वेटर था अब बन गया है शानदार IAS अफसर

Poppins 5
IAS K Jaiganesh Success Story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:00 AM
bookmark
IAS Officer : ठीक सुना आपने वह एक मामूली सा वेटर था। अ बवह एक शानदार IAS अफसर बनकर सरकार चला रहा है। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है, न ही यह किसी वेब सीरीज की कहानी है। यह तो वेटर से IAS अफसर बने एक युवक की जीती जागती मिसाल है। हम आपको बता रहे हैं भारत के लाड़ले बेटे के. जयगणेश नामक IAS अफसर की पूरी सच्ची कहानी। के. जयगणेश एक छोटे से ढाबे में वेटर था। वही वेटर के. जयगणेश अब भारत की सबसे प्रतिष्ठित सरकारी सेवा IAS का अधिकारी है।

कठिनाईयों से भरा था के. जयगणेश का जीवन

भारत के महत्वपूर्ण प्रदेश तमिलनाडु में वेल्लोर इलाके के विन्नमंगलम में रहने वाले के. जयगणेश का जीवन शुरुआत से ही कठिनाइयों से भरा था। अपने परिवार का गुजारा करने के लिए के. जयगणेश के पिता एक फैक्ट्री में बेहद कम सैलरी पर काम करते थे। घर के ऐसे आर्थिक हालत देखकर के. जयगणेश जल्द से जल्द अपनी पढ़ाई पूरी कर नौकरी करना चाहते थे।

IAS Officer

गांव के ही स्कूल से आठवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी करने करने के बाद उन्होंने एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन ले लिया। के. जयगणेश को भरोसा था कि पॉलिटेक्निक करने के बाद ग्रेजुएशन पूरी होने तक उन्हें नौकरी मिल जाएगी। 91 फीसदी ग्रेड के साथ पॉलिटेक्निक करने के बाद जयगणेश ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए तंथी पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन ले लिया। इस बीच उन्हें शहर के सत्यम सिनेमा हॉल में 2500 रुपए प्रति महीने सैलरी की नौकरी मिल गई। यही वो वक्त था, जब के. जयगणेश ने तय किया कि अपने परिवार को गरीबी के दलदल से बाहर निकालने के लिए वो यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनेंगे। उन्होंने सिनेमा हॉल की नौकरी छोड़ दी और परीक्षा की तैयारी में जुट गए।

के. जयगणेश बना वेटर

हालांकि, यूपीएससी की तैयारी के दौरान भी घर की आर्थिक जरूरतें उन्हें परेशान करने लगीं और मजबूरन के. जयगणेश को चेन्नई के एक रेस्टोरेंट में वेटर की नौकरी करनी पड़ी। इस नौकरी में भी उनकी सैलरी कम थी, लेकिन यहां एक फायदा था कि उन्हें अपनी पढ़ाई के लिए समय मिल जाता था। कुछ वक्त बाद के. जयगणेश ने वेटर की नौकरी छोड़ दी और पूरा समय यूपीएससी की तैयारी को दे दिया। उनका केवल एक ही मकसद था, यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना।

IAS Officer

के. जयगणेश यूपीएससी की तैयारी में जुटे थे, लेकिन किस्मत को अभी उनका और इम्तिहान लेना था। अपने पहले प्रयास में ही उन्हें असफलता मिली। इसके बाद लगातार 6 साल तक जयगणेश यूपीएससी की परीक्षा में असफल होते गए। हालांकि, नाकामयाबी का इतना लंबा दौर देखने के बावजूद जयगणेश ने हार नहीं मानी और पूरी मजबूती से तैयारी में जुटे रहे। इस बीच उन्होंने और उनके परिवार ने आर्थिक चुनौतियों का भी सामना किया। परिवार के गुजारे के लिए अपनी तैयारी के दौरान ही उन्हें फिर से छोटे-मोटे काम करने पड़े।

सरकारी नौकरी थी किन्तु सपना था आईएएस अफसर का

हालांकि, इस बीच उन्होंने इंटेलिजेंस ब्यूरो की परीक्षा दी और उनका सेलेक्शन हो गया। अब के. जयगणेश के सामने दो रास्ते थे। या तो वे इस नौकरी को स्वीकारते या फिर इसे छोडक़र यूपीएससी की तैयारी में जुटे रहते। के. जयगणेश ने दूसरा रास्ता चुना और 7वीं बार फिर से यूपीएससी की परीक्षा दी। और इस बार, वो हुआ जिसका उन्हें और उनके परिवार को लंबे वक्त से इंतजार था। के. जयगणेश ने 2008 में यूपीएससी परीक्षा की सारी चुनौतियों को पार करते हुए 156वीं रैंक हासिल की। के. जयगणेश बताते हैं कि वो अपने सपने को साकार करने के लिए, खुद पर भरोसा खोए बिना कड़ी मेहनत से जुटे रहे। उनका सपना है कि गरीबी को मिटाने और सभी लोगों तक शिक्षा का संदेश फैलाने के लिए वो हरसंभव प्रयास करें। आज वह पुराना वेटर के. जयगणेश एक शानदार आईएएस अफसर अधिकारी है।

आप भी बन सकते हैं IAS

यदि आप भी एक युवा हैं तो निश्चित रूप से आप भी IAS तथा PCS बन सकते हैं। आवश्यकता केवल इस बात की है कि भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा UPSC को पास करने के लिए आप भी भारत के लाड़ले बेटे के. जयगणेश की तरह मेहनत करते रहें। लगातार मेहनत करने पर आपको भी के. जयगणेश की तरह IAS अफसर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। IAS Officer

यूपी बोर्ड साबित हुआ फिसड्डी, 30 हजार छात्रों ने कर दी शिकायत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

200 से ज्यादा चुनावी सभाएं व 80 इंटरव्यू, पीएम मोदी ने की कड़ी मेहनत

Pm Modi
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 07:35 AM
bookmark
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपना चुनाव प्रचार खत्म कर दिया है। प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 200 से ज्यादा चुनावी सभाएं की यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

PM Modi

पीएम मोदी का चुनावी प्रचार हुआ खत्म

केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लगभग हर राज्य में चुनावी जनसभाएं कर जनता को संबोधित किया और केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई नीतियों और योजनाओं के बारे में बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश भर में 200 से ज्यादा चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया इसके अलावा उन्होंने मीडिया को 80 के करीब इंटरव्यू दिए इन इंटरव्यू में उन्होंने जहां केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकार की नीतियों पर अपने विचार रखे वही 10 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने आने वाले वर्षों के लिए अपने विजन को भी इन इंटरव्यू में जनता के सामने रखा।

कन्याकुमारी में लगाएंगे ध्यान

प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान को समाप्त कर दिया। प्रधानमंत्री गुरुवार 30 मई की शाम कन्याकुमारी जाएंगे। जहां वह रॉक मेमोरियल पर एक दिन और एक रात ध्यान लगाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान मंडपम में 30 मई में की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे। यह वही स्थान है जहां कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान साधना की थी पीएम नरेंद्र मोदी पहले भी ध्यान साधना करते रहे हैं। इससे पहले बाबा केदारनाथ में भी उन्होंने ध्यान लगाया था। इस बार वह कन्याकुमारी में ध्यान लगाएंगे। PM Modi

यूपी पुलिस में दिखी इंसानियत,बेहोश बंदर की ऐसे बचाई जान

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM मोदी पर जड़ा बड़ा आरोप, मुददा हुआ वायरल

PM Modi 1
Manmohan Singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:11 AM
bookmark
Manmohan Singh : जाने-माने अर्थशास्त्री तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक पत्र तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह पत्र पंजाब प्रदेश के मतदाताओं को लिखा है। अपने पत्र में मनमोहन सिंह ने PM मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पत्र वायरल होने के बाद यह मुददा प्रमुख राजनीतिक मुददा भी बनता हुआ नजर आ रहा है।

Manmohan Singh

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का लेटर बम

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वायरल हो रहे पत्र को लेटर बम भी कहा जा रहा है। इस पत्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन पर एक विशेष समुदाय या विपक्ष को टारगेट करने के लिए 'नफरती और असंसदीय' भाषण देकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कमजोर करने का आरोप लगाया। मनमोहन सिंह ने यह टिप्पणी अप्रैल में राजस्थान की एक रैली में पीएम मोदी के एक भाषण के संदर्भ में की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो देश की संपत्ति 'उन लोगों को बांट देगी जिनके ज्यादा बच्चे हैं'। PM मोदी ने दावा किया था कि 'मनमोहन सिंह ने अपनी एक टिप्पणी में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है'। पंजाब के लोगों को लिखे एक पत्र में मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर 'हेट स्पीच' का आरोप लगाया। पंजाब में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होंगे। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के पीएम मोदी के वादे पर निशाना साधते हुए, मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी नीतियों ने पिछले 10 साल में किसानों की कमाई को खत्म कर दिया है।

Manmohan Singh

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'किसानों की राष्ट्रीय औसत मासिक आय सिर्फ 27 रुपए प्रति दिन है, जबकि प्रति किसान औसत कर्ज 27,000 रुपए (एनएसएसओ) है। ईंधन और उर्वरक की उच्च लागत, कम से कम 35 कृषि-संबंधित उपकरणों पर जीएसटी और कृषि निर्यात और आयात में मनमाने ढंग से लिए गए फैसलों ने हमारे किसान परिवारों की बचत को खत्म कर दिया है और उन्हें समाज के हाशिये पर धकेल दिया है।' मनमोहन सिंह ने कहा, 'पिछले 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था में अकल्पनीय उथल-पुथल देखी गई। नोटबंदी की आपदा, जीएसटी और कोविड-19 के दौरान कुप्रबंधन के परिणामस्वरूप एक दयनीय स्थिति पैदा हो गई है, जहां 6-7 प्रतिशत से कम जीडीपी वृद्धि की उम्मीद अब सामान्य बात बन गई है।' उन्होंने 2020-21 के किसानों के विरोध प्रदर्शन पर भी केंद्र सरकार की आलोचना की। Manmohan Singh

गुंडा निकला हिन्दू रक्षा दल का अध्यक्ष, सरेआम गुंडागर्दी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।