Excise Policy Scam: CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दायर की

34 6
Excise Policy Scam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2023 01:51 AM
bookmark

Excise Policy Scam : नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को कथित आबकारी नीति घोटाला के मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ पूरक आरोप पत्र (फाइनल चार्जशीट) दायर किया।

सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और 58वें दिन आरोप पत्र दाखिल कर दिया, जिससे उन्हें स्वत: जमानत मिलने की संभावना नहीं रहेगी।

Excise Policy Scam

एजेंसी ने आरोप पत्र में हैदराबाद निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट बी बाबू गोरांतला, शराब कारोबारी अमनदीप सिंह ढल और एक अन्य व्यक्ति अर्जुन पांडेय को भी नामजद किया है।

सीबीआई ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के साथ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी, 201 और 420 लगाई है।

यहां विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल आरोप पत्र में एजेंसी ने कहा कि व्यापक साजिश का पता लगाने और मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच को जारी रखा गया है। सीबीआई ने पिछला आरोप पत्र 25 नवंबर, 2022 को दायर किया था।

Greater Noida : किसानों के धरने को सपा ने दिया समर्थन, सुधीर भाटी ने कहा किसानों की आवाज दबाने का काम कर रही सरकार

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

IIT Roorkee ग्रेटर नोएडा में स्थापित करेगा उत्कृष्ठता केंद्र

32 10
IIT Roorkee
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:33 PM
bookmark

IIT Roorkee / नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (NPIT) ने हरित हाइड्रोजन के आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में अनुसंधान एवं परामर्श सेवा के लिए उत्कृष्ठता केंद्र स्थापित करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

आईआईटी रूड़की के बयान के अनुसार, इस साझेदारी के तहत यह उत्कृष्ठता केंद्र आईआईटी रूड़की के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सेंटर (जीएनईसी) में स्थापित किया जायेगा।

IIT Roorkee

इस समझौता ज्ञापन के तहत हरित हाइड्रोजन की आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के लिए अनुसंधान एवं विकास परामर्श सेवा के दायरे का भी विस्तार होगा।

आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रोफेसर के के पंत ने कहा कि हमें खुशी है कि एनपीटीआई और आईआईटी रूड़की अनुसंधान एवं विकास के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कार्यरत हैं । दोनों संस्थानों ने इसके लिए अनुसंधान एवं अकादमिक गतिविधियों के महत्व को पहचाना है।

उन्होंने कहा कि इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से हम अपनी क्षमताओं एवं संसाधनों का लाभ उठाकर समाज कल्याण में योगदान देना चाहते हैं और खासतौर पर हम हरित हाइड्रोजन सहित विश्वस्तरीय चुनौतियों को हल करने के लिए प्रयासरत हैं।

बयान में कहा गया है कि एनपीटीआई और आईआईटी रूड़की के शिक्षक/ वैज्ञानिक/ कर्मचारी और शोधकर्ता संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेंगे।

West Bengal: किशोरी की मौत बवाल, थाने पर पथराव, लगाई आग

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

West Bengal: किशोरी की मौत बवाल, थाने पर पथराव, लगाई आग

31 14
West Bengal News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:08 PM
bookmark

West Bengal : कालियागंज। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में लोगों के एक समूह ने पिछले सप्ताह नहर से एक किशोरी का शव मिलने के मामले में मंगलवार को कालियागंज थाने में आग लगा दी और पथराव किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कथित तौर पर आदिवासी और राजबंग्शी समुदायों से संबंधित लोगों ने मामले में पुलिस की कथित निष्क्रियता के विरोध में मंगलवार दोपहर को थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि किशोरी से दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या की गई।

West Bengal News

अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि, किशोरी के शव के पोस्टमॉर्टम की आरंभिक रिपोर्ट से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ को थाने में घुसने और आग लगाने से नहीं रोक सके। उन्होंने कहा कि भीड़ ने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया।

कालियागंज की नहर में 21 अप्रैल को 17 वर्षीय एक किशोरी का शव मिला था। किशोरी से बलात्कार और हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया था और कई दुकानों में आग लगा दी थी।

राज्य में पंचायत चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मामले को लेकर जुबानी जंग शुरू हो गई है। टीएमसी ने भाजपा पर मामले का राजनीतिकरण करने और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश का आरोप लगाया। वहीं, भाजपा ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की और किशोरी के परिवार को कानूनी सहायता देने का वादा किया।

लोगों के प्रदर्शन के बीच शव को हटाने के लिए उसे कथित तौर पर घसीटने के आरोप में सहायक उप निरीक्षक रैंक के चार पुलिस अधिकारियों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

New Delhi : प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ हैं ‘इंसाफ के सिपाही’: सिब्बल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।