Air India ने रद्द की कई उड़ानें, परिचालन में हुआ बड़ा फेरबदल

Air India ने रद्द की कई उड़ानें, परिचालन में हुआ बड़ा फेरबदल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:01 AM
bookmark

Air India :  अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने उड़ानों की सुरक्षा और संचालन व्यवस्था पर गंभीर रुख अपनाते हुए शुक्रवार को कुल 8 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइन ने यह फैसला विमान रखरखाव और परिचालन संबंधी अनिवार्यताओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।

कौन-कौन सी उड़ानें हुईं रद्द?

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है, उनमें दुबई-चेन्नई (AI906), दिल्ली-मेलबर्न (AI308), मेलबर्न-दिल्ली (AI309), और दुबई-हैदराबाद (AI2204) शामिल हैं। वहीं घरेलू सेक्टर में पुणे-दिल्ली (AI874), अहमदाबाद-दिल्ली (AI456), हैदराबाद-मुंबई (AI-2872), और चेन्नई-मुंबई (AI571) उड़ानों को भी तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया है। विश्वस्त सूत्रों का मानना है कि अहमदाबाद दुर्घटना ने एयर इंडिया को चेताया है और यही वजह है कि कंपनी अब सुरक्षा मानकों पर कोई समझौता नहीं करना चाहती। एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया है कि ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था में लगा है। साथ ही, रद्द उड़ानों के लिए पूर्ण धनवापसी या नि:शुल्क रीबुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

शेड्यूल में बड़ा फेरबदल

बोइंग 787 और 777 विमानों से संचालित सेवाओं में एयर इंडिया ने 21 जून से अस्थायी कटौती का ऐलान किया है। यह निर्णय दो प्रमुख कारणों से लिया गया है —

  1. सुरक्षा जांच को और अधिक कठोर बनाने की नीति

  2. मध्य-पूर्व में हवाई मार्ग बंद होने से बढ़ी उड़ान अवधि

एयर इंडिया का कहना है कि इन कटौतियों का उद्देश्य उड़ान संचालन में स्थिरता बनाए रखना और यात्रियों को अंतिम समय पर होने वाली असुविधा से बचाना है।

प्रभावित उड़ानों की विस्तृत सूची

15 जुलाई तक निलंबित रूट

  • दिल्ली-नैरोबी (AI961/962) – 4x साप्ताहिक उड़ानें

  • अमृतसर-लंदन (गैटविक) – 3x साप्ताहिक

  • गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) – 3x साप्ताहिक

उत्तरी अमेरिका

  • दिल्ली-टोरंटो: 13 से घटकर 7 उड़ानें/सप्ताह

  • दिल्ली-वैंकूवर: 7 से घटकर 5

  • दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को: 10 से घटकर 7

  • दिल्ली-शिकागो: 7 से घटाकर 3

  • दिल्ली-वाशिंगटन: 5 से घटाकर 3

यूरोप

  • दिल्ली-लंदन (हीथ्रो): 24 से घटाकर 22

  • बेंगलुरु-लंदन (हीथ्रो): 7 से 6

  • अमृतसर/दिल्ली-बर्मिंघम: 3 से 2

  • दिल्ली-पेरिस: 14 से 12

  • दिल्ली-मिलान: 7 से 4

  • दिल्ली-कोपेनहेगन: 5 से 3

  • दिल्ली-वियना: 4 से 3

  • दिल्ली-एम्सटर्डम: 7 से 5

ऑस्ट्रेलिया व सुदूर पूर्व

  • दिल्ली-मेलबर्न/सिडनी: 7 से 5

  • दिल्ली-टोक्यो (हनेडा): 7 से 6

  • दिल्ली-सियोल (इंचियोन): 5 से घटाकर 4 (21 जून से 5 जुलाई तक 3 उड़ानें)      Air India

 

मराठी रंगमंच को लगा गहरा आघात, वरिष्ठ अभिनेता विवेक लागू नहीं रहे

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

आज से दौड़ेगी गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत, पढ़ें पूरी डिटेल

Vande Bharat Train
Vande Bharat Train
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:28 AM
bookmark

Vande Bharat Train :  उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र और बिहार की राजधानी पटना के बीच यातायात को नया आयाम देने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज से सेवा में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। यह गोरखपुर से चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार के महत्वपूर्ण शहरों से जोड़ेगी।रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने गोरखपुर जंक्शन के निरीक्षण के दौरान बताया कि यह आधुनिक ट्रेन पाटलिपुत्र को मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और नरकटियागंज जैसे बड़े स्टेशनों के माध्यम से गोरखपुर से जोड़ेगी। ट्रेन का नियमित संचालन 22 जून से निर्धारित समय के अनुसार शुरू होगा।

यात्रा की रूपरेखा: कब और कहां से

  • गोरखपुर से रवाना होगी सुबह 5:40 बजे

  • पाटलिपुत्र पहुंचेगी दोपहर 12:45 बजे

  • वापसी में पाटलिपुत्र से छूटेगी दोपहर 3:30 बजे

  • गोरखपुर लौटेगी रात 11:30 बजे

हफ्ते में कितने दिन चलेगी ट्रेन?

यह वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन संचालित होगी। शनिवार को इसका परिचालन नहीं होगा, जिससे सप्ताह में एक दिन रख-रखाव और तकनीकी जांच के लिए सुनिश्चित किया गया है।

गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक का आगमन समय

स्टेशन आगमन समय
गोरखपुर 5:40 AM
कप्तानगंज 6:26 AM
बगहा 7:32 AM
नरकटियागंज 8:05 AM
बेतिया 8:37 AM
सगौली 8:52 AM
बापूधाम मोतिहारी 9:10 AM
मुजफ्फरपुर 10:55 AM
हाजीपुर 11:42 AM
पाटलिपुत्र 12:45 PM

पाटलिपुत्र से गोरखपुर की ओर – वापसी का समय

स्टेशन आगमन समय
पाटलिपुत्र 3:30 PM
हाजीपुर 4:10 PM
मुजफ्फरपुर 5:05 PM
बापूधाम मोतिहारी 6:25 PM
सगौली 6:45 PM
बेतिया 7:02 PM
नरकटियागंज 7:35 PM
बगहा 8:04 PM
कप्तानगंज 9:40 PM
गोरखपुर 11:30 PM

उद्घाटन के दिन विशेष ट्रेन सेवा

आज उद्घाटन अवसर पर 03210 नंबर की विशेष वंदे भारत ट्रेन सुबह 11:50 बजे पाटलिपुत्र से रवाना होगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए रात 9:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह उद्घाटन यात्रा होगी, जबकि 22 जून से ट्रेन तय शेड्यूल पर चलेगी।

ट्रेन नंबर और दूरी

  • गोरखपुर से पाटलिपुत्र : ट्रेन संख्या 26502

  • पाटलिपुत्र से गोरखपुर : ट्रेन संख्या 26501

  • कुल दूरी: 384 किलोमीटर

  • यात्रा समय: 7 घंटे 5 मिनट        Vande Bharat Train

 

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से खुलेगा पूर्वांचल का भाग्य, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

पधारो म्हारे देश, राजस्थान के रंग-बिरंगे मेले और त्यौहार

पधारो म्हारे देश, राजस्थान के रंग-बिरंगे मेले और त्यौहार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2025 02:18 PM
bookmark
Famous Festival of Rajasthan : राजस्थान प्रदेश के हर त्योहार में संस्कृति का अनूप रंग बसा हुआ है। वहीं हर मेला राजस्थान की आत्मा से जुड़ा है। राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो सिर्फ रेत और किलों के लिए नहीं, बल्कि अपने रंगों, रिवाज़ों और मेलों के लिए भी जाना जाता है। यहां हर मौसम के साथ कोई न कोई उत्सव आता है, जो न सिर्फ लोक संस्कृति को ज़िंदा रखता है बल्कि देश-दुनिया के लाखों लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है। पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा पर्यटक राजस्थ में ही आते हैं। आइए जानते हैं राजस्थान की रेत से जुड़ी संस्कृति के बारे में।

पुष्कर मेला — आस्था और आकर्षण का संगम

राजस्थान के अजमेर ज़िले में स्थित पुष्कर मेला विश्व का सबसे बड़ा ऊंटों का मेला माना जाता है। यहाँ हजारों ऊँट सजाए जाते हैं, रेस होती है और ग्रामीण हाट जैसे नज़ारे देखने को मिलते हैं। साथ ही, पुष्कर झील और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन इस मेले को धार्मिक रूप भी देते हैं। विदेशी पर्यटक यहां लोक संगीत, हिना, और हस्तशिल्प की खरीदारी में लीन रहते हैं।

डेजर्ट फेस्टिवल — जैसलमेर में रेत पर रंगों की बारिश

फरवरी में मनाया जाने वाला यह फेस्टिवल थार के रेगिस्तान को जैसे जीवंत कर देता है। यहां घूमर, कठपुतली नृत्य, ऊँट पोलो, और तुर्बन टायिंग कॉम्पिटिशन जैसे कार्यक्रम होते हैं। यह सिर्फ एक मेला नहीं, बल्कि राजस्थान की आत्मा को महसूस करने का अवसर है।

तेजाजी का मेला — लोक आस्था का प्रतीक

राजस्थान में वीर तेजाजी को नाग देवता के रूप में पूजा जाता है। बीकानेर, नागौर, और अजमेर ज़िलों में बड़े स्तर पर यह मेला किया जाता है। भक्तों की अपार श्रद्धा, भजन-कीर्तन और स्थानीय मेलों का आयोजन इस पर्व को खास बनाता है।

बीकानेर ऊँट उत्सव — ऊँटों का अनोखा जलवा

यह उत्सव ऊँटों की खूबसूरत झांकियों और परेड के लिए प्रसिद्ध है। ऊँटों की सजावट, नाच और रेस देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। यह कार्यक्रम बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।

गणगौर — नारी शक्ति और सौंदर्य का पर्व

राजस्थान में गणगौर उत्सव का ख़ास महत्व है। गणगौर विशेष रूप से महिलाएं मनाती हैं। गवर (पार्वती) और ईश्वर (शिव) की पूजा कर महिलाएं अपने पति और परिवार की लंबी उम्र की कामना करती हैं। झांकियां, लोकगीत और पारंपरिक पोशाकें इस पर्व को मनोहारी बना देती हैं।

गोगाजी और करणी माता के मेले — लोक मान्यताओं का रहस्य

गोगाजी (सांपों के देवता) और करणी माता (जहाँ चूहे पूजे जाते हैं) के मेले इस बात का प्रमाण हैं कि राजस्थान में प्रकृति और प्राणी भी पूजनीय हैं। ये मेले सिर्फ पूजा नहीं, बल्कि विश्वास का संगम हैं।

मारवाड़ फेस्टिवल — संगीत और नृत्य का महासंगम

जोधपुर में हर साल होने वाला मारवाड़ फेस्टिवल रियासतों के गौरवशाली अतीत की झलक देता है। इसमें शास्त्रीय संगीत, भवाई नृत्य और लोक कलाकारों का प्रदर्शन देखने लायक होता है।

इन मेलों की अहमियत क्यों है?

राजस्थान के ये मेले सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का माध्यम हैं। गांव-गांव की परंपराएं, युवा पीढ़ी का अपनी संस्कृति से जुड़ाव,पर्यटन और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा इसकी महत्वता को और बढ़ाता है। राजस्थान के हर मेले के पीछे एक कहानी छिपी है। एक लोकगीत, एक परंपरा – जो आने वाली पीढ़ियों को विरासत में मिलती है। राजस्थान के प्राकृतिक रंग पूरी दुनिया को आकर्षित करते हैं।    Famous Festival of Rajasthan  

21 जून को दिल्लीवालों को मिलने वाला है सबसे बड़ा तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।