Travel Update: भोपाल का ताजमहल है काफी सुंदर

WhatsApp Image 2021 09 14 at 11.03.41 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:17 PM
bookmark

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल अपने आप में ही एक प्रसिद्ध शहर माना जाता है। बहुत लोग इसे झीलों का शहर भी कहते हैं। लेकिन आज हम यहां के ताजमहल की बात करेंगे और आपको बताएंगे कि यह क्यों प्रसिद्ध है।

आगरा का ताजमहल तो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। आगरा के ताजमहल को काफी नामों से भी जाना जाता है जैसे लवर्स प्वाइंट, प्रेम की मूरत इत्यादि। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोपाल में भी ऐसा ही दिखने वाला एक ताजमहल है जो कि काफी सुंदर है।

बता दें कि यह ताजमहल भोपाल के नवाब शाहजहां ने अपनी बेगम के लिए बनवाया था। यह ताजमहल देखने में हूबहू आगरा के ताजमहल जैसा है। यह काफी आश्चर्यजनक है। जानकारी के अनुसार नवाब शाह जहां काफी कला प्रेमी थे। उन्होंने यह ताजमहल अपनी बेगम के लिए बनवाया था। जिसके बाद उनकी बेगम ने उस ताजमहल के सामने बड़ा सा शीशा लगा दिया था। शीशे की चमक के कारण इस ताजमहल को ठीक से कोई देख नहीं पाता था। इस ताजमहल को बनवाने में करीब 13 वर्ष लग गए थे।

बता दें कि यह ताजमहल तकरीबन 17 एकड़ जमीन में बना हुआ है। इसका निर्माण वर्ष 1871 में शुरू होकर 1884 में खत्म हुआ था। सरकार में लिखे रिकॉर्ड की माने तो इसमें मुख्य दरवाजे का वजन तकरीबन 1 टन है।

अगर आप कभी भी भोपाल जाए तो वहां के ताजमहल घूमने जरूर जाएं और ज्यादा जानकारी के लिए वहां के बिरला म्यूजियम में जरूर जाएं। बता दें कि वास्तुकला से लेकर दूसरी सदी की हस्तलिपि, शिलालेख व पेंटिंग भी म्यूजियम में मौजूद है.

किसी भी सभ्यता और संस्कृति और इतिहास को जानने के लिए म्यूजियम बेहतर विकल्प होता है। आप भोपाल की संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने के लिए बिरला म्यूजियम जरूर जाएं। वास्तुकला से लेकर दूसरी सदी की हस्तलिपि, पेंटिंग और शिलालेख भी म्यूजियम में हैं।

अगली खबर पढ़ें

Laughter Challenge: आओ जरा हंस लें

Laughing emoji
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Sep 2021 03:54 PM
bookmark

शाम के 5 बजे बाजार भीड़ से भरा हुआ था

 इसी भीड़ में पति-पत्नी एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 200  लोग उनके इस तमाशे का मज़ा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे......

बात कुछ यूं थी कि पत्नी जिद कर रही थी अपने पति से कि आज आप कार खरीद ही लीजिए.....

मैं थक गई हूं आपकी मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर ......

पति ने कहा:- ओए पागल औरत तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे....

पत्नी:- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी....

पति:- अच्छा तो ले लूंगा,अब चाभी दो....

पत्नी :- नहीं दूंगी

पति:- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं

पत्नी ने कहा:- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना में साथ जाऊंगी

पति :- अच्छा तो ये ले मैं ताला तोड़ने लगा हूं,जाओ तुम्हारी मर्ज़ी मेरे घर ना आनाआना....

पत्नी:- जाओ जाओ नहीं आती तुम जैसे कंजूस के घर

पति ने लोगों की मदद से मोटरसाइकिल का ताला खोल लिया, अपनी बाइक पर बैठ गया और बोला:-

तुम आती हो या मैं जाऊं....?

वहां खड़े लोगों ने पत्नी को समझाया:-

चली जाओ इतनी सी बात पर अपना घर खराब मत करो......

फिर पत्नी ने पति से वादा लिया कि वह बाइक बेचकर जल्द ही कार लेगा.....

दोनों की सुलह हो गई और चले गए....

अच्छी कहानी है ना......

लेकिन अभी ख़त्म नहीं हुई है...

तो साहब.........

ठीक आधे घंटे बाद उसी जगह  पर अब फिर से भीड़ लगी है......!

एक चाचा चिल्ला रहा है........!

कोई मेरी मोटरसाइकिल दिन दहाड़े चुरा कर ले गया है........

उसके बाद पूरे मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है

😁😁
अगली खबर पढ़ें

केबीसी में क्रिकेटर वीरू-गांगुली की जोड़ी ने मारी बाज़ी, शो में जीते 25 लाख रुपए

WhatsApp Image 2021 09 04 at 3.13.42 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Sep 2021 03:44 PM
bookmark

मुंबई:कौन बनेगा करोड़पति के शानदार एपिसोड में भारत के पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली गेस्ट का किरदार निभाते दिखे हैं यानी कि दोनों केबीसी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर विराजमान हुए। सहवाग और गांगुली ने शो के होस्ट बिग बी के साथ कई रोचक किस्से सांझा किए। इसके अलावा दोनों ने गाना भी गाया जिसको दर्शकों ने तालियों से खूब सराहा। पूरे शो के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती की। यही नहीं उन्होंने अमिताभ बच्चन को कॉन्टेस्टन बना कर खुद होस्ट भी बन गए।

शो में दोनों ने 25 लाख की रकम जीती जिसको दोनों ने चैरिटी कर दिया और इस सराहनीय कदम की होस्ट अमिताभ बच्चन ने खूब तारीफ की।

केबीसी का बंगाली संस्करण सौरव गांगुली कर चुके हैं होस्ट

सौरव गांगुली बंगाली करोड़पति के होबे बंगलार कोटीपोटी होस्ट कर रहे थे। उन्होंने बिग बी से बताया कि शो करने के दौरान वे अमिताभ बच्चन के केबीसी वाले विडियोज देखकर अभ्यास करते थे।

वीरेंद्र सहवाग ने बिग बी के साथ ढेर सारे रोचक किस्से कहानियां साझा किया। उन्होंने ये भी बताया कि किस तरीके से सौरव मैच के दौरान निर्भर रहे चुके हैं। सहवाग ने कहा कि " संकट में मैं काम आ जाता था इनके, फाइनल में रन बनाने की बात हो, या तेज़ी से रन बनाने की, कोई ओपनर न मिलता तो ओपनिंग कराना, कभी बोलिंग कराना, मैं काम आता रहा हूं "।