Friday, 22 November 2024

Neeraj Chopra: भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले भारत के शानदार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेकर अहम खबर सामने आई…

Neeraj Chopra: भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं होंगे शामिल

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले भारत के शानदार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेकर अहम खबर सामने आई है। चोटिल होने की वजह से भारत के स्टार खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले चोपड़ा इसमें हिस्सा नहीं लेने जा रहे हैं। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजीव मेहता ने जानकारी दिया है कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चोटिल होने के बाद शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान फाइनल में चोटिल हो चुके हैं जिसके बाद वे फिलहाल नीरज चोपड़ा फिट नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने हमें सूचित भी कर दिया था। हालांकि, विश्व एथलेटिक्स (Neeraj Chopra) चैंपियनशिप के फाइनल में देखा जाए तो सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने बताया था कि वह कॉमनवेल्थ गेम में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक थे और वहां अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा भले ही स्वर्ण पदक नहीं जीते हो लेकिन रजत पदक जीतने के बाद उन्होंने दुबारा इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है और वह विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने जा रहे दूसरे भारतीय और पहले भारतीय पुरूष एथलीट हो चुके हैं। पदक वाले प्रबल दावेदार के रूप में खेलने वाले भालाफेंक स्टार चोपड़ा ने 88.13

मीटर के थ्रो के अलावा रजत पदक भी प्राप्त किया था। वह चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से थोड़ा पीछे हो गए ,जिन्होंने 90.54 मीटर के अलावा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया था। भारत को विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य पदक हासिल किया था।

Related Post