katrina Vicky Wedding- सख्ती के बाद भी सामने आ गया सेरेमनी के अंदर का Video, आपने देखा क्या

PicsArt 12 07 12.42.52
Katrina Vicky wedding (PC-WION)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar09 Dec 2021 08:19 PM
bookmark
काफी लंबे समय से विक्की-कैट की शादी (katrina Vicky wedding) एक चर्चा का विषय बनी हुई थी। अब वो समय आ ही गया कि दोनों एक दूसरे के साथ शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी शादी के चर्चे कुछ इस कदर चल रहे हैं कि इस समय हर जगह बस विक्की और कैट (katrina Vicky wedding)ही छाए हुए हैं। उनके फैंस भी उनकी शादी को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं और एक एक सेकंड उनसे जुड़ी किसी न किसी अपडेट को जानने के लिए उतावले हैं। अब उनकी वेडिंग को लेकर एक और नई अपडेट आ गयी है। उनके वेडिंग वेन्यू का एक वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। हाई सिक्योरिटी होने के बावजूद उनके वेडिंग वेन्यू (katrina Vicky wedding venue) का वीडियो अब सामने आ चुका है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेहमानों का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। ये वीडियो किसी शाही किले का लग रहा है। एकदम रॉयल अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग आपको नाचते गाते भी नज़र आ जाएंगे। इसमें आपको जोधा अकबर के गाने ख्वाजा मेरे ख्वाजा का भी अनोखा अंदाज़ देखने को मिलेगा। इस गाने पर भी आपको लोग थिरकते हुए नज़र आएंगे।

देखे वीडियो -

https://www.instagram.com/p/CXJPdTkgwlx/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again विकी और कैटरीना की प्री वेडिंग (katrina Vicky wedding) सेरेमनी भी हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दोनों हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे और उसके बाद दोनों व्हाइट वेडिंग करेंगे। विकी और कैट की शादी को लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। जब कैटरीना (Katrina Kaif) राजस्थान (Rajasthan) के लिए रवाना हो रही थीं तब वो एक येलो ड्रेस में नज़र आ रही थीं और वाकई में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Read This Also-

Katrina Vicky Wedding- विक्की कैट ने बड़ी रकम ले अपनी शादी के टेलीकास्ट का दिया अधिकार
अगली खबर पढ़ें

52 लाख का घोड़ा, 9-9 लाख की बिल्‍ली, कैसे ED की रडार पर आईं जैकलीन फर्नांडिस?

Jacqueline far
जैकलीन को घोड़ा गिफ्ट में देने की बात सामने आई थी. (pc- instagram)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
नई दिल्‍ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री जहां खुशियों के माहौल में हैं तो कहीं गम, परेशानी का सामना कर रही है। बीते दिनों ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे ड्रग्स केस में फंसे थे। तो अब एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों मुश्किलों से घिरी नजर आ रही हैं। दरअसल जैकलीन फर्नांडिस का नाम 200 करोड़ रुपयों की मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई धोखाधड़ी के मामलों के आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ED ने अपनी जांच में सुकेश चंद्रशेखर के मामले में जैकलीन से कई बार पूछताछ भी की है। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे फंसी जैकलीन फर्नांडिस?

ये मिले थे गिफ्ट

बता दें कि ED सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था। चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी दी थीं। इनके अलावा 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की चार पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं। जैकलीन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं। ED के सामने पेश हुईं जैकलीन फर्नांडीस, 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का है केस

सुकेश से मिले थे जैकलीन

ED सूत्रों के मुताबिक चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके साथ में जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस के लिए दिल्ली से मुंबई और फिर यहां से चेन्नई जाने की चार्टर्ड फ्लाइट को भी सुकेश ने बुक करवाया था। एक्ट्रेस के कुछ फाइव स्टार होटल में रुकने का खर्च भी सुकेश ने ही उठाया था। बताते चलें कि जांच एजेंसियों के पास सुकेश के दो दर्जन से ज्यादा कॉल र‍िकॉर्ड हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर जैकलीन के साथ हुई धोखाधड़ी की बात जांच एजेंसियों को पता चल पाई है। जांच एजेंसियों ने सुरक्षा कारणों से वो खुलासे नहीं क‍िए हैं, जिसमें सुकेश क्या नाम और अहोदा बताकर जैकलीन से बात करनी शुरू की। जिससे जैकलीन सुकेश ने झांसे में फंस गई। इस तरह सुकेश ने तिहाड़ जेल से कॉल स्फुपिग के जरिए जैकलीन को अपना टारगेट बनाया था। इसी के जरिये मनी लॉंड्रिंग में जैकलीन फंस गयी।
अगली खबर पढ़ें

सामने आया विक्की कौशल और कटरीना की शादी का मेन्यू, समोसा भी है लिस्ट में

Katrina
कटरीना कैफ और विक्‍की कौशल की आज है शादी. (PC- instagram)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:52 AM
bookmark
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding नई दिल्‍ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सभी मेहमान भी धीरे-धीरे करके होटल में पहुंच चुके हैं। आउटफिट्स से लेकर, कैटरीना की मेहंदी तक, दोनों की शादी में सबकुछ ग्रैंड होने जा रहा है इसलिए इसे साल की सबसे बड़ी शादी बताया जा रहा है। बता दें कि इस शाही शादी में मेहमानों के रुकने से लेकर खान-पान का खास ध्यान रखा गया है। कपल के वेडिंग फूड मेन्यू में देसी के साथ-साथ विदेशी डिशेज भी शामिल की गई है। सूत्रों की मानें तो होटल सिक्स सेंस ने सवाई माधोपुर जिले के प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार को भोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को कई तरह के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे, जिसमें कॉन्टिनेंटल फूड से लेकर पारंपरिक राजस्थानी और पंजाबी फूड शामिल हैं। यहां तक कि शादी में शामिल होने वाले वीआईपी गेस्ट के लिए एक फर्म से 300 क्रॉकरी के सेट भी मंगवाए गए हैं। इसके साथ ही इनकी शादी के मेन्यू में राजस्थानी और गुजराती डिशेज रखी गई हैं। यह सभी एक लोकल दुकान से मंगाई गई हैं. कटरीना कैफ से शादी के बाद अगले साल कहां जाने वाले हैं विक्की कौशल? Vicky katrina Wedding- शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए जारी हुआ नया फरमान सवाई माधोपुर में स्थित जनता जोधपुर स्वीट होम 10 तरह की मिठाई सिक्स सेंसेस फोर्ट भेजी हैं। मावा कचौड़ी और बिकानेर का गोंद पाक चखने के लिए मिलने वाला है। नाश्ते में गुजराती ढोकला सर्व किया गया है। इसी के साथ ही समोसा, ढोकला और कचौड़ी होटल में हल्दी सेरेमनी के दौरान भेजे गए हैं। बता दें वेडिंग वेन्यू में करीब 80 किलो मिठाई भेजी गई है। इसमें मूंग दाल बर्फी, गुजराती बखलाया, काजू पान और चॉको बाइट शामिल रहे. समोसा के 100 पीस भी भेजे गए हैं।