Tajinder Pal Singh Bagga: तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, मोहाली अदालत ने दिए आदेश

Delhi bjp leader tajinder pal singh bagga 1649573751
Tajinder Pal Singh Bagga
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2022 12:52 AM
bookmark
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के खिलाफ मोहाली कोर्ट (Mohali Court) ने गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी कर दिया है. मोहाली अदालत ने पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच से तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर के अदालत में पेश करने केआदेश दिए है. आपको दू सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहाली अदालत ने 7 मई को दिल्ली तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मोहाली अदालत ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उसे कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है. >> यह जरूर पढ़े:- Unnao Accident News: गंगा में नहाते हुए 7 लोग डूबे, गोताखोरों ने 3 को बाहर निकाला पर दुर्भाग्य से 4 लोगों की मौत हो गई बताया जाता है कि तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ साहिबजादा अजीत सिंह नगर के क्रिमिनल कोर्ट (Criminal Court) के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया. (Tajinder Pal Singh Bagga) [caption id="" align="aligncenter" width="1200"]Tajinder Pal Singh Bagga arrest warrant Image Source:- zeenews[/caption] बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस की क्राइम ब्रांच ने IPC की धारा 153 A, 505, 505 (2), 506 के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले में कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है. >> यह जरूर पढ़े:- Prayagraj News: DNA टेस्टिंग से पता चलेगा कौन है नरपिशाच, जो महिलाओं की हत्या कर लाश के साथ करता था रेप मोहाली अदालत से नया गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अब बग्गा पर गिरफ्तारी की तलवार फिर से लटकने लगी है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) भी बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो सकती है. गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही पंजाब की पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को गिरफ्तार किया था. इसके बाद मामला तीन राज्यों- दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की पुलिस के बीच उलझ गया था. >> यह जरूर पढ़े:- Survey of Gyanvapi Mosque: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, धर्म स्थल अधिनियम का उल्लंघन है ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे
अगली खबर पढ़ें

NEET PG 2022- 9 जुलाई को परीक्षा संबंधित वायरल नोटिस को लेकर क्या है एनबीई का कहना?

Picsart 22 05 07 17 32 50 679
नीट परीक्षा से जुड़ा फेक नोटिस हो रहा वायरल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
NEET PG 2022- उम्मीदवारों द्वारा लंबे समय से नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2022) परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है। परीक्षा को स्थगित करने संबंधित एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर की गई है। यहां तक कि कुछ उम्मीदवारों ने सीधे प्रधानमंत्री को खत लिखकर भी परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। छात्रों द्वारा इस से संबंधित कई कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर छात्र कई तरह से परीक्षा को स्थगित कराने से संबंधित मुहिम चला रहे हैं। ट्विटर पर छात्रों द्वारा #PostponeNEETPG2022 कैंपेन चलाया जा रहा है।

एनबीई की तरफ से वायरल हो रहा फेक नोटिस-

हाल ही में ट्विटर पर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की तरफ से एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें नीट परीक्षा को स्थगित करने की बात की गई है। टि्वटर पर वायरल हो रहे नोटिस में लिखा है -" स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार (MoHFW) द्वारा 5000 से ज्यादा इंटर्नस के अयोग्यता होने और पिछली नीट पीजी काउंसलिंग के लिए कम समय के चलते 21 मई नीट पीजी 2022 परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है' । इसके साथ ही इस नोटिस में परीक्षा को 9 जुलाई को कराए जाने के बाद की गई है। हालांकि ट्विटर पर वायरल हो रहा यह नोटिस एनबीई की तरफ से जारी किया गया प्रतीत हो रहा है, परंतु जानकारी के लिए आपको बता दें नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर इस नोटिस से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
CUET 2022- आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी आगे, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

NBEMS ने दी सतर्क रहने की सलाह -

टि्वटर पर वायरल हो रहे नीट पीजी 2022 (NEET PG 2022) परीक्षा के स्थगित होने संबंधित फेक नोटिस को लेकर अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें छात्रों को सावधान रहने की बात की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि किसी भी प्रकार की दुविधा होने पर एनबीईएमएस कैंडिडेट्स केयर हेल्पलाइन नंबर 011-455930000 या आधिकारिक वेबसाइट https://exam.natboard.edu.in पर संपर्क करें।
अगली खबर पढ़ें

Political Update : ओवैसी ने अखिलेश पर बोला हमला

Pti10102019000026b 1 1067219 1641129715
Survey of Gyanvapi Mosque
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:15 AM
bookmark
Hyderabad : हैदराबाद। अपने विवादित बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले एआईएमआईएम के नेता असदुदीन ओवैसी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोला है। अपने एक ताजा बयान में ओवैसी ने कहा है कि हक़ीक़त बता रहा हूँ कि आप हुकूमत नहीं बदल सकते। यूपी में आज 50 साल पुराने मदरसे को डेमोलिश कर दिया पर समाजवादी पार्टी का एक बयान नहीं है। कहाँ गए वो सौदागर जो चौधरी बन कर मुसलमानों की सियासत करते हैं। हर दिन मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है।