OMG : छोटी सी मछली ने चलाई खास किस्म की कार, देखें वीडियो

Xuntitled2 1641479702.jpg.pagespeed.ic .7PXN4vkVB7
OMG
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:48 PM
bookmark

OMG : क्या पानी में रहने वाली एक छोटी सी मछली कार को चला सकती है। सुनने और देखने में यह अटपटा सा लगे, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कमाल किया है, जिससे उन्होंने एक छोटी सी मछली से एक खास किस्म की कार को भी चलवा दिया।

सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हो रही एक वीडियो के मुताबिक इजरायल की बेन-गुरियॉन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक छोटी सी खास कार डिजाइन की, जिसमें हाईटेक उपकरण और सेंसर लगे थे। इसमें पानी भरकर कुछ गोल्ड फिश को डाला गया।

इस कार में मछलियां जिस ओर देखतीं, उस ओर कार जाने लगती। इसके कुछ वीडियो भी जारी हुए हैं, जिसमें मछलियां अपने छोटे वाहन को आसानी से चलाती हुई नजर आ रही हैं। वैसे तो वैज्ञानिकों ने मछलियों को टारगेट तक पहुंचने के लिए खाने का लालच दिया था, लेकिन इससे ये बात सिद्ध हो गई कि मछलियां कार चला सकती हैं।

https://twitter.com/ronen_segev/status/1477889582398164994?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1477889582398164994%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fbizarre%2Fisrael-scientists-goldfish-drive-special-car-video-viral-656770.html

शोध में शामिल एक वैज्ञानिक ने बताया कि ये कार छोटी और रोबोटिक है। इसमें मछलियां के रहने के लिए पानी भरा जाता है। साथ ही जिस ओर मछलियों का मुंह होता है, उधर लाईडार यंत्र लगा होता है। ये पूरी तरह से एक कंप्यूटर से जुड़ा होता है। जिस दिशा में मछली अपना मुंह घुमाती है, कार उसी दिशा में चलने लगती है।

Read Also- Real Story : 10 साल तक पुरुष बनकर रहीं ये मह‍िला, जान‍िए क्यों?

वैज्ञानिकों ने बताया कि इस शोध का मकसद मछलियों के नेविगेशन सिस्टम को समझना था, जो पूरी तरह से कामयाब रहा। इस शोध से जुड़ी पूरी रिपोर्ट Behavioural Brain Research जर्नल में प्रकाशित की गई है। भविष्य में वो अन्य जानवरों के नेविगेशन स्किल का टेस्ट इसी तरह से लेंगे।

फोटो एवं इनपुट : ट्विटर

 
अगली खबर पढ़ें

Icecream shape : बताओ तो ये क्या है, क्या है इस डिश का नाम?

Icecreamshapeidli 1633074207
icecream shape
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jan 2022 06:38 PM
bookmark

Icecream shape :  फोटो देखने और खबर का शीर्षक पढ़ने के बाद आप यही कहेंगे, कि ये कैसा सवाल है। फोटो में आईसक्रीम दिख रही है तो आईसक्रीम ही है। लेकिन आपको बता दूं कि ये आईसक्रीम नहीं है। इस डिश का आपने कभी न कभी सेवन जरुर किया होगा। दक्षिण भारत में इस डिश को बड़े ही शौक से खाया जाता है, वैसे अब यह पूरे भारत में पसंद की जाने वाली डिश बन गई है।

असल में सोशल मीडिया पर इस डिश का फोटो बेहद ही वायरल हो रहा है। देखने वाले इसे आइसक्रीम ही समझ रहे हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं कि ये आईसक्रीम नहीं है। यह खाने में मीठी भी नहीं है। अब आप अपने दिमाग पर जरा जोर डालिए कि ऐसी कौन सी डिश है, जो देखने में आईसक्रीम जैसी लग रही है, स्वाद भी मीठा नहीं है तो क्या हो सकता है। चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

[caption id="attachment_13985" align="alignnone" width="643"]icecream shape icecream shape[/caption]

बता दें कि यह वायरल फोटो बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है। रेस्टोरेंट में इडली को नया आकार दिया गया है ताकि इडली को सांभर के साथ आसानी से खाया जा सके। आइसक्रीम इडली को सांभर और चटनी के साथ खाते हुए हाथ लगाने की जरुरत नहीं होगी। रेस्टोरेंट के इस अविष्कार की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- न्यू अवतार ऑफ इडली। साउथ इंडियन डिश इडली चावल और उड़द की दाल से बनाई जाती है। इडली में प्रोटीन के साथ कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है जो कि सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इडली को डिनर, लंच और नाश्ते में भी सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

Teacher Recruitment : UP चुनाव से पहले प्राइमरी स्कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती, तैयारी में शिक्षा विभाग

Teacherrecruitment 1641534094
Teacher Recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jan 2022 06:17 PM
bookmark

Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। यूपी का शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कभी भी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कर सकता है। इसके लिए बाकायदा शिक्षा विभाग ने तैयारी भी शुरु कर दी है। करीब 17 हजार रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरु कर दी गई है।

[caption id="attachment_13981" align="alignnone" width="600"]Teacher Recruitment Teacher Recruitment[/caption]

सूत्रों के अनुसार यूपी शासन इस संबंध में कार्यक्रम जल्द जारी जारी कर सकता है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को ही परीक्षा संस्था बनाया जा सकता है जो विज्ञापन घोषित करेगा। असल में, यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने 24 दिसंबर को विज्ञप्ति जारी की थी, उसमें कहा गया था कि 69000 शिक्षक भर्ती की चयन सूची में विसंगति को दूर किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा परिषद बुधवार को ही 6800 अभ्यर्थियों की सूची अनंतिम रूप से जारी कर चुका है। इसी विज्ञप्ति में 17 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने का भी उल्लेख रहा है। मंत्री ने कहा था कि 1.37 लाख शिक्षामित्रों का समायोजन रद होने से रिक्त सीटों में सिर्फ 17 हजार ही बची हैं। इन पदों के लिए नया विज्ञापन आएगा जिसमें सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। शासन इस भर्ती को जारी करने की तैयारियों में जुटा है। शुक्रवार या शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी होने की उम्मीद है।

शासनादेश जारी होने के बाद परीक्षा संस्था विज्ञापन निर्गत करके आनलाइन आवेदन लेगी। सरकार की मंशा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न विभागों में भर्तियों की प्रक्रिया चलती रहे। उधर, अभ्यर्थी इतने पदों से संतुष्ट नहीं हैं वे चार साल में रिक्त हुए सहायक अध्यापकों के सभी पदों पर भर्ती चाहते हैं।