यह तो हद ही हो गई, सब कुछ छोडक़र प्रज्वल रेवन्ना के SEX वीडियो खोज रहे हैं लोग

Capture 9 3
Prajwal Revanna Arrest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 May 2024 11:38 PM
bookmark
Prajwal Revanna : आपको शायद यकीन न हो किन्तु यह सत्य है। इस समय भारत में इंटरनेट पर लोकसभा चुनाव, PM मोदी, BJP अथवा राहुल गांधी सर्च नहीं हो रहे हैं। भारत में इस समय सबसे ज्यादा सर्च प्रज्वल रेवन्ना के  SEX वीडियो किए जा रहे हैं। गूगल सर्च की बात हो या सोशल प्लेटफार्म X की बात करें भारत में सब जगह रात-दिन प्रज्वल रेवन्ना के SEX वीडियो सर्च किए जा रहे हैं। यह वही प्रज्वल रेवन्ना है जिसके 250 से अधिक  SEX वीडियो वायरल हुए हैं। प्रज्वल रेवन्ना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा का पोता है। यह कलयुगी पोता कर्नाटक में लोकसभा का NDA से प्रत्याशी भी है।

Prajwal Revanna

प्रज्वल रेवन्ना बन गया गूगल का की-वर्ड

एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस समय भारत में इंटरनेट यूजर्स करोड़ों की संख्या में प्रज्वल रेवन्ना के SEX वीडियो सर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लोग अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर प्रज्वल रेवन्ना के वीडियोज सर्च कर रहे हैं। बीते एक हफ्ते में गूगल पर 'प्रज्वल रेवन्ना वीडियोज', 'प्रज्वल रेवन्ना वीडियो', 'रेवन्ना वीडियो' और 'रेवन्ना सेक्स' सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड में से एक हैं। 26 अप्रैल से दो मई के बीच 'प्रज्वल रेवन्ना पोर्न', 'प्रज्वल रेवन्ना XXX वीडियो', 'प्रज्वल रेवन्ना वायरल वीडियोज', 'प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल वीडियोज', 'प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो डाउनलोड', 'प्रज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो' और 'प्रज्वल रेवन्ना वायरल सेक्स वीडियो' जैसे कीवर्ड भारी संख्या में जेनरेट हुए हैं। ढेर सारे यूजर्स ऐसे हैं, जो इन वीडियो के लिंक की खोजबीन में इन्हें अपनी डिवाइस में डाउनलोड करते हैं और फिर उन्हें टीयरबॉक्स पर देखते हैं।

इन प्रदेशों में सबसे ज्यादा सर्च

डेटा से पता चलता है कि प्रज्वल रेवन्ना के इन कथित  SEX वीडियो को सबसे ज्यादा कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र,  उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, मिजोरम, नगालैंड, आंध्र प्रदेश और बिहार में सर्च किया जा रहा है। गूगल डेटा से पता चला है कि रेवन्ना के वीडियो को लेकर सबसे ज्यादा सर्च किया गया कीवर्ड 'प्रज्वल रेवन्ना वीडियोज' है। प्रज्वल रेवन्ना कीवर्ड की 'लोकसभा चुनाव 2024', 'नरेंद्र मोदी' और 'राहुल गांधी' जैसे टर्म से तुलना की गई। इससे पता चला कि 28 अप्रैल से दो मई के बीच गूगल और X पर 'लोकसभा चुनाव 2024' की तुलना में 'प्रज्वल रेवन्ना वीडियोज' ज्यादा चर्चा में रहा। गूगल पर लोगों ने 29 अप्रैल के बाद से प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के भाषणों को सुनने की बजाए रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो देखने में ज्यादा इच्छा दिखाई। 26 अप्रैल से दो मई के बीच X पर लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना में कर्नाटक के हासन से उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के बारे में ज्यादा सर्च किया है।

T20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया, पाकिस्तान से मिली धमकी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

क्या होती है मसालों की एक्सपायरी डेट?,कैसे करे इसे लंबे समय तक स्टोर

Masla
Expiry date of spices
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:41 PM
bookmark
Expiry date of spices : हमारे रसोई मे इस्तेमाल होने वाली वो खुशबुदार चीज जो हमारे किचन के साथ खाने को भी लज्जतदार और खुशबूदार बनाते है वो हैं  हमारे मसाले ।जिनके बिना हमारे खाने का स्वाद अधूरा है ।क्या आप जानतें हैं कि इन मसालों की भी एक्सपायरी डेट होती हैं ।आज हम आपको इसी विषय पर जानकारी देने जा रहे । मसाले हमारे खाने का स्वाद और सुगंध दोनो बढ़ाते है

Expiry date of spices

हम अपने खाने का स्वाद और सुगंध बढाने के लिये कई  तरह के मसलों का यूज करते हैं ।ये मसाले खाने का स्वाद तो बढ़ाते इसके साथ ही यह हमारी सेहत के लिये भी फायदेमंद होते हैं ।हम रोजमर्रा के खाने मे कई तरह के मसाले का यूज करतें हैं जैसे दालचीनी,मेथी,अजवायन,जीरा,काली मिर्च, जावित्री, बड़ी, छोटी इलायची, सूखी लाल मिर्च, तेज पत्ता इत्यादि कै मसलों का यूज होता हैं । इन सभी मसालो मे कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं ।हम मे से बहुत लोग इन मसालो को लंबे समय तक स्टोर करके रखते है ।क्या आप जानते हैं कि लंबे समय तक स्टोर करके रखने वाले इन मसालो की भी एक्सपायरी डेट होती है ।ये हमारे खाने का भी स्वाद और जायका बिगाड़ सकतें हैं ।खासकर खड़े मसाले जिनका इस्तेमाल कम मात्रा मे होता हैं ।ये मसाले ज्यादा दिनों तक स्टोर किये जाते है ।चलिये आज हम इन मसालो को स्टोर करने का तरीका और कैसे इस्तेमाल करे की ये जल्दी खराब ना हो बताने जा रहे।

खड़े मसालो की लाइफ

खड़े सबुत मसाले लंबे समय के लिये स्टोर किये जा सकते हैं क्योंकि ये हवा और रोशनी के सम्पर्क मे कम आते हैं ।सूखे मसालों की एक्सपायरी उनके प्रकार, प्रसंस्करण और रखरखाव पर निर्भर करती हैं।यदि इन्हे अच्छे से स्टोर करके रखा जायें तो इनके स्वाद और इनका सुगंधित तेल को संरक्षण करने मे मदद मिलती है ।इन मसालों को आप करीब चार साल के लिये स्टोर कर सकतें हैं ।इनमे आते है जीरा ,सौंफ, लौंग, दालचीनी के छिलके, सूखी मिर्च, जायफल ,धनिया, साबुत काली मिर्च,आदि।

मसालों की शैल्फ लाईफ कैसे बढ़ाये

इसके लियें मसालों को कोशिश करे की नमी ,हवा,पानी,और धूप से बचा कर रखे। मसालो को सुरक्षित रख्ने के लिये आप कूल, ड्राई और डार्क जगह पर इन्हें स्टोर करके रखें । इन मसालो को आप गैस और ओवन से दूर रखे।घर मे गैस चूल्हे के पास मसाले के डिब्बों को ना रखें ।हीट के सम्पर्क मे आने से इनकी स्वाद और खुशबू दोनो मे अंतर आ जाता हैं । इससे इनकी क्वालिटी, पोटेंसी कम हो सकती है।मसालों को स्टोर करने के लिए ग्लास और सिरैमिक कंटेनर में मसाले और हर्ब्स को रखना बेस्ट ऑप्शन है। इनसे हवा और नमी दूर रहती है।

मसाले कब होते है खराब

मसालों के डिब्बे या पैकेट पर उनकी एक्सपायरी डेट लिखी रहती हैं ।जो उन मसालों की समय सीमा दर्शाती है ।यदि आप इनका इस्तेमाल डेट निकल जाने के बाद करते हैं तो कोई नुक्सान नही होगा।सिर्फ ये अपना स्वाद रंग और खुशबू खो देंगे। यदि मसालो मे अगर नमी, फफूंद या फिर जाले लग जाये तो मसाले बादल देने चाहिए । Expiry date of spices

T20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया, पाकिस्तान से मिली धमकी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का साया, पाकिस्तान से मिली धमकी

MATCH
IND vs PAK Match
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:49 PM
bookmark
IND vs PAK Match :  टी20 वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बूरी खबर सामने आ रही है। यह खबर सुनकर क्रिकेट प्रेमियों को धक्का लग सकता है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला होना है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप को आतंकवादी हमले की धमकी मिली है। जिसके बाद सनसनी मच गई है।

IND vs PAK Match

आपको बता दें इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां पूरी होने वाली है, फैंस मैच को लेकर बढ़े उत्साहित है। ऐसे में आंतकी हमले की धमकी मिलना चिंता की बात है।

IS आतंकी रच रहे साजिश

रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) को उत्तरी पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आतंकी हमले का अलर्ट मिला है। इसके मुताबिक आईएस (प्रो-इस्लामिक स्टेट) वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों के दौरान आंतकी हमले की साजिश रच रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की ओर से दुनियाभर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाया जा सकता है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप का नाम भी शामिल है। ये धमकी आईएस की अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच यानी आईएस-खोरासान की तरफ से दी गई है।

कौन-कौन सी टीमें शामिल

आपको बता दें कि करीब एक महीने तक चलने वाले वर्ल्ड कप में इस बार भारत समेत कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड माना जा रहा है। साथ ही अमेरिका में भी पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इसी वजह से दुनियाभर की नजरे इसपर टिकी है। ऐसे में टूर्नामेंट में सुरक्षा की चुनौती भी रहेगी और अब इस धमकी ने टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर आयोजकों की चिंता बढ़ा दी है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ का बयान

इस धमकी के बारें में बताते हुए वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने बताया कि बोर्ड सभी होस्ट देशों और शहरों के अधिकारियों और एजेंसियों के साथ मिलकर हालात पर नजर बनाए हुए है और किसी भी खतरे की पहचान कर उसे दूर करने की पुख्ता प्लान कर रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि सभी टीमों और टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े सभी पक्षों की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सटीक योजना तैयार की जा रही है।

ये हैं वर्ल्ड कप के वेन्यू

आपको बता दें के इस बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 6 कैरेबियाई देशों; एंटीगा एंड बरबुडा, बारबडोस, गयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइन्स और त्रिनिदाद एंड टोबागो में होने वाला है। इसके अलावा पहली बार अमेरिका में क्रिकेट वर्ल्ड कप किया जाएगा। इसी वजह से इसपर सब की नजर बनी हुई है।  जिसके लिए फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सस राज्यों को चुना गया है। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने मैच न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में खेलेगी।

उत्तर प्रदेश में सपा ने चला बड़ा दांव, कर डाला बड़ा फैसला

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।