Stock Market: बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 13 अंक की हुई उछाल

Stock Market: बढ़त के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 13 अंक की हुई उछाल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:48 PM
bookmark
मुंबई: ग्लोबल दबाव की वजह से आज दूसरे दूसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार शुरुआत में बढ़त के साथ खुला। निफ्टी 15 अंक ऊपर पहुंचकर 17,256.05 पर खुला तो वहीं सेंसेक्स 13 अंक उछाल के बाद 58,004.25 पर ओपन हो गया था। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दोनों ही इंडेक्स कम होना शुरू हो गया। निवेशकों के निगेटिव सेंटीमेंट और बिकवाली की वजह से मार्केट इंडेक्स कुछ ही मिनटों बाद कम होना शुरू हो गई। ये कुछ अंक गिरकर 57,801 पर कारोबार जारी था। वहीं निफ्टी 42 अंक गिरकर 17,179 पर ट्रेड हो रहा था। पिछले कारोबारी सत्र में देखा जाए तो भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट पर हो गई थी, लेकिन निवेशकों पॉजिटिव सेंटिमेंट की वजह से बाजार काफी हद तक संभल चुका था। इसके चलते शेयर बाजार में मामूली गिरावट हुई है। इस दौरान भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 2139.02 करोड़ रुपए की बिकवाली का दौर शुरू हो गया। वहीं इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2137.46 करोड़ रुपए की खरीदारी कर रहे थे।

न‍िफ्टी के टॉप शेयर्स

सेंसेक्‍स के 30 में से 10 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे थे। सबसे ज्‍यादा 1 प्रत‍िशत की तेजी एश‍ियन पेंट्स के शेयर में देखने को मिली है और सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट डॉ रेड्डी के शेयर में हुई है। न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर की बात करें तो ADANI ENT, ASIAN PAINT, INFOSYS, WIPRO और ADANI PORTS शामिल है। वहीं, टॉप लूजर में APOLLO HOSPITAL, DIVIS LAB, ONGC, EICHER MOTORS और DR REDDY सूची में मौजूद है।  
अगली खबर पढ़ें

Karan Kundra Birthday Special- अपने पहले ही शो में करण कुंद्रा शो की को-स्टार को दे बैठे थे दिल

Picsart 22 10 11 08 18 10 915
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Oct 2022 01:52 PM
bookmark
Karan Kundra Birthday Special- करण कुंद्रा टीवी का एक बहुत ही मशहूर चेहरा हैं। इनका जन्म 11 अक्टूबर को 1984 में जलंधर में हुआ था। तीन भाई बहनों के बीच करण सबसे छोटे थे। अगर बात करें इनकी पढ़ाई की तो इन्होंने अपनी पढ़ाई राजस्थान के अजमेर के मेयो कॉलेज से की और इसके बाद एमबीए करने के लिए करण यूएस चले गए। यूएस से लौटने के बाद करण ने एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहा। फिर इन्होंने 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

'कितनी मोहब्बत है' से किया डेब्यू-

2008 में करण ने बालाजी टेलीफिल्म्स के शो 'कितनी मोहब्बत है' से डेब्यू किया था। इस शो में उनकी को स्टार कृतिका कामरा थीं। इस शो के बाद करण (Karan Kundra) ने काफी सारे शोज में काम किया। कितनी मोहब्बत है’ सीजन 2, ‘गुमराह: एंड ऑफ़ इनोसेंस’, ‘जरा नच के दिखा’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’, ‘एमटीवी लव स्कूल 2 और 3, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘दिल ही तो है जैसे शो में करण ने दमदार एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाया। प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ करण अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी पॉपुलर हैं। करण का नाम कई ऐक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।

पहले ही शो की को- स्टार से हुई मोहब्बत-

कितनी मोहब्बत है शो के सेट पर करण की मुलाकात कृतिका कामरा (Karan Kundra and Kritika Kamra) से हुई थी। कृतिका उनकी को स्टार थीं। यहीं पर वो कृतिका पर दिल हार बैठे थे। दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और काफी समय तक दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे। फिर दोनों का रिलेशनशिप ज्यादा टिका नहीं और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। कृतिका से अलग होने के बाद करण फेमस मॉडल अनुषा दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में रहे। दोनों ने रिलेशन को काफी ओपन रखा हुआ था और ये रिलेशन काफी दिनों तक कायम रहा। लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में खटास पैदा हो गई और दोनों एक दूसरे से अलग भी हो गए। जब अनुषा करण से अलग हुईं तो उन्होंने करण पर धोखा देने के आरोप लगाए। करण ने इस बात पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि उन्होंने कोई धोखा नहीं दिया है। जो होना था वो हो गया। फिलहाल करण तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं और बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
Shweta Tiwari Birthday Special- प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सक्सेसफुल है, उतनी ही पर्सनल लाइफ में फेल हुई है श्वेता
अगली खबर पढ़ें

Amitabh Bachchan Birthday Special- जब बिग बी का नाम 'इंकलाब' था, जाने कैसे बदल गया नाम

Picsart 22 10 11 07 18 25 958
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:51 AM
bookmark
Amitabh Bachchan Birthday Special- अमिताभ बच्चन आज 80 साल के होने जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन को आज किसी पहचान की ज़रूरत है। इनका नाम खुद ही एक पहचान है। (Amitabh Bachchan name was Inqlab)बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर किसी की ज़ुबान पर बच्चन साहब का नाम रहता है। इनकी एक्टिंग ने सभी को इनकी ओर आकर्षित किया है। इनका जादू तो इस कदर चलता है कि इनके फैंस बस इनकी एक आवाज़ सुनने के लिए मीलों दूर का सफर तय करके आ जाते हैं। इनके बारे में बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं। अक्सर कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर बिग बी अपने जीवन से जुड़े नए नए राज खोलते हुए नज़र आते हैं। बिग बी के नाम के पीछे भी एक दिलचस्प स्टोरी है। ऐसा बताया जाता है कि बिग बी का नाम पहले इंकलाब हुआ करता है। मगर इस बात की सच्चाई तो सिर्फ बिग बी को ही पता है। तो इस बात का खुलासा उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर किया था। उन्होंने अपने नाम के पीछे की पूरी कहानी अपने फैंस को बताई। चलिए जानते हैं ये दिलचस्प कहानी।

इंकलाब नाम के पीछे ये है कहानी

दरअसल बिग बी का जन्म 'भारत छोड़ो आंदोलन' के समय था। ये समय 1942 का था। उस समय हर तरफ आंदोलन ही हुआ करते थे और हर तरफ 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए जाते थे। ऐसे में एक दिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां भी आंदोलन का हिस्सा बन गईं। उस समय उनके पेट में 8 महीने का बच्चा था। ये देखकर उनके घरवाले उन्हें वापस घर ले आए। उस समय बिग बी के पिता से उनके एक दोस्त ने कहा था कि अगर उनके घर बेटा होगा तो उसका नाम इंकलाब होगा। बस इसी वजह से अक्सर बिग बी के नाम को लेकर चर्चा होती रहती है। वहीं जब उनका जन्म हुआ था, उसी दिन सुमित्रानंदन पंत इलाहाबाद रहने के लिए आए थे। बस पंत को देखकर ही अमिताभ बच्चन का नाम रख दिया गया था। अब बात कर लेते हैं बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की। फिलहाल बिग बी अपनी फिल्म 'गुडबाय' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' का पोस्टर भी लांच कर दिया गया है। गौरतलब है कि ये फ़िल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। फ़िल्म के पोस्टर के रिलीज होने के बाद सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
Amitabh Bachchan- अमिताभ बच्चन की ये 11 फिल्में, 17 शहरों में बड़े स्क्रीन पर फिर से की जाएंगी रिलीज, बिग बी ने खुद किया ऐलान