Commonwealth Games 2022: भारतीय बॉक्सर शिव थापा ने किया कमाल, पाकिस्तानी के सुलेमान को 5-0 से हराया मुकाबला

Images 63
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:11 AM
bookmark
Commonwealth Games 2022: भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार आरंभ हुआ देश के जाने माने अनुभवी मुक्केबाज (Commonwealth Games 2022) शिव थापा ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपने प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को करारी शिकस्त देकर 63 . 5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करके भारत का नाम रोशन कर दिया है। थापा ने एकतरफा मुकाबला को 5 . 0 से जीतकर वेल्टर वेट वर्ग के अंतिम आठ में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर नजर आ रहे थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाकर मैच जीत लिया। विश्व चैम्पियनशिप (Commonwealth Games 2022) के पूर्व कांस्य पदक विजेता की ओर से रिंग के भीतर जबरदस्त फूर्ति दिखाने में कामयाब हुए। एक समय बलोच शिव थापा को मुक्का जड़ने को लेकर आगे बढ़ गए थे लेकिन थापा चपलता से पीछे हट गए और पाकिस्तानी मुक्केबाज सीधा गिर गया था। इसके अलावा स्वीमर श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुए हैं। टेबल टेनिस वुमेन टीम इवेंट में बात करें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। अब तक लॉन बॉल, टेबल टेनिस, तैराकी, ट्रायथलॉन, महिला क्रिकेट और साइक्लिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया है । बैडमिंटन, नेट बॉल, स्क्वैश और हॉकी के मुकाबले होने बाकी है।  

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Online Games: पबजी के बाद अब बीजीएमआई की गाड़ी भी खेल जगत की पटरी से उतरी

Bgmi banned in india 16590749453x2 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:18 AM
bookmark
 सोनाली नौटियाल Online Games : यह खबर बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) के प्लेयर्स के लिए चौंकाने वाली हो सकती है। बीजीएमआई गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से गायब हो गया है। गरेना फ्री फायर की तरह ही क्राफ्टन का ये गेम दोनों ही ऐप स्टोर से गायब हो गया है। इस गेम के डेवलपर क्राफ्टन ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत में बीजीएमआई और स्पोर्ट्स इकोस्पोर्ट को विकसित करने के लिए 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का इंवेस्टमेंट करने की योजना बनाई थी। कंपनी ने हाल ही में यह भी घोषणा की थी कि बीजीएमआई ने 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स के आंकड़े को क्रॉस कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल ने इस गेम को सरकार के आदेश के बाद रिमूव कर दिया है। गुरुवार (28 जुलाई) को बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। इसके बाद कुछ ही समय में यह मामला ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा। इस वीडियो गेम पर आरोप लगे थे कि इससे हिंसक घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही डाटा प्राइवेसी और ऑनलाइन सिक्योरिटी के बारे में कई चिंताएं भी जाहिर की गई थीं। खेलों की दुनिया समय के अनुसार बदलती रही है। अब से कोई तीन से चार दशक पहले गिल्ली डंडा और आंख मिचौली जैसे गेम खेले जाते थे। लेकिन, समय के साथ खेलों और उसके तरीकों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। आज के खेल मौजूदा पीढ़ी की तरह टेक्नोलॉजी और इफेक्ट्स के लिबास में लिपटे हुए हैं। खेल जगत 3-डी इफेक्ट्स या कहें कि इससे भी कहीं ज्यादा इंटेलेक्चुअल हो गया है। पहले फिजिकल हेल्थ को ध्यान में रखकर खेल खेले जाते थे, वहीं आज के दौर में मेंटल हेल्थ को प्रायोरिटी दी जाती है। मोबाइल फोन से लेकर कंप्यूटर्स स्क्रीन तक, जहां भी नजर जाती है, वहां गेम्स की तमाम वेरायटी देखने को मिलती हैं। बात करें इंडिया में टॉप रैंकिंग गेम की तो शायद ही कोई ऐसा हो, जो बीजीएमआई के बारे में न जानता हो। अपने गेमिंग फीचर के कारण यह युवाओं के बीच एडिक्शन की तरह हो गया है। लगभग 50 लाख यूजर्स के साथ ये ऑनलाइन मल्टी प्लेयर गेम भारत के साथ साथ दुनियाभर में छा गया है, जिसे क्राफ्टन ने पब्लिश किया है। पिछले साल लॉकडॉउन में कई चाइनीज एप को भारत सरकार ने बैन कर दिया था, जिसमें से एक पबजी भी था। खेल प्रेमियों के लिए इससे ज्यादा चिंता का कोई और विषय नहीं हो सकता था। सरकार के एक्शन लेने के बाद ही इसे रिलॉन्च कर दिया गया, जिसे बीजीएमआई के नाम से पहचान मिली। इसमें बदले हुए फीचर्स यूजर्स को बहुत पसंद आए। ये एंड्रॉयड डिवाइसेज में दो जुलाई और आईओएस में 18 अगस्त 2021 को फैंस के बीच लौट आया था। लेकिन, प्ले स्टोर्स से इसके लापता होने के बाद युवाओं को अब किसी नए गेम का इंतजार है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत खेलेगा 9 मुकाबले, बैडमिंटन में पाकिस्तान से होगा मैच

Images 62
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 03:41 PM
bookmark
नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) वाली ओपनिंग सेरेमनी के बाद शुक्रवार को पहले दिन ही मुकाबला शुरू हो जाएगा। बर्मिंघम में शानदार स्पेशल के पहले दिन 16 गोल्ड दांव पर लगने जा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 7 गोल्ड तो स्विमिंग से संबंधित होने जा रहे हैं। ट्रैक साइक्लिंग में 6, ट्रायथलॉन में 2 और आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में 1 गोल्ड के लिए खिलाड़ियों को लेकर काफी होड़ मचना शुरू हो गई है। इनके साथ देखा जाए तो बैडमिंटन, बॉक्सिंग, महिला क्रिकेट, हॉकी, लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, नेटबॉल, स्क्वॉश जैसे खेलों के लीग मुकाबले भी होने जा रहे हैं। 11 दिन चलने जा रहे इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल (Commonwealth Games 2022) हो रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होने वाले हैं। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेने को तैयार है। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी मौजूद हैं। घाना के खिलाफ देखा जाए तो उतरेगी भारतीय विमेंस हॉकी टीम विमेंस हॉकी के पूल ए मुकाबले को लेकर भारतीय टीम का सामना घाना से होने जा रहा है। टोक्यो ओलिंपिक की बात करें तो चौथे स्थान पर होने वाले भारतीय टीम इस मैच में बड़े अंतर से जीत को लेकर दावेदार हो सकती है। भारत के ग्रुप को लेकर मेजबान इंग्लैंड, कनाडा और वेल्स की टीमें भी शामिल हो गई हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और केन्या की टीमें शामिल को शामिल किया गया है । दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

बैडमिंटन में भारत का पाकिस्तान से होगा मुकाबला

बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। दोनों टीमों के बीच कुल पांच मैच खेले जाएंगे। इन पांच मैचों में मेंस सिंगल्स, विमेंस सिंगल्स, मेंस डबल्स, विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स का एक-एक मैच शामिल है। बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में 16 टीमों को चार-चार ग्रुप में बांटा गया है। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ग्रुप ए में है। भारतीय टीम के इस ग्रुप में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें