Saturday, 27 April 2024

CUET 2022- आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी आगे, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

CUET 2022- केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले हेतु होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के लिए आवेदन करने की…

CUET 2022- आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी आगे, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

CUET 2022- केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले हेतु होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अब प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 मई 2022 तक कर सकेंगे आवेदन। गौरतलब है कि पहले आवेदन की आखिरी तिथि 6 मई 2022 निर्धारित की गई थी। एनटीए ने अपने आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ने का नोटिफिकेशन जारी किया है।

45 केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले हेतु होगी प्रवेश परीक्षा –

12वीं के पश्चात उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) परीक्षा 45 केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीधे दाखिले हेतु आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी कम शिक्षा शुल्क में, केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।

जुलाई 2022 में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा-

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के लिए जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके मुताबिक इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। अभी इसके लिए कोई निश्चित तारीख निर्धारित नहीं की गई है।

Yamuna Expressway Accident- यमुना एक्सप्रेस वे पर कार हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की गई जान

प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई है। पहले आवेदन के लिए आखिरी तारीख 6 मई 2022 निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 22 मई 2022 तक कर लिया गया है। जो उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए खुशखबरी है कि वह अब 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Post