Noida Traffic Rules नोएडा के वाहन चालकों किया ये काम तो होगी बड़ी कार्रवाई 

Noida 1 e1707032965489
Noida Traffic Rules
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark

Noida Traffic Rules : यदि आप नोएडा (Noida Traffic Rules) में रहते हैं और वाहन का संचालन करते हैं तो अब जरा सावधानी पूर्वक वाहन चलाइए, कहीं ऐसा न हो कि आपकी एक जरा सी गलती आपको नुकसान न करा दें। नोएडा में ट्रेफिक नियमों को कड़ा कर दिया है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आप पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा सकती है। कुछ ऐसा किया जा रहा है कि ट्रेफिक नियमों को तोड़ते ही आपके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी और आपको इसका पता जब चलेगा जब आपके घर पर कोर्ट का फरमान पहुंचेगा।

Noida Traffic Rules

आपको बता दें कि नोएडा में वाहन चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए नोएडा के नोएडा के 84 चौराहों कैमरे लगाए गए हैं। आपने जरा भी ट्रैफिक नियम तोड़े तो कैमरे से चालान कटेगा। नोएडा की ट्रेफिक पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण से 20 स्थानों पर लगाए गए नए कैमरों का बीते पांच दिन का विवरण मांगा है ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

इंटिग्रेटिड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत पहले प्रथम चरण में नोएडा के 20 चौराहों पर लगाए गए कैमरों का ट्रायल सोमवार से शुरू हो गया था। लगातार चार दिन तक चले ट्रायल में छोटे बदलावों को छोड़ दें तो बाकी सिस्टम से प्राधिकरण अधिकारी संतुष्ट नजर आए। ट्रायल के दौरान वाहनों की नंबर प्लेट को रीड करने, कितना एरिया कवर किया, चौराहों की लाइव लोकेशन की स्पष्टता आदि बिंदुओं पर व्यवस्था देखी गई।

बताया जा रहा है कि जून माह के अंत तक पूरे नोएडा में सभी जगह कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके साथ ही आईएसटीएमएस व्यवस्था काम करना शुरू कर देगी। ट्रायल के दौरान ही यातायात पुलिस ने ट्रेफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा प्राधिकरण से बीते पांच दिन में नियम तोड़ने वालों का डेटा मांगा है।

नोएडा के डीसीपी यातायात गणेश शाह ने बताया कि डेटा आने के बाद देखा जाएगा कि उनमें चालान के हिसाब से स्पष्ट नियम का उल्लंघन व गाड़ी की नंबर प्लेट आ रही है या नहीं। इसके अलावा चालान के लिए और क्या बदलाव किया जा सकता है।

जिन स्थानों से अधिक संख्या में वाहन विपरीत दिशा में चलते हैं, उन स्थानों का यातायात पुलिस ने सर्वे शुरू कर दिया है। इन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाकर नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यातायात निरीक्षक शुतोष सिंह के अनुसार दो तरह से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। एक तो वॉलटियर व आम नागरिक जिस जगह पर विपरीत दिशा मे वाहन चलने की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही उस जोन व क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी निरीक्षण कर रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

Corruption : 50 किलो नींबू व कई टन आटा खा गया सुपरिटेंडेंट

Download 21
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:10 AM
bookmark
Corruption at Peak : जी हां चौंकिए मत। पंजाब की कपूरथला जेल में तैनात जेल सुपरिटेंडेंट गुरनाम लाल ने 200 रूपए किलो के 50 किलो नींबू का गबन कर डाला। कागजी नींबू आए थे कैदियों के खाने के लिए लेकिन उन्हें नींबू कभी मिले ही नहीं। इतना ही नहीं जेल में प्रयोग होने वाले आटे का भी लगातार गबन हो रहा था। जांच के बाद भ्रष्ट सुपरिटेंडेंट को निलंबित कर दिया गया है। 50 किलो नींबू की खरीद में हेराफेरी करने के आरोप में जेल मंत्री हरजोत बैंस ने कपूरथला मार्डन जेल के अधीक्षक गुरनाम लाल को निलंबित कर दिया है। जांच समिति की रिपोर्ट के मुताबिक जेल अधिकारी ने कैदियों के लिए मंगवाए गए राशन में 50 किलोग्राम नींबू की खरीद दिखाई थी। ये नींबू 15 से 30 अप्रैल के बीच खरीदे गए। उस समय नींबू की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर थी। इस पर जब कैदियों से पूछा गया कि क्या उन्हें नींबू मिले थे तो उन्होंने मना कर दिया। इस पूरे गबन का खुलासा उस समय हुआ, जबकि कैदियों की ओर से मिल रही शिकायत के चलते एक मई को डीआईजी माडर्न जेल में जांच के लिए पहुंचे। डीआईजी के साथ लेखा अधिकारी ने जांच में पाया कि सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल ने 15 से 30 अप्रैल के बीच 50 किलो नींबू खरीदे थे, उस समय नींबू की कीमत 200 रुपये प्रति किलो से अधिक थी। दूसरी ओर से कैदियों ने दावा किया है कि रसोई में नींबू का कभी इस्तेमाल नहीं हुआ। कपूरथला जेल अधीक्षक के निलंबन की पुष्टि करते हुए एडीजीपी-जेल वरिंदर कुमार ने बताया कि जेल अधीक्षक का चार्ज शिवराज सिंह को दिया गया है। जल्द ही नए अधिकारी की नियुक्ति की दी जाएगी। रोटियों का वजन भी कम मिला कैदियों की कई शिकायतों के बाद जांच पैनल ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि कैदियों को दिए जाने वाले भोजन को गुणवत्ता खराब थी और जेल नियमावली में तय मात्रा पर्याप्त नहीं थी। जेल में बन रही हर चपाती का वजन 50 ग्राम से कम था, जिससे संकेत मिलता था कि कई क्विंटल आटे का भी गबन हुआ। रिपोर्ट में कहा गया है कि जेल अधिकारी की तरफ से सब्जियों की खरीद में भी गड़बड़ी की गई है। जेल अधीक्षक ने पांच दिन सब्जियों की खरीद दिखाई, लेकिन कैदी इससे कम दिनों के लिए सब्जियां खरीदने का दावा कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Informative: भ्रष्टाचार इंडेक्स में 85वें स्थान पर है भारत, एशिया में टॉप पर

1637514190 shutterstock 251431477
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:50 PM
bookmark
Strange But True:  हमारे देश में भ्रष्टाचार के रोज सैकड़ों नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। इन्हीं सब कारणों से ऋषि मुनियों का देश होने के बावजूद भ्रष्टाचार के मामले में हमारी छवि बेहद खराब है।हाल ही में हुए एक सर्वे में दुनिया के सभी 195 देशों में से भ्रष्टाचार के मामले में भारत(India)  85वें स्थान पर है। सर्वे के मुताबिक करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (Corruption Perception Index) 195 में भारत 85वें स्थान पर है। बात यदि एशिया की करें तो मामला और भी गड़बड है। एशिया के भ्रष्ट देशों में भारत टॉप यानि नम्बर-1 पर है। दूसरा नम्बर वियतनाम, तीसरा थाईलैंड तथा चौथा स्थान भारत (India) के दुश्मन देश पाकिस्तान का है। भारत के अंदर भ्रष्टाचार में इंडेक्स का सर्वे करने वाली संस्था के हवाले से फोब्र्स पत्रिका ने जो आंकड़े प्रकाशित किए हैं उनके मुताबिक भारत के राज्यों में सबसे भ्रष्ट राज्य राजस्थान को माना गया है। वर्ष-2019 में भी इस सूची में राजस्थान ही टॉप पर ही था।