<span style="color:#6c9b20;"> Eijaz Khan-Pavitra Punia - </span> एजाज खान और पवित्रा पुनिया की हुई सगाई, जल्द शादी करेगा कपल

Picsart 22 10 04 13 43 30 950
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
Eijaz Khan-Pavitra Punia- रियलिटी शो बिग बॉस के 14 में सीजन में कपल के रूप में सामने आए पवित्रा पुनिया और एजाज खान, सीजन खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। यह दोनों टेलीविजन जगत के एक पॉपुलर कपल के रूप में जाने जाते हैं। दोनों की बढ़ती हुई नज़दीकियों पर सबकी निगाहें हमेशा टिकी रहती है। इन दोनों से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है खबरों के मुताबिक पवित्रा पुनिया और एजाज खान (Eijaz Khan-Pavitra Punia) जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पवित्रा और एजाज (Eijaz Khan-Pavitra Punia) ने इंगेजमेंट कर लिया। सामने आई तस्वीर में पवित्रा अपने रिंग फिंगर में रिंग पहन कर उसे दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर यह साफ हो गया है कि पवित्रा और एजाज ने सगाई कर ली है और जल्दी शादी भी कर सकते हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Pinkvilla Telly (@pinkvillatelly)

अभी कुछ महीने पहले ही एजाज खान पवित्रा पुनिया के मलाड वाले घर में शिफ्ट हुए हैं। ये कपल करीब चार-पांच महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। अब इन दोनों के ऑफिशियल एक साथ होने की खबर सामने आई है। पवित्रा ने इंगेजमेंट रिंग दिखा कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है।
Pankaj Tripathi- चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन बने पंकज त्रिपाठी
अगली खबर पढ़ें

Pankaj Tripathi - चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन बने पंकज त्रिपाठी

Picsart 22 10 04 12 05 41 906
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:45 PM
bookmark
मिर्जापुर वेब सीरीज के माध्यम से प्रसिद्धि हासिल करने वाले बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बन गए हैं, भारतीय चुनाव आयोग के नेशनल आइकन। बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अब चुनाव के वक्त विज्ञापन और कैंपेन के जरिए मतदाताओं से वोट देने की अपील करते दिखाई देंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने सोमवार को पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Is now National Icon for indian election Committee) का नाम नेशनल आइकन के रूप में घोषित किया है वहीं दूसरी तरफ अभिनेता ने भी एक वीडियो के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है कि वह कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन की जिम्मेदारियां निभाना शुरू करेंगे। अभिनेता ने ट्वीट के माध्यम से भारतीय चुनाव आयोग को उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि -"आभार @ECISVEEP कान निष्ठा पूर्वक जिम्मेदारी निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।" गौरतलब है बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बेहद उम्दा कलाकारों में से एक हैं। इंटरटेनमेंट जगत में इन्होंने लगभग 18 साल का एक लंबा सफर तय कर लिया है। इन्होंने बॉलीवुड की गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, फुकरे, बरेली की बर्फी, मिमी, लूडो, स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज मिर्जापुर से इन्हें जबरदस्त पहचान मिली इस वेब सीरीज को करने के बाद पंकज त्रिपाठी कालीन भैया (Pankaj Tripathi as Kaleen bhaiya) के नाम से मशहूर हुए। मूल रूप से बिहार के रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने बहुत स्ट्रगल के बाद यह मुकाम हासिल किया है।
Himachal Pradesh Election : विकास के दम पर मिल रहा लोगों का विश्वास: विपिन सिंह परमार
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: उछाल के साथ बाजार की हुई शुरुआत, सेंसेक्स ने 717 अंक की लगाई छलांग

Images 92
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Oct 2022 04:17 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) में बढ़त होना शुरू हो चुकी है। भारी गिरावट के बाद आज बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स उछाल के साथ शुरू हो चुका है। ग्लोबल मार्केट का सीधा प्रभाव बाजार पर पड़ रहा है। सेंसेक्स आज 717.84 अंकों बढ़त 57,506.65 पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं 260 अंकों की बढ़त पर निफ्टी 17,147 पर खुलकर कारोबार कर रहा है। आज कारोबार की शुरुआत (Stock Market) होते ही बाजार में सकारात्मक संकेत दिखाई दिया है। बाजार में खुलने के साथ खरीदारी काफी ज्यादा स्तर पर हो चुकी है। वहीं निफ्टी की बात करें तो 323 अंक बढ़त के बाद 17201 पर कारोबार जारी है। वहीं अमेरिका यूरोप ले अलावा कई देशों में बढ़त होना शुरू हो गई थी।

आज इन स्टॉक पर निवेशकों का रहेगा ध्यान

बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट से साफ़ स्पष्ट होता है कि आज कई स्टॉक्स में तेजी होना शुरू हो जाएगी। पिछले कुछ कारोबारी सत्र से नुकसान करने वाला शेयर बाजार आज निवेशकों को मुनाफा होना शुरू हो जाएगा। बावजूद इसके कई ऐसे स्‍टॉक्‍स मौजूद हैं, जहां दांव लगाकर निवेशकों कमाई आसानी के साथ कर पाएंगे। ऐसे शेयरों को हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्टॉक भी बताया जाता है। आज के कारोबार की सूची में Abbott India, ICICI Lombard General Insurance, HDFC, Hindustan Unilever और HDFC AMC जैसी कंपनियां को शामिल किया गया है।

एशिया बाजार में हो रही उछाल

एशिया के अधिक बाजार में हरे निशान में ट्रेड जारी है। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज आज 1.43 ऊपर, जापान का निक्केई 2.66 फीसदी बढ़ोतरी के साथ कारोबार जारी है। ताइवान का शेयर बाजार को लेकर देखा जाए तो 1.88 फीसदी पर कारोबार जारी है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी को लेकर 2.37 फीसदी की बढ़ोतरी होचुकी है।

इन शेयर्स में हुई बढ़त

आज कुछ शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है। इनमे indusland bank, SBIIN, Bajajfinace, Bajajfinsv, Infy में उछाल हुई है।