Maharashtra News : महाराष्ट्र: ठाणे में पांच वर्षीय छात्र की पिटाई के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

Download 14 3
Maharashtra News : Maharashtra: Case registered against teacher for beating up five-year-old student in Thane
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 07:41 PM
bookmark
Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 40 वर्षीय शिक्षक के खिलाफ पांच साल के बच्चे को मारने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। महात्मा फुले चौक थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण इलाके के एक निजी स्कूल में सोमवार को यह घटना हुई और बच्चे को चोटें आई हैं। बच्चे को कथित तौर पर डंडे से मारा गया और शिक्षक ने उसे थप्पड़ भी मारे।

Maharashtra News :

  अधिकारी के मुताबिक, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने बच्चे को किस वजह से पीटा। अधिकारी ने बताया कि छात्र ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड विधान और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अगली खबर पढ़ें

BAGESHWER NEWS : बागेश्वर धाम विवाद या आपदा में अवसर, चन्दाखोरी हुई शुरू

Capture 27
BAGESHWER NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 07:15 PM
bookmark
BAGESHWER NEWS : जैसे ही बागेश्वर धाम विवाद का मामला सुर्खियों में आया उसके बाद इस विवाद से अपनी चांदी काटने वालों के दिमाग के बल्ब भी जल उठे । बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी हैं या नहीं यह विवाद तो अभी तक खत्म नहीं हुआ लेकिन विवाद के बाद आज एक जगह है जो अचानक ही भारत के मानचित्र में कुछ ज्यादा ही प्रसिद्ध हो गई है, और वह जगह है बागेश्वर धाम।

BAGESHWER NEWS

बागेश्वर धाम की इसी बढ़ती लोकप्रियता और उससे उपजे कमर्शियल फायदे को देखते हुए अब बहुत से लोग इस बहती गंगा में अपना हाथ धोने आ गए हैं। सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम को लेकर कई तरह के संदेश प्रसारित हो रहे हैं। ऐसे भी लोगों की कमी नहीं जो अब बागेश्वर धाम को एक उभरते हुए पर्यटक स्थल के रूप में देख रहे हैं कुछ लोग तो बागेश्वर धाम को एक नई धर्म नगरी के रूप में देखते हुए लोगों से बागेश्वर धाम में धर्मशाला निर्माण के नाम पर चंदा मांगने की मुहिम सोशल मीडिया पर चला रहे है। सोशल मीडिया पर चंदे की मांग हो सकता है ठगों का जाल! ऐसे मैसेज व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं जहां बागेश्वर धाम में सुविधाओं से युक्त धर्मशाला निर्माण के लिए चंदे की मांग की जा रही है। संदेश में लिखा है कि बागेश्वर धाम में हम तीन सौ कमरे की धर्मशाला का निर्माण करवाने जा रहे हैं अगर आप भी समाज सेवा में रुचि रखते हैं तो धर्म-कर्म के इस काम में अपना सहयोग करें और बागेश्वर सरकार आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगे। जिस तरह आज बागेश्वर धाम की घर-घर में चर्चा है और लोग बागेश्वर धाम के चमत्कार से प्रभावित भी नजर आ रहे हैं वहां ऐसे ही लोगों से अपना उल्लू सीधा करने के लिए यह तथाकथित धर्म के ठेकेदार भी सक्रिय उठे हो उठे हैं। बागेश्वर धाम के नाम पर अब चंदा उगाही का खेल भी शुरू हो गया है। कहीं धर्मशाला तो कहीं मंदिर या अन्य ऐसे दूसरी इमारतों या सुविधाओं के नाम पर चंदा मांगा जा रहा है, और कोई बड़ी बात नहीं कि कई चमत्कार को नमस्कार करने वाले लोग इसे बाबा की महिमा समझकर चंदा भी दे बैठे होंगे । अभी तक तो बाबा बागेश्वर के चमत्कारों के सच और झूठ का ही फैसला नहीं हो पाया और अब बागेश्वर धाम के नाम पर यह गोरखधंधा भी शुरू हो गया है, ऐसे में पुलिस प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि लोगों की आस्था के नाम पर इस तरह उनको ठगी का शिकार बनाने की कहीं कोई बड़ी कोशिश तो नहीं हो रही!

Jammu and Kashmir: राहुल, प्रियंका ने जम्मू कश्मीर के गांदेरबल में खीर भवानी मंदिर में दर्शन किए

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Assam News : जी-20 (G-20) कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए तैयार है असम

WhatsApp Image 2023 01 31 at 1.29.52 PM
Assam News: Assam is ready to host G-20 programs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:30 PM
bookmark
Assam News :  असम जी-20 शिखर सम्मेलन (Assam G-20 Summit)  से पहले के कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए तैयार है और इस सप्ताह शुरू होने वाली एक बैठक के लिए प्रतिनिधि पूर्वोत्तर राज्य में पहुंच रहे हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य भारत की एक साल की जी-20 की अध्यक्षता के तौर पर पहली सतत वित्तीय कार्यकारी समूह (एसएफडब्ल्यूजी) की बैठक तथा ‘यूथ- 20 इंसेप्शन’ कार्यक्रम की मेजबानी करेगा।

Assam News :

  राज्य मार्च और अप्रैल में भी एक-एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, एसएफडब्ल्यूजी की पहली बैठक दो-तीन फरवरी को गुवाहाटी के एक होटल में होगी और इसमें जी-20 के सदस्य देशों, अतिथि देशों, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 94 प्रतिनिधि तथा केंद्र सरकार के अधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक पारंपरिक संगीत प्रस्तुति की वीडियो ट्वीटर पर साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत में स्वागत है - अद्भुत विविधता, खूबसूरती और गौरवशाली इतिहास की भूमि। हमारी स्थानीय संस्कृति के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ गुवाहाटी हवाई अड्डे पर जी-20 प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। आप असम की शानदार यात्रा का आनंद उठाएंगे।’’