Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात

09 6
Jammu Kashmir News: Jammu and Kashmir: The coldest night of the season in Srinagar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:47 AM
bookmark
Jammu Kashmir News : श्रीनगर में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के साथ मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। इस दौरान समूचे कश्मीर में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य से 2.5 डिग्री कम था।

Jammu Kashmir News :

  रात का तापमान उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमार्ग से भी कम रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम पर्यटन स्थल पर पारा शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि घाटी के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण में स्थित कोकेरनाग शहर में भी न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।  

Jammu Kashmir News :

  अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने कहा कि मौसम के शुष्क रहने की संभावना है लेकिन आठ दिसंबर तक धुंध छाई रहेगी। साथ ही मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय ने कहा कि नौ दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके प्रभाव में अगले दो दिन मैदानी इलाकों और निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी और मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है।

Weather Update : दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार

अगली खबर पढ़ें

Rajsthan News : राजस्थान में गैंगस्टर की हत्या : सरकार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त

Rajsthan news
Gangster's murder in Rajasthan: Dharna ends after government's assurance
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Dec 2022 04:23 PM
bookmark
Rajsthan News : सीकर (राजस्थान)। गैंगस्टर राजू ठेहट के परिवार के सदस्यों और गोलीबारी के गवाहों को सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर धरना सरकारी आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया। प्रशासन ने ठेहट के परिवार एवं गोलीकांड के गवाहों के परिजनों को सुरक्षा दिए जाने, पुलिस महानिरीक्षक की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से मामले की जांच कराए जाने, गोलीकांड में मारे गए ताराचंद कड़वासरा की बेटी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क शिक्षा का आश्वासन दिया है।

Uttar pradesh: बिल्ली डकार गई पड़ोसी का मुर्गा, दो लोगों की पिटाई

नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल, सीकर से सांसद स्वामी सुमेधानंद और लाडनू (नागौर) के विधायक मुकेश भाकर ने ठेहट और ताराचंद के परिवारजनों द्वारा उठाई गई मांगों को लेकर रविवार रात जिलाधिकारी अमित यादव, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और अन्य अधिकारियों के साथ दूसरे दौर की वार्ता की।

Rajsthan News

उल्लेखनीय है कि सीकर शहर में शनिवार को ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोलीबारी में ताराचंद भी मारा गया, जो उस इलाके में पढ़ रही अपनी बेटी से मिलने आया था। गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

Rampur byelection: वोट डालने से मना कर रही है पुलिस : आजम

घटना के बाद ठेहट व कड़वासरा के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर धरना शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर भी शनिवार को धरने पर बैठ गए। रविवार को सांसद बेनीवाल और सुमेधानंद भी धरने में शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के बीच पहले दौर की वार्ता विफल रही, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी आवास की ओर कूच किया। इसके बाद बैठक का दूसरा दौर शुरू हुआ, जो करीब तीन घंटे तक चला। बैठक सकारात्मक रही और बेनीवाल ने वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी।

Rajsthan News

उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी मांगों पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें ठेहट के परिवार के सदस्यों और गोलीकांड के गवाहों को सुरक्षा देना, मामले में शामिल अन्य सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, महानिरीक्षक की निगरानी में एसआईटी द्वारा जांच, ताराचंद की बेटी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की मुफ्त शिक्षा, ताराचंद के परिवार को पांच लाख रुपये और घटना में घायल हुए व्यक्ति केा 50 हजार रुपये का मुआवजा देना शामिल है। यही बातें जिलाधिकारी अमित यादव ने भी वहां मौजूद लोगों से दोहराईं। बेनीवाल ने कहा कि वह बैठक के नतीजे से संतुष्ट हैं और उनके समर्थकों ने धरना समाप्त कर दिया। विधायक मुकेश भाकर के कुछ समर्थकों ने कहा कि वे भाकर की बात सुनना चाहते हैं। इस पर विधायक ने उन्हें टोकते हुए कहा कि बेनीवाल सारी बातें पहले ही बोल चुके हैं। सांसद सुमेधानंद ने कहा कि गतिरोध अब समाप्त हो गया है और शवों का सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Rampur byelection: वोट डालने से मना कर रही है पुलिस : आजम

Azam khan 1
Rampur byelection
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:53 AM
bookmark

Rampur byelection: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभी सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक आजम खान ने रामपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आजम खान ने कहा, 'पुलिस रामपुर की जनता को धमका रही है और वोट डालने से भी मना कर रही है। जिस वजह से लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है।'

Rampur byelection

आजम खान ने सोमवार 05 दिसंबर को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत की। इस दौरान आजम खान ने कहा कि उपचुनाव में बर्बरता की जा रही है। लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है। पुलिस मोहल्लों में जा रही है और लोगों को कह रही कि वोट डालने मत जाना। एक मोहल्ले में जाकर पुलिस ने लोगों को इतना धमकाया कि उन्होंने अपने घरों को बंद कर लिया और डर के मारे घरों में ताला डालकर पलायन कर गए। हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना।

तो वहीं, समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है। जिसमें बताया गया है कि रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपाई पुलिस की गुंडागर्दी। समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को डंडे मारकर भगाया जा रहा है। इतना ही नहीं, भाजपा पर बूथ कैप्चर करने का आरोप भी लगाया। सपा ट्वीट करते हुए लिखा, 'रामपुर में बूथ संख्या 404 405 406 को भाजपाइयों के द्वारा कैप्चर कर लिया गया है। बूथ संख्या 84 बगीचा आमना में वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बूथ संख्या 401 402 403 बिसरा गांव में बैरिकेडिंग लगा दी गई है।'

https://twitter.com/samajwadiparty/status/1599619667991334912?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1599619667991334912%7Ctwgr%5Ee24c4a70a7696b51174dcaab1f11680d52c7ad08%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Frampur%2Frampur-by-election-azam-khan-criticizes-rampur-police-732594.html

News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।