Omicron को लेकर बड़ी चेतावनी, भारत में तेजी से फैलेगा Corona

PicsArt 12 13 05.30.08
Omicron को लेकर बड़ी चेतावनी, भारत में तेजी से फैलेगा - प्रतीकात्मक फोटो (PC-TV9)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 11:05 AM
bookmark
Omicron- कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर अब कई देशों में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। अब तक भारत (India), ब्रिटेन (Britain), ब्राजील (Brazil) और चीन (China) जैसे कई बड़े देशों में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। पूरे विश्व के लिए यह खतरे की घंटी है। खासतौर पर भारत जैसी घनी आबादी वाले देशों के लिए यह वेरिएंट एक बड़ा खतरा है। जिससे अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है।

एक्सपर्ट का दावा भारत में तेजी से फैलेगा ओमिक्रॉन-

जूलियट पुलियम (Juliet Pulliam) जो कि साउथ अफ्रीका के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एपिडेमायोलॉजिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस (SACEMA) की डायरेक्टर हैं, ने अपने एक इंटरव्यू में क्या दावा किया है कि भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में इस वैरीअंट के तेजी से फैलने के आसार है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को यह भी चेतावनी दी है कि देश को ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। अपने एक इंटरव्यू में जूलियट पुलियम (Julliet Pulliam) ने कहा है कि क्योंकि डेल्टा वैरीअंट (कोरोना की दूसरी लहर) के दौरान भारत में बहुत ही खराब स्थिति देखने को मिली थी, ऐसे में यह संभव है कि भारत मे ओमिक्रोन वैरीअंट का संक्रमण भी तेजी से फैलेगा।

पहले से संक्रमित व्यक्तियों को भी चपेट में ले रहा ओमिक्रॉन (Omocron)-

ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों के जितने मामले सामने आए हैं उनमें यह भी देखने को मिला है कि पहले से संक्रमित हो सकते व्यक्तियों को भी यह वैरीअंट अपनी चपेट में ले रहा है। यहां तक कि जिन व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो चुका है वह भी इस वायरस के संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं। इस वैरीअंट का ट्रांसमिशन रेट भी पिछले वैरीअंट के मुताबिक अधिक है। कोरोना की तीसरी लहर में दूसरी लहर से भी ज्यादा बदतर हालात ना देखने को मिले इसके लिए अभी से सजग रहने की आवश्यकता है।

बच्चों के बचाव की है आवश्यकता-

भारत में अभी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के आने के बाद बच्चों के बचाव की अत्यंत आवश्यकता है। पूलियम का कहना है कि बच्चों को इस वैरीअंट से बचाने के लिए वैक्सीनेशन एक उचित उपाय हो सकता है। साथ ही जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है उनको बूस्टर डोज देना काफी हद तक इस वैरीअंट से बचने में मददगार साबित होगा।

वैक्सीन का बूस्टर डोज Omicron से लड़ने में सहायक?

ब्रिटेन (Britain) से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन का बूस्टर डोज खासतौर से फाइलर वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने वाले व्यक्ति काफी हद तक नए वेरिएंट से बचने में सफल है। एक्सपर्ट के मुताबिक नए वेरिएंट कितने हद तक नुकसानदायक है, अभी यह बात सामने नहीं आ पाई है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग कोरोना से पहले से संक्रमित हो चुके हैं अथवा जिन्हें वैक्सीन लग चुकी उन पर इस वैरीअंट का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि जिनका इम्यूनिटी लेवल कमजोर है उनमें इसका अधिक असर देखने को मिल रहा है।

Read This Also-

Omicron या Delta कोरोना का कौन सा वेरिएंट ज्‍यादा खतरनाक है, जानें WHO की राय
अगली खबर पढ़ें

BJP:चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने से पहले भाजपा लेगी जनता के मन की थाह

Bjp 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Dec 2021 07:03 PM
bookmark

नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Election) की बाजी अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा (BJP)तरह-तरह की जुगत लगा रही है। पार्टी अब चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के पहले जनता के मन की थाह लेगी। इसके लिए 15 दिसम्बर से एक अभियान चलाए जाने की तैयारी है। जिसका नाम ‘सुझाव आपका,संकल्प हमारा’ दिया गया है। इसके माध्यम से पार्टी लोगों से सुझाव लेगी और उसे अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

 बता दें कि योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna)की अगुवाई में चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से बातकर सुझाव मांगेगी। लोगों से यह जानने की कोशिश करेगी कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं क्या हैं,जिनका समाधान अपेक्षित है। इसी जानकारी के आधार पर पूरा चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों के अनुभवी लोगों की भी मदद ली जाएगी। बताया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान पार्टी जहां-जहां अपने कार्यक्रम करेगी,वहां और इसके अलावा सभी भाजपा कार्यालयों में एक आंकाक्षा पेटी रखी जाएगी। जिसमें लोग अपने-अपने सुझाव लिखकर डाल सकेंगे। पार्टी स्वास्थ्य,निवेश,रोजगार,प्रशासन व अपनी अन्य उपलब्धियों की एक पुस्तिका प्रकाशित कर उसे जनता के बीच वितरित करेगी और उनसे इस पर उनकी राय लेगी। माना जा रहा है कि जनवरी के आखिर तक यूपी में भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र को जारी कर देगी।

अगली खबर पढ़ें

Virgo Horoscope 2022 : कन्या राशिफल 2022, जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है New Year 2022

Virgo Horoscope 2022
Virgo Horoscope 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Dec 2021 06:42 PM
bookmark

Virgo Horoscope 2022 : वर्ष 2021 अब समाप्ति की ओर है। करीब पंद्रह दिन बाद हम सभी नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। 2020 की भांति 2021 में भी कोरोना का प्रकोप रहा। बहुत से लोग वर्ष 2021 को भी अपने लिए अनलकी मानते हैं। अब 2022 को लेकर ही आशाएं व्यक्त की जा रही हैं। ऐसे में हमारे ज्योतिषाचार्यों (Astrologer) की टीम ने वर्ष 2022 को लेकर सभी राशि के जातकों का भविष्यफल तैयार किया है। आइए जानते हैं कि वर्ष 2022 में आपके लिए क्या खास रहने वाला है।

वार्षिक राशिफल कन्या राशि/ Virgo Horoscope 2022

जनवरी माह में मंगल का धनु राशि में गोचर चतुर्थ भाव को प्रभावित करेगा। जिससे आप धन और आर्थिक समृद्धि प्राप्त करते हुए, जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकेंगे। वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि में राजयोग का निर्माण होगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में भाग्य का साथ प्राप्त करने और सफलता अर्जित करने में सक्षम होंगे।

अप्रैल, जून और सितंबर का महीना सेहत के मामले में आपको प्रतिकूल फल देगा। इस दौरान छोटी से छोटी समस्या होने पर भी किसी अच्छे डॉक्टर से जांच कराने की सलाह दी जाती है। 26 फरवरी को मंगल धनु राशि से निकलकर शनि की मकर राशि में प्रस्थान करेंगे। ये अवधि सबसे अधिक कन्या राशि के छात्रों के लिए शुभ सिद्ध होगी, क्योंकि इस दौरान छात्र अपना उत्तम प्रदर्शन देते हुए कामयाबी पा सकेंगे।

कन्या राशि के जातकों को आर्थिक लाभ के साथ-साथ, आय के नए स्रोत व संपर्कों से लाभ मिलने की संभावना बनेगी। अप्रैल के अंत में शनि मकर से अपनी ही राशि कुंभ राशि में प्रस्थान करेंगे। इससे आपका रोग व संघर्षों का भाव सक्रिय होगा, परिणामस्वरूप पारिवारिक जीवन में समस्या आने की आशंका बनेगी।

बुध का तुला राशि में गोचर प्रेम संबंधों में सकारात्मकता लाएगा। इस साल लव लाइफ में मजबूती और रोमांस की वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। शादीशुदा जातकों को भी इस साल 2022 में अपने दांपत्य जीवन में मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे। जनवरी से अप्रैल के बीच का समय आपके लिए थोड़ा कष्टदायक सिद्ध करेगा। 11 सितंबर से दिसंबर के तक ग्रहों की शुभ स्थिति आपके दांपत्य जीवन में अनुकूलता के संकेत दे रही है।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी