Political News : कोरोना महामारी से मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को दी जाए नौकरी : भाजपा सांसद

Loksabha 1
Jobs should be given to the dependents of government employees who died due to Corona epidemic: BJP MP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 10:38 PM
bookmark
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने केंद्र सरकार से मांग की कि कोरोना महामारी से मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने का प्रावधान किया जाना चाहिए।

Political News

Political News : राम मंदिर के हक में फैसला सुनाने वाले जजों को क्या मिला इनाम?

लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए झारखंड के धनबाद से भाजपा सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि दुर्घटना आदि में सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान होता है, लेकिन कोरोना महामारी की स्थिति में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा प्रावधान बनाना चाहिए कि कोरोना महामारी के दौरान जान गंवाने वाले सरकारी कर्मियों के आश्रितों को भी नौकरी देने का प्रावधान हो। शून्यकाल में भाजपा के रामचरण बोहरा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पर मीडिया को अपने हिसाब से खबरें छापने के लिए बाध्य करने का आरोप लगाया और सरकार से इस बाबत ध्यान देने की मांग की।

Political News

MUMBAI NEWS: 12 दिन बाद मुंबई में मिला गायब एनआरआई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सदस्य एसटी हसन ने बंदरों, कुत्तों समेत आवारा पशुओं और मवेशियों को आबादी वाले क्षेत्रों से जंगलों में भेजने की व्यवस्था करने की मांग की, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। भाजपा के निहाल चंद ने राजस्थानी भाषा को अलग भाषा का दर्जा देते हुए संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की। बीजद सांसद और फिल्म अभिनेता अनुभव मोहंती ने कोरोना महामारी के बाद प्रभावित हुए सिनेमा क्षेत्र के विभिन्न कलाकारों का मुद्दा सदन में उठाया। सरकार से ऐसे जूनियर कलाकारों, नृत्य कलाकारों, स्टंट कलाकारों आदि के लिए आपातकालीन कोष बनाने और उन्हें चिकित्सा बीमा, सस्ते आवास और पेंशन सुविधा देने की मांग की। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Parliament News : लोकसभा को नगर पालिका मत बनाइये : ओम बिरला

Om
14 लोकसभा सांसद निलंबित
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 10:26 PM
bookmark
नई दिल्ली। लोकसभा में पश्चिम बंगाल के कुछ सदस्यों में नोकझोंक के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनसे कहा कि सदन को नगर पालिका नहीं बनाएं।

Parliament News

Maharashtra: पुलिस ने महिलाओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका

सदन में प्रश्नकाल में पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सौमित्र खान ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का विषय उठाया और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव से पूरक प्रश्न पूछा कि क्या केंद्र इस मामले में ध्यान दे सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्हें महंगाई भत्ता नहीं मिल रहा है। खान ने मंत्री से पूछा कि क्या कोई प्रावधान है जिसके तहत केंद्र सरकार सीधे तौर पर इस मुद्दे पर ध्यान दे सकती है?

Parliament News

JAMMU-KASHMIR NEWS: भरोसे के लिए सुनना जरूरी, बुल्डोजर से कुचलना नहीं:प्रियंका

इस पर आपत्ति जताते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह राज्य का मुद्दा है और इसकी लोकसभा में कोई प्रासंगिकता नहीं है। जब सौमित्र खान ने बनर्जी की बात पर कोई टिप्पणी की तो दोनों पक्षों के सांसदों के बीच नोकझोंक देखने को मिली। इस पर हस्तक्षेप करते हुए बिरला ने कहा, ‘आपस में बात मत कीजिए। इसे नगर पालिका मत बनाइए। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

National News : भारत ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र का कायाकल्प किया : मोदी

Airo
India has rejuvenated the defense production sector: Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Feb 2023 09:46 PM
bookmark
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश किया और कहा कि देश अनुकूल आर्थिक नीतियों के सहारे विश्व स्तर पर सैन्य साजो—सामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन परिसर में ‘एरो इंडिया’ के 14वें संस्करण का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि भारत ने पिछले आठ-नौ वर्षों में अपने रक्षा उत्पादन क्षेत्र का 'कायाकल्प' किया है। 2024-25 तक सैन्य साजो—सामान के निर्यात को 1.5 अरब अमरीकी डालर (एक अरब= 100 करोड़ रुपये) से बढ़ाकर पांच अरब अमरीकी डालर करने की सोच रहा है। 21वीं सदी का नया भारत, अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कमी रखेगा। हम कमर कस चुके हैं। हम सुधारों के रास्ते पर हर क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। पीएम ने कहा कि देश, जो दशकों से सबसे बड़ा रक्षा आयातक था। वो अब दुनिया के 75 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है। बीते पांच वर्षों में देश का रक्षा निर्यात छह गुना बढ़ा है। उसने अपने निर्यात में 1.5 अरब डॉलर के आंकड़े को हमने पार कर लिया है।

National News

पांच दिवसीय प्रदर्शनी को एशिया में सबसे बड़ी प्रदर्शनी माना जाता है। इसमें 700 से अधिक भारतीय और विदेशी रक्षा कंपनियां और 100 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें कई देशों के रक्षा मंत्री भी शामिल हैं। मोदी ने कहा कि आप भी जानते हैं कि रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी प्रौद्योगिकी को, जिसके बाजार को और जिसके व्यापार को सबसे जटिल माना जाता है। इसके बावजूद, भारत ने बीते 8-9 साल के भीतर-भीतर अपने यहां रक्षा क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है। इसलिए, हम इसे अभी केवल एक शुरुआत मानते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 2024-25 तक हम निर्यात के इस आंकड़े को डेढ़ अरब डालर से बढ़ाकर 5 अरब डॉलर तक ले जाएंगे।

JAMMU-KASHMIR NEWS: भरोसे के लिए सुनना जरूरी, बुल्डोजर से कुचलना नहीं:प्रियंका

मोदी ने कहा कि रक्षा एवं एयरोस्पेस के क्षेत्र में किए गए प्रयास भारत के लिए एक ‘लांच पैड’ की तरह काम करेंगे। अब यहां से भारत, दुनिया के सबसे बड़े रक्षा उत्पादन वाले देशों में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएगा। इसमें हमारे निजी क्षेत्र और निवेशकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। आज मैं भारत के निजी क्षेत्र से आह्वान करूंगा कि भारत के रक्षा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश करें। भारत में रक्षा क्षेत्र में आपका हर निवेश, भारत के अलावा, दुनिया के अनेक देशों में एक प्रकार से आपका व्यापार-कारोबार के नए रास्ते बनाएगा। नयी संभावनाएं, नए अवसर सामने हैं। भारत के निजी क्षेत्र को इस समय को जाने नहीं देना चाहिए।

National News

मोदी ने कहा कि ‘एरो इंडिया’ की गगनभेदी गर्जना में भी भारत के सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन की गूंज है। आज भारत में जैसी निर्णायक सरकार है, जैसी स्थायी नीतियां हैं, नीतियों में जैसी साफ नीयत है, वो अभूतपूर्व है। हर निवेशक को भारत में बने इस अनुकूल माहौल का खूब लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां मांग भी हो, क्षमता भी हो और अनुभव भी हो, स्वाभाविक सिद्धांत कहता है कि वहां उद्योग दिनों-दिन और आगे बढ़ेगा। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने का सिलसिला आगे और भी तेज गति से बढ़ेगा।

Political News : राम मंदिर के हक में फैसला सुनाने वाले जजों को क्या मिला इनाम?

अधिकारियों ने बताया कि ‘एरो इंडिया’ में लगभग 250 कंपनी से कंपनी समझौते (बी2बी) होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में आयोजित एक एयर शो में भारतीय वायुसेना के कई विमानों ने अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन किया। ‘एरो इंडिया’ का विषय ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’ है और इसका उद्देश्य रक्षा और एरोस्पेस क्षेत्र में भारत की प्रगति और क्षमताओं को पेश करना है। अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य जोर सरकार की 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' दृष्टि के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करना और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करना है। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत में एरोस्पेस क्षेत्र के आगे विकास में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। सिंह मंगलवार को रक्षा मंत्रियों के एक सम्मेलन की मेजबानी करेंगे, जिसका विषय ‘रक्षा क्षेत्र में संवर्धित जुड़ाव के माध्यम से साझा समृद्धि' होगा। ‘एरो इंडिया’ के प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, साफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।