30 दिन हिरासत, पदमुक्ति तय ! संसद में आज पेश होगा नया कानून

30 दिन हिरासत, पदमुक्ति तय ! संसद में आज पेश होगा नया कानून
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:24 PM
bookmark

केंद्र सरकार ने गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार नेताओं के लिए सख्ती बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा में आज सरकार तीन ऐसे महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर रही है, जिनके लागू होने पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री यदि लगातार 30 दिन तक हिरासत में रहेंगे, तो उन्हें अपने पद से हटाया जा सकेगा। वर्तमान में कानून में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है कि गिरफ्तारी या न्यायिक हिरासत की स्थिति में नेताओं को उनके पद से हटाया जा सके। इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने ये तीन विधेयक तैयार किए हैं।  Hindi India News

लोकसभा में पेश किए जाने वाले विधेयकों में केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक 2025, संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक 2025, और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन तीनों विधेयकों को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव भी रखेंगे।

केंद्र शासित प्रदेश (संशोधन) विधेयक

इस विधेयक का उद्देश्य है कि केंद्र शासित प्रदेश अधिनियम, 1963 में संशोधन कर मुख्यमंत्री या मंत्रियों को गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तारी और हिरासत की स्थिति में पदमुक्त करने का कानूनी प्रावधान किया जाए। वर्तमान में ऐसा कोई कानून मौजूद नहीं है।

संविधान का 130वां संशोधन

संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक के तहत संविधान के अनुच्छेद 75, 164 और 239AA में संशोधन कर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्य/दिल्ली के मुख्यमंत्री या मंत्रियों को गंभीर आपराधिक मामलों में हिरासत की स्थिति में पदमुक्त करने का प्रावधान किया जाएगा। नए नियमों के अनुसार यदि कोई मंत्री लगातार 30 दिनों तक हिरासत में रहता है और अपराध की सजा पांच साल या उससे अधिक की है, तो वह अपने पद से हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर इस महीने से भरेंगे फर्राटा, सफर होगा 2-2.5 घंटे में

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक

इस विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में धारा 54 में संशोधन कर नया खंड (4A) जोड़ा जाएगा। इसमें कहा गया है कि यदि कोई मंत्री लगातार 30 दिन हिरासत में रहता है, तो 31वें दिन उपराज्यपाल की कार्रवाई या स्वतः प्रक्रिया के तहत उसे पदमुक्त किया जाएगा। यही तंत्र केंद्र और राज्य सरकारों के लिए भी लागू होगा।

विधेयकों का उद्देश्य संवैधानिक नैतिकता की रक्षा करना और जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों में विश्वास बनाए रखना है। कहा गया है कि निर्वाचित नेता लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक हैं, और किसी भी ऐसे मंत्री को जो गंभीर अपराधों में गिरफ्तार है, पद पर बने रहने नहीं दिया जाना चाहिए। इस कदम से जनता का संवैधानिक विश्वास मजबूत रहेगा और शासन में पारदर्शिता तथा सुशासन सुनिश्चित होगा।  Hindi India News

अगली खबर पढ़ें

भारत की नई सुंदरी: मनीका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज!

भारत की नई सुंदरी: मनीका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज!
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Aug 2025 07:05 PM
bookmark
जयपुर, अगस्त 2025। भारत को उसकी नई सौंदर्य रानी मिल गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली और दिल्ली में पढ़ाई कर रहीं मनीका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। जयपुर में हुए भव्य ग्रैंड फिनाले में मनीका ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से सभी को प्रभावित किया।

राजनीति विज्ञान की छात्रा बनीं ब्यूटी क्वीन

मनीका इस समय राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कला और संस्कृति में भी अपनी पहचान बनाई है। क्लासिकल डांस और पेंटिंग में उनकी गहरी रुचि रही है और इसी कारण वह मंच पर सबसे अलग नजर आईं।

सामाजिक पहल से मिली अलग पहचान

मनीका सिर्फ सुंदरता तक सीमित नहीं हैं। वे ‘न्यूरोनोवा’ नामक एक डिजिटल पहल की संस्थापक हैं, जो ADHD जैसी न्यूरोडाइवर्जेंस को समझने और उसे एक अनोखी ताक़त के रूप में पहचानने के लिए जागरूकता फैलाती है। उनकी यह पहल दर्शाती है कि वह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की सोच रखती हैं।

राजस्थान से थाईलैंड तक का सफर

इससे पहले मनीका ने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीता था और अब वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। नवंबर 2025 में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में वे थाईलैंड के मंच पर भारत की खूबसूरती और संस्कृति का परचम लहराएँगी।

भारत को उनसे बड़ी उम्मीदें

मनीका विश्वकर्मा की जीत न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। भारत को उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से सबका दिल जीतेंगी और मिस यूनिवर्स का ताज घर लेकर आएँगी।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

14 अगस्त कहने वाले ट्रोल पर भड़के जावेद अख्तर, दिया ऐसा जवाब की लोग बोल उठे ‘Legend’, जाने पूरा मामला
अगली खबर पढ़ें

सट्टेबाजी ऐप्स पर रोक, कोटा-बूंदी एयरपोर्ट और ओडिशा को मिली बड़ी सौगात

सट्टेबाजी ऐप्स पर रोक, कोटा-बूंदी एयरपोर्ट और ओडिशा को मिली बड़ी सौगात
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Aug 2025 04:29 PM
bookmark

केंद्र सरकार ने मंगलवार को ऑनलाइन गेमिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर दोनों क्षेत्रों में अहम फैसले लिए। मंत्रिमंडल ने सट्टेबाजी और जुए से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्त नियम लागू करने वाले बिल को मंजूरी दी। इसके तहत ऐसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार, जुर्माने की व्यवस्था और सेलिब्रिटी प्रमोशन पर रोक शामिल है। सरकार का दावा है कि इससे युवाओं को गलत राह अपनाने से रोका जा सकेगा और समाज पर नकारात्मक प्रभाव कम होंगे। सूत्रों  के अनुसार, यह बिल जल्द ही लोकसभा में पेश किया जा सकता है और पास होने पर ऑनलाइन गेमिंग उद्योग में बड़ा बदलाव लाएगा।    Hindi India News

कोटा-बूंदी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की मंजूरी

राजस्थान के कोटा-बूंदी में आधुनिक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण भी मंत्रिमंडल ने मंजूर किया। 1507 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बने इस एयरपोर्ट का उद्देश्य क्षेत्र के औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र को बेहतर हवाई संपर्क प्रदान करना है। नया हवाई अड्डा प्रति वर्ष लगभग 20 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। परियोजना को दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे स्थानीय और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े:IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2025: 10वीं पास से ग्रैजुएट तक के लिए 405 पद, जानें डिटेल्स

ओडिशा में 6-लेन कैपिटल रीजन रिंग रोड

केंद्र ने ओडिशा में 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड कैपिटल रीजन रिंग रोड के निर्माण को भी हरी झंडी दी है। भुवनेश्वर बायपास परियोजना हाइब्रिड एन्युटी मोड में विकसित होगी और इसकी अनुमानित लागत 8307.74 करोड़ रुपये है। 110.875 किलोमीटर लंबी यह सड़क रामेश्वर से टांगी तक के भारी यातायात वाले मार्ग को आसान बनाने में मदद करेगी। परियोजना पूरी होने पर न केवल भुवनेश्वर, कटक और खोर्धा जैसे शहरों में जाम और प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि पूर्वी भारत के अन्य हिस्सों में भी व्यापारिक और यातायात संबंधी लाभ मिलेगा। भारी वाणिज्यिक वाहनों को शहरी इलाकों से डायवर्ट करने से इन क्षेत्रों में यातायात सुगम और सुरक्षित होगा।  Hindi India News