IAS Officer Transfer : पंजाब सरकार ने 10 IAS अफसरों के किए तबादले

24 10
IAS Officer Transfer 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:47 PM
bookmark
IAS Officer Transfer :  पंजाब सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों का शनिवार को तबादला किया। इनमें फिरोज़पुर और मोहाली के उपायुक्त भी शामिल हैं।

IAS Officer Transfer

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि राजेश धीमान को फिरोज़पुर का उपायुक्त नियुक्त किया गया है जो अमृत सिंह का स्थान लेंगे। आदेश के मुताबिक, अमृत सिंह को पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के निदेशक और पंजाब विरासत पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है। आशिका जैन को मोहाली का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वह अमित तलवार का स्थान लेंगी। तलवार को खेल और युवा सेवाओं के निदेशक पद पर तैनाती दी गई है। वरिष्ठ आईएएस अफसर सरवजीत सिंह को संसदीय मामलों के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर तैनाती दी गई है। इस प्रभार से अनुराग अग्रवाल को मुक्त कर दिया गया है जबकि राजस्व और पुनर्वास के विशेष सचिव अमृतपाल सिंह को उच्च शिक्षा विभाग (कॉलेज) में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बबिता सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग में निदेशक होंगी जबकि सागर सेतिया को कपूरथला में अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) नियुक्त किया गया है। वहीं रविंदर सिंह को फिरोज़पुर में अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा पंजाब लोक सेवा के अधिकारी बिक्रमजीत शेरगिल, इसमत विजय सिंह और बलविंदर सिंह को नए पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।

China Corona Deaths: चीन ने किया खुलासा, जारी किया कोरोना से मौत का आंकड़ा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

Karnataka News : जद(एस) कर्नाटक में अपने दम पर बनाएगी सरकार: कुमार

Capture6 9
Karnataka News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:23 AM
bookmark
Karnataka News : बेंगलुरु। जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना को खारिज करते हुए शनिवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पारंपरिक पुराने मैसुरु क्षेत्र के इतर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी और कर्नाटक में अपने दम पर सरकार बनाएगी।

Karnataka News

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि खासतौर से ग्रामीण इलाकों में उनकी स्थिति मजबूत है और लोग कह रहे हैं कि ‘‘इस बार कुमार अन्ना है’’। कुमारस्वामी को उनके समर्थक कुमार अन्ना बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने संभवत: मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए 93 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है तथा करीब 10 दिन में 50-60 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा करेगी। कुमारस्वामी ने कहा, मेरी राय में इस बार स्पष्ट बहुमत की सरकार बनेगी, मुझे इस पर भरोसा है, मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैंने लोगों की नब्ज पकड़ ली है। पहले कहा जाता था कि जद(एस) पुराने मैसूरु क्षेत्र के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों तक सीमित है। आज, उन सीमाओं से आगे बढ़ते हुए मुझे उस लक्ष्य तक पहुंचने का विश्वास है जो हमने तय किया है। बेंगलुरु प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिशंकु परिणाम का सवाल ही नहीं उठता और वह तथा उनकी पार्टी 123 सीट (224 सदस्यीय विधानसभा में) हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और हम इसे हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के नाम पर वोट मांगती है जबकि जद (एस) इकलौती पार्टी है जो अपने कार्यक्रमों के लिए जनादेश मांग रही है। उन्होंने कहा कि जद(एस) के 123 सीट के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह एक दिन में 18 घंटे काम कर रहे हैं और महज तीन घंटे सो रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं एक दिन में 140 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 45 निर्वाचन क्षेत्र से गुजरा और 20 मार्च तक 116 निर्वाचन क्षेत्रों तक जाऊंगा।

China Corona Deaths: चीन ने किया खुलासा, जारी किया कोरोना से मौत का आंकड़ा

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

IVF Baby : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहली बार IVF तकनीक से बच्चे का जन्म

23 10
IVF Baby
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:10 AM
bookmark

IVF Baby : नयी दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहली बार ‘इन विट्रो फर्टिलाइजेशन’ (IVF Baby) तकनीक से किसी बच्चे का जन्म हुआ है। छह साल से संतान सुख पाने की कोशिशों में जुटे एक दंपती को 13 जनवरी को सफदरजंग अस्पताल में एक बेटा पैदा हुआ। जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं। (first ivf baby)

IVF Baby : first ivf baby

केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल की आईवीएफ इकाई की प्रमुख डॉ. बिंदू बजाज ने कहा कि दंपती ने कई अन्य अस्पतालों में आईवीएफ तकनीक आजमाई, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने सफदरजंग अस्पताल का रुख किया और सहायक प्रजनन तकनीक (ART) के तहत इलाज शुरू कराया।

सफदरजंग अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग की प्रोफेसर डॉ. दिव्या पांडे ने कहा कि यह एक मुश्किल केस था। आखिरकार, मरीज गर्भधारण में सफल रही और आईवीएफ के तहत पहली ही कोशिश में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी एल शेरवाल ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में आईवीएफ सुविधा स्थापित करने की कवायद 2015 में शुरू हुई थी, जब स्त्री एवं प्रसूती रोग विभाग में उससे संबंधित केंद्र के लिए जगह निर्धारित की गई थी। बुनियादी ढांचा और रसद संबंधी पहलुओं को 2019 में पूरा कर लिया गया था। लेकिन, कोविड-19 महामारी के कारण यह केंद्र तब शुरू नहीं किया जा सका था।

डॉ. शेरवाल ने कहा कि अस्पताल में पहली बार आईवीएफ पद्धति से बच्चे के जन्म में कामयाबी मिली है।

अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में सोमवार से शनिवार तक रोजाना प्रजनन संबंधी समस्याओं को समर्पित ओपीडी का संचालन किया जा रहा है।

China Corona Deaths: चीन ने किया खुलासा, जारी किया कोरोना से मौत का आंकड़ा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida