Urfi Javed- कपड़ों पर तंज कसे जाने से बौखलाई उर्फी जावेद ने कह डाली ये बात, देखें वीडियो

Picsart 22 09 07 10 27 47 258
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Sep 2022 04:04 PM
bookmark
उर्फी जावेद (Urfi Javed) अश्लील कपड़े पहनने के लिए मीडिया में आजकल छायी हुई है। हर रोज कुछ न कुछ अजीब पहनकर मीडिया के सामने पोज़ देती हुई दिखाई देती हैं। अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। यह किसी भी तरह के आउटफिट्स को बेहद कॉन्फिडेंट होकर कैरी करती नजर आती है। हालांकि इनके इस अजीबोगरीब आउटफिट्स की वजह से कुछ लोग बेहद असहज महसूस करते हैं। कभी कपड़ों के नाम पर शरीर को सिर्फ फूलों से ढककर, तो कभी शरीर पर वायर लपेट कर ये पब्लिक प्लेस में आ जाती है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इन्हें काफी ट्रॉल भी होना पड़ता है। लोग इनके कपड़ों पर जबरदस्त कमेंट करते नजर आते हैं। यहां तक की कई सेलिब्रिटीज ने भी इनके (Urfi Javed) ड्रेसिंग सेंस पर तंज कसा है। लेकिन हर किसी को यह मुंह तोड़ जवाब देती नजर आती है। ऐसी ही एक घटना अभी हाल ही में घटी है। जब झलक दिखला जा शो के एक इवेंट के दौरान उर्फी ने एक ऐसा बैकलेस कपड़ा पहना, जो काफी ज्यादा खुला हुआ था। उनकी इस कपड़े को देखकर किसी पैपराजी ने कमेंट करते हुए कहा कि - आज तो ढंग के कपड़े पहन लेती।" पैपराजी के इस कमेंट को सुनते ही ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) बुरी तरह से भड़क गई, और खूब खरी-खोटी सुनाई। पैपराजी पर भड़कते हुए उर्फी जावेद ने कहा कि -"तुम्हे अगर कपड़ो पर कमेंट करना है न तो अपनी गर्लफ्रेंड, और अपनी मां बहन के घर पर जाकर करो। मेरे कपड़े पर कोई कॉमेंट नहीं करेगा।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Urfi Javed ने इस बार अश्लीलता की सारी हदें की पार, सोशल मीडिया पर लगातार हो रही है ट्रोल
अगली खबर पढ़ें

National Cinema Day पर मिल रहा खास तोहफा, मात्र ₹75 में मूवी टिकट

Picsart 22 09 03 12 29 32 250
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Sep 2022 06:04 PM
bookmark
National Cinema Day- 16 सितंबर को प्रतिवर्ष देश में नेशनल सिनेमा डे मनाया जाता है। इस वर्ष नेशनल सिनेमा डे के मौके पर भारतीय फिल्म जगत ने दर्शकों को एक खास तोहफा देने का फैसला लिया है। नेशनल सिनेमा डे के मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और देशभर के सभी सिनेमाघरों में पिक्चर की टिकट मात्र ₹75 में मिलेगी।

अमेरिका को देख कर लिया यह फैसला -

आज 3 सितंबर को अमेरिका का नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) है। इस खास मौके पर अमेरिका में सभी सिनेमाघरों ने ऐलान किया था कि आज के दिन मूवी टिकट की कीमत $3 होगी। इसी तर्ज पर अब भारत में भी 16 सितंबर के दिन मूवी टिकट का दाम कम करने का फैसला लिया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं मूवी टिकट की औसत कीमत 200 से ₹300 के बीच होती है। लेकिन नेशनल सिनेमा डे के मौके पर 16 सितंबर को पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन मुक्ता जैसे देश भर के लगभग 4000 थिएटर्स में लोग मात्र ₹75 की मूवी टिकट खरीदकर फिल्म देख सकेंगे। एमएआई ने अपने एक बयान में कहा है कि -"राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर सभी उम्र के दर्शकों को एक साथ फिल्म देखने का आनंद मिलेगा। यह दिन सभी सिनेमाघरों के सफलतापूर्वक फिर से शुरू होने का जश्न में भी मनाता है। इसे मुमकिन बनाने वाले दर्शकों का शुक्रिया। यह उन दर्शकों के लिए एक निमंत्रण है, जिन्होंने अभी तक अपने पास के सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देखी है।"
Siddharth Shukla- पहली पुण्यतिथि पर याद आये सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ की मां हुई भावुक
अगली खबर पढ़ें

Siddharth Shukla- पहली पुण्यतिथि पर याद आये सिद्धार्थ शुक्ला, सिद्धार्थ की मां हुई भावुक

Picsart 22 09 02 09 32 06 993
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Sep 2022 03:08 PM
bookmark
Siddharth Shukla- टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया था। 40 वर्षीय अभिनेता का निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था। जैसे ही इनके निधन की खबर सामने आई मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) एक बेहद पॉपुलर टेलीविजन अभिनेता थे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। इनकी चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है। जैसे ही इनके निधन की खबर सामने आई थी इनकी फैंस को बेहद झटका लगा था। अभी तक उनके चाहने वाले इनके जाने के गम से उबर नहीं पाए हैं। आज अभिनेता की पहली पुण्यतिथि के मौके पर इनकी फैंस के दिल में इनकी यादें एक बार फिर से ताजा हो गई है। सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) टेलीविजन जगत के बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन के विनर बने थे। इसी रियलिटी शो के दौरान इनकी और शहनाज गिल की दोस्ती हुई। इनकी जोड़ी को फैंस ने बहुत प्यार दिया। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज को भी बड़ा झटका लगा था। अभी भी शहनाज पूरी तरह से इस गम से उबर नहीं पाई है और धीरे-धीरे संभलने की कोशिश कर रही हैं। आज अभिनेता के पहले पुण्यतिथि के मौके पर इनके चाहने वाले इन्हें दिल से याद कर रहे हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला का एक्टिंग कैरियर-

साल 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना से सिद्धार्थ शुक्ला ने टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था इसके बाद इन्होंने अजनबी, लव यू जिंदगी, बालिका वधू जैसे कई बड़े टीवी शोज में काम किया। रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन के विनर बने। इसके साथ ही इन्होंने म्यूजिक वीडियोस और वेब सीरीज इसमें भी काम किया।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by SidNaaz (@best_of_sidnaaz)

मां के साथ थी खास बॉन्डिंग -

सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का निधन पहले ही हो गया था। यह दो बहनों के बीच इकलौते भाई थे। इनकी मां रीता के साथ इनकी बॉन्डिंग बहुत मजबूत थी। खाली वक्त में सिद्धार्थ अपने मां के साथ ही समय बिताया करते थे। यह अक्सर अपनी मां के साथ ब्रह्मकुमारी संस्था जाया करते थे। सिद्धार्थ के निधन के बाद से इनकी मां बिल्कुल अकेली हो गई है। आज इनकी पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मां रीता और बहन ने ब्रह्मकुमारी के साथ मिलकर प्रार्थना की जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है।
Bigg Boss 15 Grand Finale: सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके इमोशनल हुए सलमान खान और शहनाज गिल, फिनाले में सिड को देंगी स्पेशल ट्रीब्यूट