Omicron- कोरोनावायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर अब कई देशों में धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। अब तक भारत (India), ब्रिटेन (Britain), ब्राजील (Brazil) और चीन (China) जैसे कई बड़े देशों में इस वेरिएंट से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। पूरे विश्व के लिए यह खतरे की घंटी है। खासतौर पर भारत जैसी घनी आबादी वाले देशों के लिए यह वेरिएंट एक बड़ा खतरा है। जिससे अत्यंत सतर्क रहने की आवश्यकता है।
एक्सपर्ट का दावा भारत में तेजी से फैलेगा ओमिक्रॉन-
जूलियट पुलियम (Juliet Pulliam) जो कि साउथ अफ्रीका के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एपिडेमायोलॉजिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस (SACEMA) की डायरेक्टर हैं, ने अपने एक इंटरव्यू में क्या दावा किया है कि भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में इस वैरीअंट के तेजी से फैलने के आसार है। इसके साथ ही उन्होंने भारत को यह भी चेतावनी दी है कि देश को ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
अपने एक इंटरव्यू में जूलियट पुलियम (Julliet Pulliam) ने कहा है कि क्योंकि डेल्टा वैरीअंट (कोरोना की दूसरी लहर) के दौरान भारत में बहुत ही खराब स्थिति देखने को मिली थी, ऐसे में यह संभव है कि भारत मे ओमिक्रोन वैरीअंट का संक्रमण भी तेजी से फैलेगा।
पहले से संक्रमित व्यक्तियों को भी चपेट में ले रहा ओमिक्रॉन (Omocron)-
ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित व्यक्तियों के जितने मामले सामने आए हैं उनमें यह भी देखने को मिला है कि पहले से संक्रमित हो सकते व्यक्तियों को भी यह वैरीअंट अपनी चपेट में ले रहा है। यहां तक कि जिन व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो चुका है वह भी इस वायरस के संक्रमण से बच नहीं पा रहे हैं। इस वैरीअंट का ट्रांसमिशन रेट भी पिछले वैरीअंट के मुताबिक अधिक है। कोरोना की तीसरी लहर में दूसरी लहर से भी ज्यादा बदतर हालात ना देखने को मिले इसके लिए अभी से सजग रहने की आवश्यकता है।
बच्चों के बचाव की है आवश्यकता-
भारत में अभी बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है ऐसे में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के आने के बाद बच्चों के बचाव की अत्यंत आवश्यकता है। पूलियम का कहना है कि बच्चों को इस वैरीअंट से बचाने के लिए वैक्सीनेशन एक उचित उपाय हो सकता है। साथ ही जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है उनको बूस्टर डोज देना काफी हद तक इस वैरीअंट से बचने में मददगार साबित होगा।
वैक्सीन का बूस्टर डोज Omicron से लड़ने में सहायक?
ब्रिटेन (Britain) से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन का बूस्टर डोज खासतौर से फाइलर वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने वाले व्यक्ति काफी हद तक नए वेरिएंट से बचने में सफल है।
एक्सपर्ट के मुताबिक नए वेरिएंट कितने हद तक नुकसानदायक है, अभी यह बात सामने नहीं आ पाई है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग कोरोना से पहले से संक्रमित हो चुके हैं अथवा जिन्हें वैक्सीन लग चुकी उन पर इस वैरीअंट का ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि जिनका इम्यूनिटी लेवल कमजोर है उनमें इसका अधिक असर देखने को मिल रहा है।
Read This Also-
Omicron या Delta कोरोना का कौन सा वेरिएंट ज्यादा खतरनाक है, जानें WHO की राय