OMG : छोटी सी मछली ने चलाई खास किस्म की कार, देखें वीडियो

OMG : क्या पानी में रहने वाली एक छोटी सी मछली कार को चला सकती है। सुनने और देखने में यह अटपटा सा लगे, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कमाल किया है, जिससे उन्होंने एक छोटी सी मछली से एक खास किस्म की कार को भी चलवा दिया।
सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हो रही एक वीडियो के मुताबिक इजरायल की बेन-गुरियॉन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक छोटी सी खास कार डिजाइन की, जिसमें हाईटेक उपकरण और सेंसर लगे थे। इसमें पानी भरकर कुछ गोल्ड फिश को डाला गया।
इस कार में मछलियां जिस ओर देखतीं, उस ओर कार जाने लगती। इसके कुछ वीडियो भी जारी हुए हैं, जिसमें मछलियां अपने छोटे वाहन को आसानी से चलाती हुई नजर आ रही हैं। वैसे तो वैज्ञानिकों ने मछलियों को टारगेट तक पहुंचने के लिए खाने का लालच दिया था, लेकिन इससे ये बात सिद्ध हो गई कि मछलियां कार चला सकती हैं।
https://twitter.com/ronen_segev/status/1477889582398164994?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1477889582398164994%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fbizarre%2Fisrael-scientists-goldfish-drive-special-car-video-viral-656770.htmlशोध में शामिल एक वैज्ञानिक ने बताया कि ये कार छोटी और रोबोटिक है। इसमें मछलियां के रहने के लिए पानी भरा जाता है। साथ ही जिस ओर मछलियों का मुंह होता है, उधर लाईडार यंत्र लगा होता है। ये पूरी तरह से एक कंप्यूटर से जुड़ा होता है। जिस दिशा में मछली अपना मुंह घुमाती है, कार उसी दिशा में चलने लगती है।
Read Also- Real Story : 10 साल तक पुरुष बनकर रहीं ये महिला, जानिए क्यों?वैज्ञानिकों ने बताया कि इस शोध का मकसद मछलियों के नेविगेशन सिस्टम को समझना था, जो पूरी तरह से कामयाब रहा। इस शोध से जुड़ी पूरी रिपोर्ट Behavioural Brain Research जर्नल में प्रकाशित की गई है। भविष्य में वो अन्य जानवरों के नेविगेशन स्किल का टेस्ट इसी तरह से लेंगे।
फोटो एवं इनपुट : ट्विटर
OMG : क्या पानी में रहने वाली एक छोटी सी मछली कार को चला सकती है। सुनने और देखने में यह अटपटा सा लगे, लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कमाल किया है, जिससे उन्होंने एक छोटी सी मछली से एक खास किस्म की कार को भी चलवा दिया।
सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हो रही एक वीडियो के मुताबिक इजरायल की बेन-गुरियॉन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक छोटी सी खास कार डिजाइन की, जिसमें हाईटेक उपकरण और सेंसर लगे थे। इसमें पानी भरकर कुछ गोल्ड फिश को डाला गया।
इस कार में मछलियां जिस ओर देखतीं, उस ओर कार जाने लगती। इसके कुछ वीडियो भी जारी हुए हैं, जिसमें मछलियां अपने छोटे वाहन को आसानी से चलाती हुई नजर आ रही हैं। वैसे तो वैज्ञानिकों ने मछलियों को टारगेट तक पहुंचने के लिए खाने का लालच दिया था, लेकिन इससे ये बात सिद्ध हो गई कि मछलियां कार चला सकती हैं।
https://twitter.com/ronen_segev/status/1477889582398164994?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1477889582398164994%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fbizarre%2Fisrael-scientists-goldfish-drive-special-car-video-viral-656770.htmlशोध में शामिल एक वैज्ञानिक ने बताया कि ये कार छोटी और रोबोटिक है। इसमें मछलियां के रहने के लिए पानी भरा जाता है। साथ ही जिस ओर मछलियों का मुंह होता है, उधर लाईडार यंत्र लगा होता है। ये पूरी तरह से एक कंप्यूटर से जुड़ा होता है। जिस दिशा में मछली अपना मुंह घुमाती है, कार उसी दिशा में चलने लगती है।
Read Also- Real Story : 10 साल तक पुरुष बनकर रहीं ये महिला, जानिए क्यों?वैज्ञानिकों ने बताया कि इस शोध का मकसद मछलियों के नेविगेशन सिस्टम को समझना था, जो पूरी तरह से कामयाब रहा। इस शोध से जुड़ी पूरी रिपोर्ट Behavioural Brain Research जर्नल में प्रकाशित की गई है। भविष्य में वो अन्य जानवरों के नेविगेशन स्किल का टेस्ट इसी तरह से लेंगे।
फोटो एवं इनपुट : ट्विटर








icecream shape[/caption]
Teacher Recruitment[/caption]