Friday, 10 January 2025

Gujrat : कच्छ में खनन स्थल पर दीवार गिरने से तीन व्यक्ति की मौत

Gujrat news : गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में खनन कार्य के दौरान चट्टानों की दीवार गिरने से उसकी…

Gujrat : कच्छ में खनन स्थल पर दीवार गिरने से तीन व्यक्ति की मौत

Gujrat news : गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा में खनन कार्य के दौरान चट्टानों की दीवार गिरने से उसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Gujrat news

खावड़ा पुलिस के उप निरीक्षक धर्मेंद्रसिंह वाघेला ने कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम छह से सात बजे के बीच एक खनन स्थल पर हुई, जब चट्टानों की 50 फीट ऊंची दीवार एक ‘जेसीबी’(खुदाई करने की मशीन) और ट्रक पर गिर गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन लोग व्यक्ति मलबे में दब गए। बचाव अभियान रात लगभग आठ बजे शुरू किया गया और तीसरे शव को शनिवार को अपराह्न तीन बजे मलबे से निकाला गया।’’

उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक जेसीबी का चालक था, जबकि अन्य दो पास में खड़े एक वाहन की मरम्मत कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान अशोक पटेल, गजेंद्र कौल और जयसिंह के रूप में हुई है। वे तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे।

COVID-19 : तमिलनाडु में बढ़ी निगरानी, 37 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच

Mathura Breaking : बांके बिहारी दरबार में भक्तों के साथ गुंडई, पीटा

भारत जोड़ो यात्रा: ठंड में हाफ T-shirt में बेटे को देख ठिठुरा सोनिया गांधी का दिल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post