ताजा हुआ नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता का पुराना विवाद, अभिनेता ने ये क्या कह दिया?

5 6
Nana Patekar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:04 PM
bookmark
Nana Patekar : इन दिनों हर तरफ दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता (Nana Patekar and Tanushree Dutta) के चर्चे चल रहे हैं। नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के चर्चा का कारण है उनका सालों पुराना विवाद। जी हां सालों पहले शुरू हुआ नाना और तनुश्री का विवाद अभी तक खत्म नहीं हो पाया है। तनुश्री ने नाना पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर नाना ने लम्बे समय से चुप्पी साधी थी लेकिन अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ी बात कह दी है।

नाना ने तोड़ी चुप्पी

बता दें तनुश्री का आरोप था कि 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर एक स्पेशल गाने के शूट के दौरान नाना ने उन्हें गलत ढ़ंग से छुआ था। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री समेत दर्शकों को भी गहरा झटका लगा था। अब इस मामले में नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा है कि, मुझे इन आरोपों से कोई फर्क ही नहीं पड़ा। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस के आरोपों पर उन्हें गुस्सा आया? तो नाना ने कहा, 'नहीं, मुझे कभी भी गुस्सा नहीं आया क्योंकि मुझे शुरू से ही पता था कि यह सब झूठ है। जब कोई झूठ बोल रहा है तो मैं उस पर क्यों गुस्सा करूं। सारी बातें, सारे आरोप झूठे थे, इसलिए मैं शांत था।'

कौन क्या बोल रहा है मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता-नाना

बातचीत को आगे बढ़ाते हुए Nana Patekar कहते हैं कि, 'मैं अपनी सच्चाई जानता हूं और मेरे लिए यही बात मायने रखती है। मैं क्यों किसी को अपनी सच्चाई बताने जाउं। कौन क्या बोल रहा है इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। जब ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था तो हम उसके बारे में क्यों बात कर रहे हैं। पुरानी बातों को मैं भूल जाना चाहता हूं। मैं जानता हूं मैंने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया था।'

'सोशल मीडिया की बातों को तवज्जों नहीं देता'

इंटरव्यू के दौरान Nana Patekar ने सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मैं सोशल मीडिया की बातों को तवज्जो नहीं देता हूं। कौन क्या लिख रहा है या क्या बोल रहा है इसे मैं कंट्रोल नहीं कर सकता हूं। किसी का मुंह मैं कैसे बंद करूंगा इसलिए मैं सबको इग्नोर करता हूं। आपको सिर्फ अपनी सच्चाई पता होनी चाहिए वही काफी है। बाकि लोगों का काम है कहना वे कुछ न कुछ कहेंगे ही।'

नाना पाटेकर पर भड़का तनुश्री दत्ता का गुस्सा, कह दी बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नाना पाटेकर पर भड़का तनुश्री दत्ता का गुस्सा, कह दी बड़ी बात

Capture6 1
Nana Patekar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jun 2024 09:02 PM
bookmark
Nana Patekar : बॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार किरदार से लाखों के दिल में राज करने वाले नाना पाटेकर (Nana Patekar) की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। नाना पाटेकर के चर्चाओं का विषय है एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) और नाना के बीच चल रहा पुराना विवाद। नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता (Nana Patekar and Tanushree Dutta) के बीच लम्बे समय से चल रहा विवाद किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में दोनों के पुराने विवाद की चर्चा एक बार फिर से गर्माती हुई नजर आ रही है।

Nana Patekar

Nana Patekar और तनुश्री के बीच चल रहे पुराने विवाद से लगभग हर कोई रूबरू है। बता दें साल 2018 में Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी। तनुश्री का आरोप था कि, फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में एक स्पेशल गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ आपत्तिजनक व्यव्हार किया था। जिसके बाद इस खबर का बााजार पूरी तरह से गर्मा गया था। इस खबर से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि जनता भी दंग रह गई थी। यूं तो नाना ने लम्बे समय से इस बात पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन हाल ही में नाना ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, उन्हें इन आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ा। नाना पाटेकर के इस बयान से अब तनुश्री बुरी तरह से भड़क गई और उन पर निशाना साधते हुए एक बड़ी बात कह दी है।

तनुश्री ने नाना को बताया झूठा Nana Patekar

हालिया इंटरव्यू के दौरान Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर पर गुस्सा उतारते हुए कहा कि, जबसे वाराणसी से उनका एक लड़के को थप्पड़ मारने का किस्सा सामने आया। नाना कितने झूठे हैं ये अब पूरी दुनिया जानती है। वो उस वक्त अनिल शर्मा की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। नाना ने पहले तो लड़के को थप्पड़ मारा फिर ये जताने की कोशिश की कि वो शूट का एक हिस्सा था। जब पब्लिक से गालियां पड़ीं तो अपने किए को छुपाने लगे। लेकिन फिर यू-टर्न लिया और दिल से माफी मांगने लगे। आगे तनुश्री ने कहा, अब नाना इस मुद्दे पर इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री से साइडलाइन कर दिया गया है। अब वो डर गए हैं इंडस्ट्री में मौजूद उनका सपोर्ट बेस हिल गया है। जो भी उन्हें सपोर्ट करते थे वो या तो बैंकरप्ट हो चुके हैं या फिर उन्होंने नाना को साइडलान कर दिया है। लोग अब देख पा रहे हैं कि नाना कैसे लोगों का मन पलटते हैं। कैसे उनके बीच आग लगाते हैं। नाना झूठ बोलने में माहिर हैं।

नाना के लिए मिस-बिहेव करना कोई बड़ी बत नहीं- Tanushree Dutta

आगे तनुश्री दत्ता ने डिंपल कपाड़िया और वाराणसी बॉय का जिक्र करते हुए कहा कि, सब झूठ नहीं बोल सकते ना। चलो मैं बोल भी रही हूं तो डिंपल ने भी कहा था कि वो अच्छे इंसान नहीं हैं। उस वाराणसी बॉय ने भी कहा था कि उसे थप्पड़ सच में मारा था, शूटिंग में नहीं। अगर वो थप्पड़ मार सकते हैं, डायरेक्टर्स को पीट सकते हैं तो उनके लिए किसी महिला के साथ मिस-बिहेव करना कोई बड़ी बात नहीं है।

भ्रष्टाचारियों से भिड़ने को तैयार ‘हिन्दुस्तानी’, महफिलों में गूंजा कमल हासन का नाम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भ्रष्टाचारियों से भिड़ने को तैयार 'हिन्दुस्तानी', महफिलों में गूंजा कमल हासन का नाम

Untitled design 2024 06 26T122834.928
Indian 2 Trailer Out
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:12 PM
bookmark
Indian 2 Trailer Out : न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री को बल्कि बॉलीवुड को भी अनगिनत फिल्में देने वाले दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की 'इंडियन 2' (Indian 2) बेहद जल्द सिनेमाघरों में भौकाल मचाने वाली है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अपने दमदार अभिनय से फिल्मों में जान फूंककर बड़े पर्दे पर अपने नाम का सिक्का जमाने वाले कमल हासन करोड़ों के दिल में राज करते हैं। कई बड़े फिल्मों में अपने धांसू किरदार से दर्शकों के दिल में घर करने वाले कमल हासन की अपकमिंग फिल्म Indian 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

Indian 2 Trailer Out

उम्र के पड़ाव में आकर भी अपने धांसू किरदार से बड़े-बड़े सितारों के पसीने छुटाने वाले कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म Indian 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। महज 2 मिनट 37 सेकंड के ट्रेलर में कमल हासन एक बार फिर अपनी कमाल की एक्टिंग से दर्शकों  का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कमल हासन का स्टंट इतना धांसू है कि महफिलों में कमल हासन का नाम गूंज उठा है। 'हिन्दुस्तानी 2' के ट्रेलर में 28 साल बाद कमल हासन स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में लौटे हैं और भ्रष्टाचारियों को धूल चटाते हुए उनका खात्मा करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कहानी की छोटी सी झलक देखकर दर्शकों का उत्साह सातवें आसमना पर जा पहुंचा है और दर्शक कमल हासन सहित अन्य सितारों की खूब तारीफ कर रहे हैं।

स्टाइलिश अंदाज में भ्रष्टाचारियों को खदेड़ते दिखें कमल

कमल हासन Hindustani 2 के ट्रेलर में उनके सिग्नेचर वर्मा कलाई मार्शल आर्ट के साथ स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में भ्रष्टाचार पर केंद्रित एक बेहतरीन कहानी भी बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है। एक्शन सीक्वेंस बहुत बड़े और देखने में शानदार हैं, जो एक धमाकेदार थ्रिलर का वादा करते हैं। फिल्म की कहानी वीरसेकरन सेनापति नामक एक स्वतंत्रता सेनानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सिस्टम में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की पूरी कोशिश करता है। इन दिनों 'इंडियन 2' को सबसे बेहतरीन थ्रिलर में से एक का टैग दिया जाने लगा है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Indian 2 फिल्म 1996 की तमिल ब्लॉकबस्टर 'इंडियन' का सीक्वल है। https://www.youtube.com/watch?v=-yBOZzNSpIM&t=12s

Indian 2 कब रिलीज होगी?

एस. शंकर के डायरेक्शन में बन रही साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक Indian 2 का धांसू ट्रेलर देखकर लगता है कि ये फिल्म इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जहां पहले पार्ट में कमल हासन के साथ उर्मिला मातोंडकर और मनीष कोइराला ने काम किया था। वहीं इसके दूसरे पार्ट में रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें Indian में कमल हासन ने स्वतंत्रता सेनानी का रोल निभाया था, जिसका नाम सेनापति होता है। बता दें 12 जुलाई 2024 को इंडियन 2 सिनेमाघरों से तालियां और सिटियां तो बटोरेगी ही लेकिन इसके अलावा Hindustani 2 का ट्रेलर इस बात का खुलासा कर रहा है कि Indian 2 बॉक्स ऑफिस से तगड़ी कमाई करने वाली है।

बनारस की गलियारों में दिखीं नीता अंबानी, किया ये खास काम

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करे