बड़ी खबर: फरवरी में घोषित हो जाएगा लोकसभा का आम चुनाव, चुनाव आयोग ने कर ली तैयारी

बड़ी खबर: फरवरी में घोषित हो जाएगा लोकसभा का आम चुनाव, चुनाव आयोग ने कर ली तैयारी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:01 PM
bookmark
Loksabha Election 2024 : भारत के चुनाव आयोग के दफ्तर से एक बड़ी खबर आई है। खबर यह है कि लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा 15 फरवरी-2024 के आस-पास कर दी जाएगी। Election Commission of India ने लोकसभा चुनाव-2024 की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव आयोग की टीम देश के प्रत्येक प्रदेश का दौरा कर रही है। इस बीच 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनाव आयोग की बेहद महत्वपूर्ण बैठक होगी।

फरवरी में लग जाएगी आचार संहिता

भारत निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने दावा किया है कि 15 फरवरी के आसपास लोकसभा चुनाव-2024 की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव आयोग ने लोकसभा के चुनाव कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। अप्रैल के महीने में लोकसभा-2024 के चुनाव सम्पन्न करा लिए जाएंगे। मई-2024 के पहले सप्ताह में ही देश में नई लोकसभा का गठन हो जाएगा। यह भारत की 18वीं लोकसभा होगी। इसी के साथ भारत में एक बार फिर नई निर्वाचित सरकार देश की सत्ता संभालेगी। चुनाव में किस दल अथवा किस गठबंधन की सरकार बनेगी इस पर सबकी अपनी-अपनी राय है। Loksabha Election 2024

चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक

इस बीच भारतीय चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक 30 जनवरी को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी। इस बैठक में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, मंडलायुक्त, सभी जिलों के SSP तथा पुलिस कमिश्नरों को बुलाया है। सभी जिलों के अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग के प्रतिनिधि लम्बी बैठक करेंगे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक के लिए चुनाव आयोग 29 जनवरी को लखनऊ पहुंच जाएंगे। 30 जनवरी को लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। इस बैठक के बाद भारतीय निर्वाचन आयोग के अधिकारी 31 जनवरी को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक दलों को पूरी योजना बताई जाएगी। साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।

NEA ने लगाया रक्तदान शिविर,”सबसे बड़ा दान रक्तदान”: डा. लोकेश एम

 
अगली खबर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, मुरीद हुए छात्र तथा शिक्षक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, मुरीद हुए छात्र तथा शिक्षक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, मुरीद हुए छात्र तथा शिक्षक
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:32 AM
bookmark
PM Modi Sets New Record : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुराने रिकॉर्ड तोडक़र आए दिन नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। हाल ही में PM मोदी ने एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आगामी 29 जनवरी को होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के लिए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि मानो भारत के सभी छात्र, छात्राएं तथा शिक्षक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुरीद हो गए हैं। "परीक्षा पे चर्चा" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पसंददीदा कार्यक्रम है।

बना नया रिकॉर्ड

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी-2024 को दिल्ली के भारत मंडपम में "परीक्षा पे चर्चा" करेंगे। PM . मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के लिए 11 दिसंबर तक आईजीओवी पेार्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश भर से दो करोड़ 26 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुराने सारे कार्यक्रमों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक PM मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के लिए अधिकतम 38 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार 2 करोड़ 26 लाख रजिस्ट्रेशन के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम ने एक नया इतिहास बना दिया है।

क्या है कार्यक्रम

आपको बता दें कि वर्ष-2018 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के पीछे कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं के अंदर से परीक्षा का डर समाप्त करना मुख्य मकसद था। वर्ष-2018 में "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम ने 22 हजार छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) कराया था। वर्ष-2023 आते-आते यह संख्या 38 लाख हो गयी थी। अब यह संख्या 2 करोड़ का आंकड़ा पार करके 2 करोड़ 26 लाख हो गयी है। इतनी बड़ी संख्या में हुए रजिस्ट्रेशन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम ने सफलता का एक नया इतिहास कायम कर दिया है। PM Modi Sets New Record छात्र तथा अध्यापक हुए मुरीद 29 जनवरी को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम के लिए कक्षा-6 से लेकर कक्षा-12 तक के छात्रों तक के साथ ही साथ उन छात्रों के अध्यापक तथा अभिभावकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराए हैं। अधिकतर छात्रों, अध्यापकों तथा अभिभावकों का कहना है कि "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम बेहद अनूठा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसान भाषा में ऐसे-ऐसे गुरूमंत्र देते हैं जिनसे तनाव बिल्कुल दूर भाग जाता है। दिल्ली के सरकारी स्कूल की अध्यापिका रूचि मिश्रा बताती हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" से हर साल लाखों बच्चे अपने आपको परीक्षा के तनाव से मुक्त होने में सफल हो रहे हैं। लखनऊ के अध्यापक आलोक चतुर्वेदी बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का लाभ छात्र, छात्राओं, अध्यापकों तथा अभिभावकों को समान रूप से मिल रहा है। उनके द्वारा दिए गए टिप्स को सुनकर सभी का परीक्षा वाला तनाव दूर हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम 29 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में स्थित भारत मंडपम के टाउन हाल में आयोजित किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम 29 जनवरी 2024 को प्रात: 11.00 बजे से शुरू हो जाएगा। इस कार्यक्रम का टीवी चैनलों का तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। आयोजकों का दावा है कि कम से कम 50 करोड़ दर्शक इस कार्यक्रम के साथ जुड़ेंगे।

मायावती का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, गठबंधन नहीं

अगली खबर पढ़ें

मुनव्वर राणा की ये मशहूर शायरी नहीं पढ़ी, तो क्या पढ़ा

मुनव्वर राणा की ये मशहूर शायरी नहीं पढ़ी, तो क्या पढ़ा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:17 AM
bookmark
Munawwar Rana : उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा का रविवार 14 जनवरी को लखनऊ में निधन हो गया। मुनव्वर राणा जीवन भर उर्दू साहित्य की बेहतरीन रचनाएं लिखते रहे। वह इतने मशहूर हुए कि उन्हें विदेश में होने वाले मुशायरों में भी शोहरत हासिल हुई। मुनव्वर राणा तो चले गए, लेकिन अपने पीछे छोड़ गए  हैंअपनी कुछ मशहूर शायरियां, जो पढ़ने वालों के दिलों में हमेशा अमर रहेंगी ।

मुनव्वर राणा की मशहूर शायरियां

"चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है " "ज़रा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाये, दिये से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है" "यूँ तो अब उसको सुझाई नहीं देता लेकिन माँ अभी तक मेरे चेहरे को पढ़ा करती है वह कबूतर क्या उड़ा छप्पर अकेला हो गया माँ के आँखें मूँदते ही घर अकेला हो गया" "लिपट को रोती नहीं है कभी शहीदों से, ये हौसला भी हमारे वतन की मांओं में है। ये ऐसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती है।" "घेर लेने को जब भी बलाएँ आ गईं, ढाल बनकर माँ की दुआएँ आ गईं।" "किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई, मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई।" "सिसकियाँ उसकी न देखी गईं मुझसे 'राना' रो पड़ा मैं भी उसे पहली कमाई देते मैंने रोते हुए पोंछे थे किसी दिन आँसू मुद्दतों माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना" "ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता मैं जब तक घर न लौटूँ मेरी माँ सजदे में रहती है यारों को मसर्रत मेरी दौलत पे है लेकिन इक माँ है जो बस मेरी ख़ुशी देख के ख़ुश है" "तेरे दामन में सितारे होंगे तो होंगे ऐ फलक़ मुझको अपनी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी" "मुहाजिर हैं मगर हम एक दुनिया छोड़ आए हैं. तुम्हारे पास जितना है, हम उतना छोड़ आए हैं।" देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।