Educational News : मलेशिया में इंजीनियरिंग संस्थान स्थापित करेगा आईआईटी खड़गपुर

Iit
IIT Kharagpur to set up engineering institute in Malaysia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:03 AM
bookmark
खड़गपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर वैश्विक स्तर पर अपना दायरा बढ़ाने की योजना के तहत मलेशिया में एक इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना करना चाहता है। संस्थान के निदेशक वीके तिवारी ने यह जानकारी दी।

Educational News

UP News : गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के लिए सरकार उठाने जा रही ये कदम

आईआईटी खड़गपुर के 68वें दीक्षांत समारोह में तिवारी ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य दुनिया के शीर्ष 10 शैक्षणिक संस्थानों में शामिल होना है। उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर का मकसद आईआईटी मलेशिया की स्थापना करके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता के मामले में विश्वव्यापी मानक कायम करना है, जो संस्थान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। हालांकि, तिवारी ने मलेशिया में नए इंजीनियरिंग संस्थान की स्थापना को लेकर कोई समयसीमा नहीं बताई, न ही यह जानकारी दी कि उक्त संस्थान किसी अन्य संस्थान के साथ संयुक्त उपक्रम तो नहीं होगा। उन्होंने बताया कि आईआईटी खड़गपुर ने अपने कर्मचारियों और शोधकर्ताओं द्वारा किए गए 75 नवाचारों पर आधारित शोध पत्रों का संग्रह तैयार किया है।

National News : जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पिछले दो वर्षों में आईआईटी खड़गपुर में हुए नवाचारों की सफलता की कहानी बयां करते हुए तिवारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए बनाई गई ‘कोविरैप’ किट 6.7 करोड़ रुपये में बेची गई थी, जबकि कई अन्य नए उपकरणों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। तिवारी ने कहा, 'हम 25 चिन्हित नवाचारों का समर्थन कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि विनोद गुप्ता से लेकर सुंदर पिचई तक आईआईटी खड़गपुर के कई पूर्व छात्रों, जिनकी संख्या हजारों में है, ने संस्थान को गौरवान्वित महसूस कराया है।

Educational News

दीक्षांत समारोह में संस्थान के नौ लाइफ फेलो सहित 40 विशिष्ट पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। नौ छात्रों को उनके अध्ययन के संबंधित क्षेत्रों में स्वर्ण पदक भी प्रदान किए गए।
अगली खबर पढ़ें

National News : जयंती पर अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Atal ji
President, Vice President, Prime Minister paid tribute to Atal Bihari Vajpayee on his birth anniversary
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Dec 2022 03:35 PM
bookmark
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें यहां स्थित ‘सदैव अटैल’ में श्रद्धांजलि अर्पित की।

National News

इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व गणमान्य हस्तियों ने भी ‘भारत रत्न’ वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायक अनूप जलोटा ने भजन गाए।

Meerut News : चौ. चरण सिंह की नीतियों का प्रचार प्रसार करने का आह्वान

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के लिए उनका योगदान अमिट है। उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है।’ राजनाथ सिंह ने कहा कि हम सबके प्रेरणास्रोत एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटलजी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने भारत में विकास एवं सुशासन का नया अध्याय लिखा और विश्व मंच पर देश को एक नई पहचान दिलाई। वे दूरद्रष्टा ही नहीं, एक युगद्रष्टा भी थे। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

National News

अमित शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारतीय राजनीति के शिखर स्तंभ अटल जी का जीवन देश को पुनः परम वैभव पर ले जाने में समर्पित रहा। उन्होंने विकास व सुशासन के नये युग की नींव रख अपने नेतृत्व से दुनिया को भारत के सामर्थ्य से परिचित कराया और जनता में राष्ट्रगौरव का भाव जगाया। आज अटल जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।’

Indian Railway : घने कुहासे ने रोकी रेलगाड़ियों की रफ्तार, 315 ट्रेनें रद्द

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन। राष्ट्र को समर्पित आपका जीवन सदैव हमारी प्रेरणा है। वर्ष 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने। उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
अगली खबर पढ़ें

Indian Railway : घने कुहासे ने रोकी रेलगाड़ियों की रफ्तार, 315 ट्रेनें रद्द

Train
Dense fog stopped the speed of trains, 315 trains canceled
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:52 PM
bookmark
नई दिल्ली। बीते तीन चार दिनों से मौसम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। न्यूनतम तापमान भी छह सात डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। इसका असर रेलगाड़ियों की रफ्तार पर भी पड़ रहा है। इससे मुसाफिरों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। कड़कड़ाती ठंड के बीच कुहासे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। इंडियन रेलवे ने रविवार को 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Christmas Day 2022- जानें क्यों मनाया जाता है क्रिसमस डे

Indian Railway

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ रहा है। इसका असर रेलवे की सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। रविवार को भारतीय रेलवे ने 315 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें से 273 ट्रेनों को पूरी तरह से और 42 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसके अलावा 14 ट्रेनों को रीशेड्यूल और 26 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में शताब्दी, जनशताब्दी और हमसफर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

Madan Mohan Malviya – प्रयाग की पवित्र भूमि पर जन्मे पंडित मदन मोहन मालवीय ने नीलाम की थी निजाम की जूती

Indian Railway

रद्द, रीशेड्यूल और डायवर्ट की ट्रेनों में बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, असम, गुजरात और अन्य राज्यों से चलने वाली गाड़ियां हैं। इसके साथ कई गाड़ियां देरी से चल रही हैं।