Yogi Adityanath: बुनकर का बेटा और मैकेनिक भी बनाए गए योगी सरकार में मंत्री

Yogi 5
yogi adityanath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Mar 2022 08:46 PM
bookmark
Yogi Adityanath Government: लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को शाम चार बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लगातार दूसरे कार्यालय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। भाजपा ने लगातार दूसरी बार अपनी सरकार में बलिया जनपद का मान बरकरार रखा है। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरे कार्यकाल में जमीन से जुड़े लोगों को भी मंत्री बनने का मौका मिला है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में हर वर्ग के और हर जाति के लोगों का समावेश किया गया है। इसे प्रधानमंत्री के संदेश ‘सबका साथ सबका विकास’ की नजर से भी देखा जा रहा है। मंत्रिमंडल में शामिल एक मात्र मुस्लिम चेहरा दानिश आजाद अंसारी के पिता बुनकर हैं। वह साड़ियां बुनते हैं। दानिश साधारण परिवार से आते हैं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भी जुड़े रह चुके हैं और लंबे समय से भाजपा में सक्रिय हैं। वह भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं। मंत्रिमंडल का दूसरा नाम सिर्फ जनपदवासियों के लिए ही नहीं बल्कि दो मंत्री बना उनके परिजनों के लिए भी सबसे चौंकाने वाला रहा। ये जनपद के अपायल गांव के निवासी युवा नेता एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद का है। 32 साल के दानिश आजाद समीउल्लाह अंसारी के इकलौते पुत्र हैं। एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। समीउल्लाह अंसारी समाजसेवी हैं। माता नूरजहां बानो प्रधानाध्यापक हैं। दोनों इस समय बेटी के पास गल्फ कंट्री में हैं। Yogi Cabinet योगी सरकार का बड़ा फैसला, 3 माह के लिए बढ़ाई मुफ्त राशन योजना दानिश ने 2006 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद यहीं से मास्टर ऑफ क्वालिटी मैनेजमेंट, फिर मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत की। दानिश ने एबीवीपी के साथ-साथ भाजपा और आरएसएस के लिए युवाओं के बीच माहौल बनाया। सीतापुर से चुनाव जीतकर राज्यमंत्री बनने वाले राकेश राठौर गुरु पैसे से मैकेनिक हैं। राज्यमंत्री बनने वाले राकेश राठौर की कहानी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। मिश्रिख के निवासी राकेश राठौर गुरू 40 साल पहले सीतापुर आए थे। यहां पर इन्होंने आरएमपी मोड़ के पास लकड़ी की गुमटी से स्कूटर मिस्त्री की शुरुआत की थी। करीब 10 साल तक स्कूटर बनाने के बाद इन्होंने शहर कोतवाली के पास बैटरी की दुकान खोली।
अगली खबर पढ़ें

China Want to Meet Modi: PM मोदी से मिलना चाहते थे चीनी विदेश मंत्री, भारत ने कहा....

India china 1200x768
China Want to Meet Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Mar 2022 04:30 PM
bookmark
China Want to Meet Modi: भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन के विदेश मंत्री व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) वांग शुक्रवार को भारत दौरे पर आये थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात की। हालांकि, वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करना चाहते थे, पर भारत की और से इससे इंकार कर दिया गया।

The Kashmir Files को लेकर आपस में भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, दोनों पर कार्रवाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग यी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के लिए ही भारत यात्रा पर आए थे। वांग यी शुक्रवार को उनसे मुलाकात करना चाहते थे, पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह का बहाना बनाते हुए मिलने से इससे इंकार कर दिया। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को लखनऊ में थे। वांग यी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात करने के बाद उन्हें चीन आने का निमंत्रण दिया है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की ओर से इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी गई है। NSA की ओर से कहा गया है कि, मौजूदा मुद्दों के समाधान के बाद वह बीजिंग की यात्रा कर सकते हैं।

Notice to Lord Shiva: तहसीलदार ने भेजा भगवान शिव कोर्ट में हाजिर होने की नोटिस

China Want to Meet Modi- भारत के विदेश मंत्रीने जयशंकर कहा

China Want to Meet Modi चीन के विदेश मंत्री के साथ शुक्रवार को उच्च प्रतिनिधि मंडल स्तरीय वार्ता के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि, भारत और चीन के बीच में जो मौजूदा स्थिति है, उसकी प्रगति काफी धीमी है। जयशंकर ने कहा कि वह वांग यी से मिले और भेट के दौरान मौजूदा स्थिति में तेजी लाने पर चर्चा हुई। भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि, 2020 में सीमा पर चीन की कार्रवाइयों के दौरान दोनों देशों के द्वि-पक्षीय संबंधों पर असर पड़ा हैं, और इसमें बाधा पहुंची हैं। 2 साल के दौरान सीमाई क्षेत्रों में तनाव का असर 2 देशों के बीच नजर आया। हमारे बीच में इस आधार को मजबूत करने तथा सामने आ रही मुश्किलों को दूर करने का समझौता भी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भी चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से सीमा पर अंतरराष्ट्रीय समझौतो की अनुपालना पर जोर दिया। चीन की सेनाओं को पूरी तरह से पीछे ले जाने के लिए कहा और साथ मिलकर द्वि-पक्षीय संबंधों को नए चरण में ले जाने चर्चा की।

Exam in Car: कार में बैठकर दी हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा, हादसे में घायल छात्रा के लिए किया विशेष इंतजाम

अगली खबर पढ़ें

Noida: सुपरटेक के दोनों टावर को गिराने से पहले 10 अप्रैल को होगा परीक्षण विस्फोट

Supertech twin towers
supertech twin towers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Mar 2022 05:41 PM
bookmark
Supertech Twin Towers: नोएडा. उत्तर प्रदेश में नोएडा (Noida News) के सेक्टर 93 -ए स्थित सुपरटेक अमराल कोर्ट (Supertech Tower) के दोनों टावर 22 मई को ध्वस्त किए जाएंगे, लेकिन ध्वस्तीकरण से पहले 10 अप्रैल को परीक्षण विस्फोट किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण विस्फोट में करीब 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा और इसी के आधार पर तय हो जाएगा कि दोनों टावर को गिराने में कितना विस्फोटक इस्तेमाल होगा। उन्होंने बताया कि आगरा से आए विस्फोटक विभाग के संयुक्त मुख्य नियंत्रक वीके मिश्रा ने ट्विन टावर (Supertech Twin Towers) का दौरा किया और उनके साथ नोएडा पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारी थे। उन्होंने टावर को गिराने के लिए अधिकृत की गई ऐडिफिस कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत की। Noida : प्रदेश में पहली स्ट्रक्चरल ऑडिट पॉलिसी नोएडा में उन्होंने कंपनी के साझेदार उत्कर्ष मेहता से ट्विन टावर गिराए जाने के संबंध में चर्चा की। मेहता ने बताया कि 10 अप्रैल को किए जाने वाले परीक्षण विस्फोट के लिए विस्फोटक विभाग के संयुक्त मुख्य नियंत्रक ने अनुमति दे दी है।