैल 2024 को आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। ऐसे में आरती की दिली ख्वाहिश है कि उनके मामा गोविंदा (Govinda) उनकी शादी में जरूर आए।

Aarti Singh Ceremony

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा और कश्मीरा शाह के बीच लम्बे समय से चल रही अनबन किसी से छुपी नहीं है। इन दिनों गोविंदा की भांजी Aarti Singh की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। आरती की शादी की रस्में मंगलवार से ही शुरू हो चुकी है जिनमें से एक भी फंक्शन में गोविंदा शामिल नहीं हुए। ऐसे में एक्ट्रेस आरती सिंह को गोविंदा की गैर मौजूदगी खल रही है। Aarti Singh की हल्दी और संगीत सेरेमनी की तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन चौकाने वाली बात तो ये है कि एक भी तस्वीर में गोविंदा का परिवार नजर नहीं आया। जिसके बाद कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने अभिनेता को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

Kashmira Shah ने कही बड़ी बात

गोविंदा और कृष्णा की अनबन के चलते लम्बे समय से दोनों परिवार एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए है। लोगों को ऐसा लगा था कि दोनों के बीच का इगड़ा आरती की शादी में खत्म हो जाएगा, लेकिन दूर-दूर तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है। जिसे लेकर कश्मीरा का कहना है कि, 'आरती के साथ-साथ हम सबको उनका इंतजार है। लड़ाई झगड़े हर घर में होते हैं और जो भी हुआ है उसमें आरती की कोई गलती नहीं हैं। उम्मीद है वह उसे इसकी सजा नहीं देंगे।' वहीं कश्मीरा ने ये भी कह दिया कि, 'गोविंदा जब शादी में आएंगे तो मैं उनकी बहू होने के नाते उनके पैर छूकर उनका स्वागत करूंगी।'

Aarti Singh का करियर

बता दें आरती सिंह मुम्बई के इस्कॉन टेंपल में दीपक चौहान के साथ सात फेरे लेंगी। अगर आरती के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में 'मायका' से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने 'थोड़ा है बस थोड़े की जरूरत है', 'परिचय' और 'वारिस' जैसे लोकप्रिय टीवी शो में बखूबी काम किया। इनके अलावा Aarti Singh टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में भी नजर आई थी।

आरती सिंह ने संगीत सेरेमनी में लूटी महफिल, देखें वीडियो

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।